छोटी बहन के birthday पर शायरी लिखते हुए एक शैतान सी नटखट गुड़िया जैसी सिस्टर की छवि उभरती है जो अपनी भोली मुस्कान और बातों से दिल मोह लेती है।घर भर की  लाडली राजकुमारी बहन के कुछ दिलकश रचनाएँ|

इन्हें भी पढ़िए

|लाडली बहन पर प्यार दर्शाती शायरी|

छोटी बहन के birthday पर शायरी नादान गुड़िया है जो हमारी

Younger sister की सालगिरह पर शायरी|53 मासूम कविताएँ सारी

1)जन्मदिन पर आज छोटी,झांके आसमाँ से

तारें बन गवाह संग,दे रहें तुम्हें प्यारा आशीर्वाद।

❤️🌹❤️

2)ऑफ़ताब सी चमक और महताब की शीतलता

जन्मदिन की बधाई छोटी,जीवन रहे सदा महकता।

 

3)खुश रहना हर वक्त हर हाल,है छोटी की पहचान

जन्मदिन पर विनती प्रभु से,छुएँ ख़ुशियाँ आसमान।

4)छोटी हो पर रखती हो,शांत समुद्र सी गहराई

जन्मदिन पर दिल से,सब देते हैं तुम्हें बधाई।

 

5)ख़ुदा की होती है,जिस घर पर ख़ास इनायत

वही छोटी बहन को भेज,होती पूरी इबादत।

 

6)छोटी बहन का जन्मदिन और मस्ती की है धूम

फ़रमाईशें इतनी ज़्यादा,सर गया अपना तो घूम।

 

7)सबके दिलों पर राज,ऐसे ही छोटी तुम करती रहना

जन्मदिन पर खूब सारी,आशीषें सबकी लेना।

 

8)माना हो बहुत नटखट तुम छोटी बहना

जन्मदिन पर बधाई,दिल से ही लेना।

 

9)दिल की बातें जान लेती,चुपचाप न जाने कैसे

छोटी बहन के बर्थडे पर दुआएँ निकलें बस ऐसे।

 

10)छोटी है बहन पर मेरी है,सबसे अच्छी हमराज

जन्मदिन पर देखो लाए है,लैपटॉप बढ़िया आज।

 

11)सुंदर सी चुलबुली सी है,हमारी छोटी प्यारी बहना

जन्मदिन पर मीठा खाने को,देखो मना मत करना।

 

12)घर में हो सबसे छोटी,पर ध्यान बड़ों सरीखा तुम्हारा

जन्मदिन मनाएगा सारा परिवार,जश्न होगा न्यारा।

 

13)छोटी बहन यानी ख़ुशियों का असली लिए ख़ज़ाना

जन्मदिन पर करते दुआ,बस इसे ही बढ़ाते जाना।

 

14)सजती रहे महफ़िलें,ख़ुशियाँ तुम्हारी छोटी रहे दीवानी

जन्मदिन पर मिलें आशीर्वाद,ज़िंदगी रहे सुहानी।

 

15)घर भर की रौनक़ तुम से ही,छोटी बहना प्यारी

जन्मदिन पर देखो तो,सारी फ़्रेंड्स बुलायी तुम्हारी।

 

Happy birthday dear छोटी

 

16)सुंदर परी सी भोली अदाएं और बातें उफ़्फ़! बाबा

छोटी बहन जन्मदिन पर देते दुआ,खुश रहो सदा।

 

17)तितली के पीछे,हमारी नन्ही सी बहन दौड़ लगाएँ

जन्मदिन पर केक  खिलाने,बगिया में देखने जाएँ।🍁🌺

 

18)अपनी बात मनवाने की कला,रहे यूहीं बनी सदा

जन्मदिन पर तुमको,दिल से देते हम तुम्हें दुआ।

 

19)सुंदर और बड़ी आँखें,घुमाए गोल-गोल बार-बार

जन्मदिन पर उम्र जितनी,उतने ही माँगे छोटी बहन उपहार।

 

20)हर परेशानी में छोटी रखे,दादी माँ जैसा ही ध्यान

जन्मदिन पर तारीफ़ तो है बनती,लिए हो प्यारी पहचान।

 

21)कदम दर कदम सफलता,तुम्हारे ही संग-संग रहे

जन्मदिन एक दिन ही क्यूँ,ऐसा अहसास हर वक्त रहे।

 

22)पढ़ने लिखने और सबसे रखती हो,सुंदर व्यवहार

जन्मदिन पर आज तुम्हारे दुआएँ निकलती है बार-बार।

 

23)हमारे जीवन में कितना उजाला,लेकर छोटी हो आई

जन्मदिन पर स्मार्ट वॉच का गिफ्ट,तो बनता है भई।

 

24)जब भी होता दिल उदास,छोटी बहन याद तुम आती हो

जन्मदिन मुबारक,तारों बीच चंदा सी मुसकाती हो।

 

25)करते है कामना,ख्वाहिशें हो सारी पूरी होती जाएँ

जन्मदिन पर ईश्वर अपने आशीर्वाद की मुहर लगाएँ।

 

26)पढ़ने लिखने और सबसे रखती हो,सुंदर व्यवहार

जन्मदिन पर आज तुम्हारे दुआएँ निकलती है बार-बार।

 

27)ईश्वर की होती जब नेमत,छोटी बहन घर में है आती

जन्मदिन पर पार्टी रखी बाहर,बात तुम्हें यह है  भाती।

 

28)गोशा-गोशा-देता तुम्हें छोटी,प्यारी शुभकामनाएँ

उम्र हो लंबी शुगरफ्री,मिठाइयों की छूट मिलती जाएँ।

 

