खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी for husband,यानि जीवन का सफर बस समझो,सुहाना बनाने की तैय्यारी है |जीवन में पति पत्नी का आपसी तालमेल रिश्तों में एक जीवंतता लाता है और एक दूसरे के लिए आदर व् प्यार का भाव जगाता है|

सुप्रभात शायरी जीवनसाथी के लिए,पत्नी के दिल के वो अनमोल अहसास होते हैं जो शब्दों में ढल एक कविता के रूप में जानी जाती है|शब्दों की माला में पिरोये मोती हर किसी के मन को भाते ही है|

पढ़ना न भूले

|गुड नाईट दिली जज्बाती शायरी for husband|

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी for husband की प्यारी कविताएँ, जब पत्नी सुनाए,पति धीमे से मुस्काए

जीवनसाथी के लिए सुबह की शायरी में बस कहे पत्नी वो बात,जिसमें होती है प्यार भरी फरियाद|आइए जीवनसाथी के लिए लिखी इस मीठी नोंक-झोंक का आनंद लेते हैं|आशा है आपको पढनें में आनंद आएगा|

सुप्रभात कविताएँ जीवन साथी के लिए| 71 गुद्गुदाती रचनाएँ

1)प्रभु के बाद आती है,बस प्रिय आपकी ही याद

गुड मॉर्निंग शायरी से सुनाते है,अपने दिली जज़्बात।

 

2)खुशबू-ए -रूह से रहते हो, दिल के आसपास

गुड मॉर्निंग शायरी से हो पिया,दिन की शुरुआत|

 

3)हर दिन बने सुहाना और ताजगी भरा

सुबह ही कविता सुना,यानी उम्मीदों से भरा।

 

4)जीवन साथी है आप हमारे ,करते है बहुत प्यार

भोर की लालिमा दे रही है, सुंदर पैग़ाम बार-बार।

 

5)दोनों के बीच का यह बंधन,है सच में कितना प्यारा

शायरी हमारी,कड़क चाय का अन्दाज़  तुम्हारा न्यारा।

 

6)सीधे-सीधे शिकायत तो पति जी,आप नहीं सुन पाएँगे

गुड मॉर्निंग शायरी के बहाने, पर हम सब बात तो बताएँगे।

 

7)हर जन्म में मिले आप ही,दुआ करेंगे हम

हर सुबह शायरी सुना कर,तरोताज़ा भी रखेंगे हम।

 

8)हर दिन आता है लिये,नई उम्मीदें अपने साथ-साथ

गुड मॉर्निंग डियर के साथ,आपको कहते है नमस्ते जनाब।

 

9)जब से आई हूँ दुल्हन बन आपकी,इस घर बार में

शेरो-शायरी का दौर चल रहा है,आपकी शान में।

 

10)हो आप पिया,मेरे जीवन के सबसे मज़बूत आधार

शायरी गुड मॉर्निंग वाली लिखी ख़ास,लिए प्यार।

 

11)खुद से ज्यादा चाहते है, सनम आपको

सुबह ही शायरी सुनाते है इसीलिए आपको|

 

12)घर की हो तुम्ही लक्ष्मी और ममता से भरी अन्नपूर्णा

छोटी सी शायरी से दिखाता हूँ अहसास,यह मत भूलना|

 

13)चांदनी की रौशनी सा है, रुखसार पर तुम्हारे नूर

सुप्रभात कहता हूँ तो खिलता और भी जैसे कोहिनूर|

 

14)दिल की हर धड़कन में,तुम्ही तो बस रहती हो

गुड मॉर्निंग शायरी से,सांसों को और तेज कर देती हो|

 

15)दिल के दरवाज़े पर, एक दस्तक सी हो जाती है

सुबह होते ही शायरी भी, खुदबखुद ही यूँ बन जाती है|

 

Good मॉर्निंग माय husband,I Miss You

 

16)तुम से मिलकर ख्वाहिश है,अब तो यही बस एक मेरी

शायरी सुबह-सुबह सुना कर ही, दिन की शुरुआत हो मेरी|

 

