छोटे भाई पर status यानि घर में छोटे भाई से रिश्ते की कहानी हमेशा ही मधुर यादों से भरी होती है जिसमें मीठी नोक-झोंक,और लाड-दुलार से हुई लड़ाई व मनुहार की बातें दिल में बसी होती हैं।छोटे भाई के साथ एक बहुत प्यारा पवित्र व दोस्त जैसा रिश्ता रहता है|
छोटा भाई मतलब जब चाहे रौब जमा लो,चाहे जब नाराज होकर अपनी बात मनवा लो पर |छोटे भाई पर हर बहन भाई अपनी जान न्योछावर करते हैं|
People Also Read
छोटा भाई पर status है जान से प्यारा,जज़्बातों से लिखा हर शब्द है न्यारा
छोटे भाई पर Best status|59 प्यार भरी कविताएँ
1)ऐ मेरे स्वीट से छोटे भाई,
तू तो है मेरी जान
तेरे लिए हर पल कभी भी,
करूँसब कुछ क़ुर्बान।
2)माना है छोटा भाई थोड़ा नटखट,
करता मुझे परेशान
मुँह बना मासूम सा जिया करता,
फिर मेरा हलकान।
3)दुनिया की कोई शै जगह,
छोटे भाई की नहीं ले सकती
हाँ,थोड़ा ज़िद्दी है तो क्या,
मोहब्बत मगर कम नहीं हो सकती।
4)ख़ुद को लगने है लगता,
मानों हैं हम एक विश्व विजेता
छोटे भाई की दरियादिली,
कही ऐसा किसी ने कभी देखा।
5)सोचती हूँ कई मर्तबा हो चुपचाप,
मैं अक्सर यही बार बार
छोटे भाई से बढ़कर माँ-पापा और
क्या दे सकते थे उपहार।
6)मन है बस हो जाता है,
जब यूँ ही उदास कभी कभार
छोटे भाई की चुलबुली बातें,
हरे पीड़ा मन की दिखे बहार।
7)उसका यूँ रूठना नहीं है,
मुझे बिल्कुल भी भाता
छोटे भाई से दूरी दिल बर्दाश्त,
कैसे भला है कर पाता।
8)दुनिया भर के रिश्तों में,
छोटा भाई लगे सबसे प्यारा
दिल के करीब है रहता सदा,
सारे जग में सबसे न्यारा।
9)हर वक़्त एक दुआ,
ख़ुद ही लब पर आ जाती है
छोटा भाई हो जब दूर,
याद उसकी बहुत आती है।
10)अपने-अपने कर्म से बँधे,
है बस जन्म से एक साथ
वादा तुझ से मेरे छोटे भाई,
ये बहना रहेगी सदा तेरे साथ।
11)दिल का बहुत ही है कोमल,
पर ज़ुबान का है थोड़ा कड़वा
छोटा भाई सबसे छोटा हो कर भी,
सुलझाए जब कोई हो झगड़ा।
12)मुझे लगता हमेशा ही एक नन्हा सा,
भोला सा राजकुमार
दौड़ के वैसे ही आना जब देखे मुझे,
यूँ कभी हुई जो गर बीमार।
13)उसकी हर जिद को पूरा करना,
बस मुझे बहुत ही लगता है अच्छा
अरे छोटा भाई है वो,बड़ा नहीं कभी होगा
रहेगा मेरे लिए सदा बच्चा।
14)थक जाती हूँ कभी कभी करते पूरी,
उसकी बाल सुलभ सी फ़रमाइश
नहीं करूँगी जो मैं पूरी तो तौबा,
माँ संग करेगा फिर ज़ोर आज़माइश।
15)छोटा भाई छोटा भाई कह अक्सर,
मै उसे जब जब हूँ चिढ़ाती
गले में डाल मेरी अपनी बाहें,
क्यों हो मुझे इस तरह सताती|
16)घर भर का है छोटा सा कान्हा,
करता रहता खूब शैतानी
खेल में जीतने के लिए ऐ छोटू,
पर नहीं चलेगी सुनो! कोई बेईमानी|
17)भाई छोटे हों या बड़े,
दिल के करीब बहुत रहते हैं
जन्म से बंधा ये नाज़ुक रिश्ता,
पकड़ मजबूत लिए होते हैं।
18)तुम नहीं जाओगी ससुराल,