29)चुलबुली अपनी बातों का ख़ज़ाना,सँभाले रखना

जन्मदिन पर बधाई छोटी बहन,क़ीमती है खो न देना।

 

30)घर भर की लाडली हमारी,तुम हो प्यारी छोटी बहन

जन्मदिन पर लाए है कंगन, दिखाओ तो जरा पहन।

 

छोटी बहन के बर्थडे पर wishes

 

31)एक दुआ क़बूल मेरे ख़ुदा,आप बस यह कर देना

छोटी बहन के जन्मदिन पर,उसे बहुत इनायतें दे देना।

 

32)लबों पर तुम्हारे छोटी,बस ऐसे ही खिली रहे मुस्कान

जन्मदिन पर ख़ुदा से करते दुआ,मिलें मान-सम्मान।

 

33)जन्मदिन छोटी मनेगा तुम्हारा,इतना शानदार

फ़्रेंड्स तुम्हारी आयेंगी,ले सुंदर-सुंदर उपहार।

🎁🎁

 

34)सालगिरह पर तुम्हारी छोटी,

बने जीवन में सुंदर इमकान

उत्तम कार्यों से बनाना,

दुनिया में अपनी श्रेष्ठ पहचान।

 

35)यूँ तो बहुत ही लड़ती है

पर प्यार भी बहुत करती है

जन्मदिन पर गुड़िया ही चाहिए,

ज़िद उसकी पूरी हम करते हैं।

 

36)सुनो!छोटी,तुम ही हो घर भर में,

सबसे उत्तम उपहार

जन्मदिन पर प्यार भरी दुआओं को,

करना दिल से स्वीकार।

 

37)प्रसन्नता की पर्याय हो छोटी,

हो पूर्ण तुम्हारी मनोकामनाएँ

सफलता  चूमें हर क़दम,

देते ऐसी दिली शुभकामनाएँ।

 

38)जन्मदिन पर छोटी तुम्हें,

दिल से देते है ढेर सारा प्यार

हंसती मुस्कुराती रहो सदा,

पल-पल मिलें ख़ुशियाँ हज़ार।

 

39)एक प्यारी सी मुस्कान के पीछे,

छिपी हो जहाँ शैतानी

जन्मदिन है आज उसी गुड़िया का,

करती रहे ऐसे ही मनमानी।

 

40)छोटी बहन देते है आशीर्वाद तुम्हें,

रहो तुम खुश सदा

जन्मदिन सा ही मने हर रोज़,

केक चाकलेट खाती  रहो सदा।

 

41)मजाल किसी के चेहरे पर छोटी बहन,

शिकन सह पाए

जन्मदिन पर करते दुआ हम भी,

सदा प्रभु का आशीर्वाद पाएँ।

 

42)बज़्मे-इश्रत सी ज़िंदगी में

,तुम्हारी महक,हर ओर महकाएँ

जन्मदिन पर मुबारकबाद छोटी,

ख़ुशियाँ द्वार पर रुक जाएँ।

(बज़्मे-इश्रत=ख़ुशियों की महफ़िल)

♥️🌹♥️

 

43)तुम्हारे चेहरे पर तारों सी,

झिलमिलाहट रहे हमेशा दिखती

जन्मदिन पर दुआ,

दिन दुगनी रात चौगुनी सफलता रहे मिलती।

 

44)प्रेरणा बनी रहना,

बना अपना अदब-क़ायदा और नफ़ासत

जन्मदिन पर कामना यही छोटी,

बहादुरी संग रहे नज़ाकत।

 

45) जीवन में तरक़्क़ी की सीढ़ियाँ,

बस चढ़ती ही चली जाना

जन्मदिन पर हमारी दिली शुभकामनाओं को,

दिल से अपनाना।

 

प्यारी छोटी बहन पर सुंदर कविताएँ

 

46)हैं दूर तुम से छोटी बहना,

भेज रहे हैं पैग़ाम आज

स्पेशल केक संग मनाना,

प्यार से अपना जन्मदिन आज।

🎂🍫

 

47)आज का दिवस तो बहुत ही ख़ास है

छोटी बहना का जन्मदिन जो आज है

रौनक़ घर की सारे वो रखती है बनाएँ

बस रहमत ख़ुदा आप भी रखिए बनाएँ।

 

49)ईश्वर हमारी छोटी बहन की,

ख्वाहिशें करना पूरी

जन्मदिन है स्पेशल डे आज,

है ज़रा जगह में दूरी।

 

50)हे -ईश्वर !मेरी छोटी बहन पर,

अपना आशीर्वाद बनाये रखना

दिल की सुंदरता हमेशा ही,

उसकी बस यूहीं सजाए रखना।

 

51)सारे घर की है वो आँखों का तारा

छोटी बहन है,नाम उसका नयनतारा

जन्मदिन पर लाएँ है तोहफ़े खूब सारे

उस की मुस्कान पर फ़िदा सब वारे-वारे।

❣️🎂❣️

 

52)घर भर की लाडली होती छोटी बहना

चुलबुली सी हरकतें शैतानियाँ खूब करना

जन्मदिन पर उसे चाहिए उसे ढेर सारे उपहार

केक चाकलेट और तोहफों की आई है बहार|

 

53)माँ को तो चिंता हर वक्त ही,बस सताती है

छोटी बहन को कहीं,नज़र न किसी की लग जाएँ

जन्मदिन पर देते इतनी सारी,तुम्हें दिल से बधाइयाँ

हर किसी शुभकामना,ज़िंदगी भर खाती रहो मिठाइयाँ।

छोटी बहन के birthday पर शायरी में भई बहनों के मन के ख़ूबसूरत भावों को दर्शाने की कोशिश की है।Heart touching poems फॉर younger सिस्टर पढ़िए ज़रूर।COMMENT BOX में अपनी राय भी दीजिये|