17)सुबह की अलसाईं सी नींद और चाय का स्वाद

संग हो शायरी,कहते हो खुश होकर,क्या बात,क्या बात|

 

18)गुड मॉर्निंग कविता सुनाने में, छिपा एक स्वार्थ है

अपनी तारीफ करवाने का तुमसे,यह मेरा अंदाज़ है|

 

19)दो दिन के लिए क्या बाहर गई,बीमार हो गए

लगता है गुड मॉर्निंग शायरी की, आदत में  पड़ गए|

 

20)दिल की बातें मेरी, शायरी से समझनी होगी

पत्नी हूँ तो क्या हर बात, कह कर कहनी होगी|

 

21)माना आप सनम, लाखों में एक है

शायरी हमारी क्या, कहीं किसी से कम है|

 

22)हर सुबह हो आपका दीदार,क्या गलत कुछ चाहते हैं

आप भी तो बिना सुने हमारी शायरी कहाँ उठ पाते हैं|

 

23)देख आपका खिलता चेहरा,घुल जाती सारी चिंताएं

कोशिश है यह हमारी,गुड मॉर्निंग शायरी से दे तुम्हे सदाएं|

 

24)मुड़ के है देखते जब, थामा था हाथ तुम्हारा

वायदा था,शायरी से रूबरू देंगे साथ तुम्हारा|

 

25)था एक अल्हड़पनमुझ में,वक्त का पाबंद तुमने बनाया

हर सुबह शायरी के साथ,गरम चाय के साथ ही उठाया|

 

26)बेपनाह मोह्हबत का अहसास,ऐसा कराया

सुबह शायरी सुनाने की आदत से, हमें खूब मिलाया|

 

27)कोयल की कूक हमसे पहले न,कहीं आपको जगा दे

गुड मॉर्निंग शायरी को सुना क्यूँ न, हम ही वाह-वाही लें|

 

28)बादे-सबा छू के आप को,इस तरह जो गुजरी

शायरी भी अंदर से, प्यार के गीत सुनाने को मचली|

 

(बादे-सबा=सुबह की हवा)

 

29)भोर की किरणें और फिजाओं में, महकती हवाएं

सुप्रभात कहने को हमारी शायरी,सनम तुमको बताएं|

 

30)अधरों पर आपकी प्रिय,मुस्कान यूहीं सजी  रहे

शायरी तो एक बहाना है,तारीफ हमारी आप ऐसे ही करें|

 

Romantic गुड मॉर्निंग शायरी for husband

 

31)मन की बगिया में पिया आपकी, सुगंध बनी रहे अशेष

गुड मॉर्निंग शायरी खास लिखी है, आपके लिए बहुत विशेष|

 

32)आप के संग मिला वजूद को, मेरे एक नया आयाम

सुबह प्यार भरी शायरी से करते है, हम पी आपको सलाम|

 

33)सच-सच कहूँ आज,पिया अंदाज़ आपके लुभाते है

इसीलिए तो सुप्रभात शायरी भी,हम रोज सुनाते है|

 

34)आसमां में चाँद भी है जलता, देख हमारा आपसी प्यार

सुबह वाली शायरी सुनाती हूँ,अपने पिया को मैं भी बार-बार|

 

35)हसीं चाहत भरे शब्दों से, रूबरू जब से कराया

गुड मॉर्निंग शायरी की लत में हमें,क्या खूब पड़वाया|

 

36)रिश्ता हमारा पति पत्नी का,सात जन्म तक रहेगा यह प्यार

गुड मॉर्निंग शायरी से सोचते हैं,सिलसिला चलेगा यूहीं हर बार।

 

37)हर सुबह हमारी शायरी,ऐ-सनम आपको ख़ुशी दें  इतनी

कहीं भी हो बस याद करे हमें और हमारी शायरी को उतनी।

 

38)शायरी में ज़िक्र बस करते रहेंगे,हम तो सुबहो-शाम

जन्मों का साथ बनाया ख़ुदा ने,छोड़ेंगे न यूहीं आसानी से हम।

 

39)आपकी हंसी तो हमारे दिल में,बसती है बिलकुल ऐसे

शायरी सुनाते है अलसुबह जब,दाद मिलती आपसे जैसे।

 

40)ज़िंदगी का सफ़र पिया के संग ही,अच्छा लगता है

हमारी शायरी का अन्दाज़ भी,उन्हें ऐसा ही लगता है।

 

41)विनम्रता तुम्हारी, मन की विशालता दिखाती है

शायरी सुबह वाली हमारे प्यार को, ऐसे जताती है।

 

42)कर्मठता की देते है प्रिय,आपकी सब मिसाल

शायरी सुनाते है दिल से,करना चाहते है कुछ कमाल।

 

43)शॉपिंग करने से नहीं रोकते हो,अच्छा लगता है

शायरी सुबह सुना,थोड़ा प्यार दिखाना भी बनता है।

 

44)हर ओर आपके उत्तम कार्यों  की,

खूब चर्चा है होती

मॉर्निंग शायरी से,

गर्व की अनुभूति हमें भी है खूब होती।

 

45)खुश रहना है ख़ुदा की नेमत,नहीं कभी होना उदास से

आप के इस विचार को पिया,जताते अपनी शायरी से।

 

46)घर की ख़ुशियों का रखते हो,

बिन कहे कितना ख़्याल

चुना हमने शायरी सुबह सुनाने का,

कहिए कैसा लगा ये ख़्याल।

 

47)हमारी याद आपके हर पल में,

रहे बस साथ-साथ

लिखते है दिल से ही शायरी,

ख़यालों में क्यूँकि हैं आप।

 

 

48)दिन हो जाता है रोशन,

जब तुम मुस्कुराते हो

शायरी पर जब दाद पर दाद,

दिए जाते हो।

 

49)सुबह-सुबह की पहली किरण

और आपका प्रिय साथ

उस पर दिल से लिखी है मॉर्निंग शायरी,

जज़्बात लिए साथ।

 

50))चिड़ियों की चीं-चीं,मुझ से पहले आ,

ना आपको जगा जाए

दिल भरी शायरी,देखो न हम आपके लिए है,

अभी लिख लाए।

 

रोमांटिक गुड मॉर्निंग कोट्स for husband

 

51)मानती हूँ ख़ुद को बहुत ही ख़ुशनसीब,

हर सुबह हूँ पति देव के संग

मौक़ा हम भी नहीं चूकते,

सुनाते प्यारी शायरी,चाय की चुस्कियों के संग।

 

52)दिन भर की भागा-दौड़ी में,

हो जाएँगे आप तो फिर व्यस्त

इसीलिए सुनाते अपनी शायरी,

भोर की किरणों के साथ हो मस्त।

 

53)मिचमिचाती आँखों से उठते ही,

उठाते है प्रियवर पहले आपको

फिर अपनी गुड मॉर्निंग शायरी से,

लुभाते है आपके अहसास को।

 

54)रखते हो सब का कितना ध्यान,

लेते हो सारी ज़िम्मेदारियाँ

कोशिश है,गुड मॉर्निंग से बताने,

हर दिन रखेंगे,त्यौहार सी तैयारियाँ।

 

55)इससे पहले सूरज की तपिश,

बिस्तर तक पहुँच जाए

चलिए उठिए जल्दी से

ताकि गुड मॉर्निंग शायरी हम सुना पाए।

 

56)गुड मॉर्निंग शायरी को

पत्नी सुनाए और पति सुनते जाए

ऐसी बढ़िया क़िस्मत तो कोई,

रब जी के स्पेशल आशीर्वाद से ही पाए।

 

57)चाँद सितारों ने कह अलविदा,

सूरज को है भेजा ज़मी पर

भावपूर्ण सुंदर शायरी से,

अपने चाँद को उठाने का है इरादा हमीं का।

 

58)हर रिश्ते को रखना पड़ता है

हरा-भरा,सुंदर करके प्रयास

अलसुबह वाली शायरी के द्वारा,

किया है पिया को रिझाने की बात।

 

59)दो लफ़्ज़ों में जब दिल कहना चाहे,

कोई आप से दिलबर बात

गुड मॉर्निंग शायरी से बढ़ कर,

क्या होंगे सुंदर हृदय के जज़्बात।

 

60)तुम्हारे हृदय पर पिया करती रहूँ,

यूहीं मुक्त रूप से सफर

नए शब्दों को पिरो प्यार की माला में,

रचूं,शायरी बहुत सुंदर|

 

61)सुबह की शायरी सुना,

होता महसूस एक ऐसा जूनून

सनम जी सच बता रहे है,

दिन भर दिल में रहता एक सुकून|

 

62)ज़िंदगी के सफ़र में आपसे मिलना,

ख़ुदा ने तय किया हुआ था

पर उसमें शायरी द्वारा,

आपसी रिश्तों को मज़बूत करना भी लिखा था।

 

63)जिस दिन मॉर्निंग शायरी

और मसाले वाली चाय का होता है साथ

सच बताऊँ,सारा दिन बीतता,

लिए हज़ारों ख़्वाब संग-साथ।

 

64 )दिन भर मेरा चटर-पटर करना और

तुम्हारा कुछ भी न कहना,बहुत लुभाता है

गुड मॉर्निंग शायरी से आपको धन्यवाद देना का तरीक़ा

सोचते हैं तुम को भी लुभाता  है।

 

65) इस मतलबी दुनिया में, आप ही है मेरे खेवनहार

घर की जिम्मेदारियों संग करते हो, सबसे कितना प्यार

गुड मॉर्निंग शायरी तो सुबह सुनाना, बस एक बहाना है

मीठे ख्यालों से अपने दिल की बात, फकत प्यार जताना है|

 

66)तुम्हारी मुस्कान ख्वाब नए जगाती है

अधरों पर मीठे गीत स्वयं गुनगुनाती है

जानते है आप भी हमारे प्यार की गहराई

शायरी में देते है नयी मधुर दिखे शहनाई|

 

67)सौभाग्य का सुंदर पिटारा सा, प्यार तुम्हारा

सुसंस्कृत शब्दों से सजा, हम ने शब्दों से सवांरा

अदब-कायदे तौर-तरीके के,अल्फाज़ की मर्यादा

सुबह शायरी की रस्म निभाने की, खूबसूरत परंपरा|

 

68)पिया तुम्हारा स्मित हास्य, लगता है प्यारा

आँखों में दिखता हसीं निशब्द सा, मौन नज़ारा

दिल की ख्वाहिश है होती, हर पल यही हर बार

देखे तुम्हें और गुड मॉर्निंग शायरी, लिखे बार-बार|

 

69)स्नेह बंधन तुम्हारा, बेहद दिखाता है अपनापन

सितारों के बीच  मेरा, मह-ए -कामिल है शामिल

कहकशा में चर्चे होते है हमारे, अनोखे प्यार के

संग शायरी सुबह वाली और दाद देने के अंदाज़ के|

 

70)अहा! सुबह की बेला का, सौन्दर्य अद्भुत

कुसुमित होता हृदय मेरा,बहकता हो मोहित

सुप्रभात शायरी को लयबद्ध, सुनाना है मेरा शगल

एक ही कविता को हर बार, सुनने जाते आप भी मचल|

 

71)जीवन है तो सुख-दुःख,आयेंगे जायेंगे

हाथ थामे यूहीं, दोनों बाधाओं को हराएंगे

बात बहुत प्यार से, समझने में हो कितने माहिर

गुड मॉर्निंग शायरी सुना,जताएंगे प्यार कर अपना जाहिर|

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी for husband हर उस पत्नी के लिए लिखी है जो अपना प्रेम इन कविताओं के माध्यम से दर्शाना चाहती है|पति पत्नी का आपसी प्यार ही परिवार को एकसूत्र में बांधे रखता है|प्रिय पति के लिए प्यार भरी सुप्रभात कविताएँ जरुर पढ़िए|

COMMENT BOX आपकी राय जानने को उत्सुक है|