लड़ूँगा उससे जिसने ये रीत बनाई
कैसे समझाऊँ छोटे से भाई को,
बहने होती है सदा ही पराई।
19)हर परेशानी में बन चट्टान,
संग खड़ा होता है
छोटा भाई ही सही फ़र्ज़ सब,
मगर अता करता है।
20)यूँ हर बात पर बस जब-जब देखो,
झगड़ता है रहता
कुछ खरीदना हो तो जेब से निकाल पैसा,
खूब है खर्च करता।
छोटे भाई पर शायरी|
21)वो घर बड़े खुशनसीब हुआ है करते,
जहाँ सब मिल कर हैं रहते
भाई भले ही हों छोट- पर ख़्याल
बड़ों सा ही हर वक़्त हैं करते।
22)हर रात सोने से पहले,
यूँ हर किसी के चेहरे को पढ़ता है
सब ठीक चल रहा है न,
छोटा भाई अपने अंदाज में देखा करता है।
23)जीवन के जो अनसुने और अनकहे
होते है सारे क़िस्से
छोटे भाई संग गुज़रे वो पल,
बन जाते हैं ज़िंदगी के ख़ूबसूरत हिस्से।
24)किसी भी लड़की के लिए,
बहुत सुकून ज़ेहन मे हुआ करता है
छोटा भाई ही सही कोई तो है,
जो संग हर हाल दिखा करता है।
25)ज़िंदगी में जब-जब आँधी तूफान ने
आ कर डराया
छोटा भाई न जाने कहाँ से निकल,
संग साथ खड़ा हुआ पाया।
छोटे भाई पर सुंदर शायरी|
26)आज एक टूटा तारा जो देखा,
तो हाथ माँगने को उठ गए
छोटे भाई से मिले हुआ अरसा,
तभी आवाज़ उसकी सुन फूल खिल गए।
27)हर वक़्त जब देखो बस सूझती,
उसे है हँसी ठिठोली
छोटा भाई घर में हो तो
रात दिवाली और दिन जैसे हो होली।
28)दुनिया के रस्मो रिवाज से कैसे होता,
छोटा भाई वाक़िफ़ भला
देख मुझे उदास आ पास में चुपके से,
लेने को था तैयार हर बुरी बला।
29)जमाने भर से दो दो हाथ करने को,
रहता सदा तैयार
छोटा भाई बन रक्षक सजग हमेशा,
बिन भाल और तलवार।
30)माथे पर जब प्यार से लगाते,
छोटे भाई के पवित्र अक्षत रोली
घर आँगन में महकी हवा मानों सजी हो,
हर ओर सुंदर रंगोली।
31)बहन भाइयों के रिश्ते,
दुनिया के चुनिंदा रिश्तों में से होते है ख़ास
छोटे भाई से दिल का लगाव,
बस कुछ और ही है होता खासमखास।
32)माँ जैसा कोमल हृदय,
होता है बस जिसके पास
वो मेरा छोटा भाई है न,
दिल के अंतर्मन के भी अंदर पासपास।
33)जब जब जरूरत हुई सहारे की,
परिस्थिति विशेष में
एक उम्मीद हमेशा आगे आई,
छोटे भाई के सुंदर भेष में।
34)एक बेहद चुलबुला सा है,
प्यार का प्यारा रिश्ता
ज़रूर ईश्वर ने भेजा छोटे भाई,
को बना एक फ़रिश्ता।
35) दिल है बहुत ही ज़्यादा शुक्रगुजार,
उस परवरदिगार का
छोटा भाई परेशानी में संग,
दिखाता भाव प्यार भरे उद्गार का|
मिस यू छोटे भाई शायरी|
36)बात जब हो चॉकलेट या हो स्वादिष्ट
सुगंधित मिठाई
छोटा भाई बन बिल्कुल नन्हा बालक,
करता है खूब लड़ाई।
37)यूँ हर मौके पर बना मासूम चेहरा,
साफ निकल लेता है
छोटा भाई पर देख मुझे मुसीबत में,
तब संग खड़ा होता है।
38)जीवन के हर पल हर क्षण का,
है वो प्यारा नंदकिशोर
कोई और नहीं है वो तो है छोटा भाई,
मेरा नटखट माखन चोर|
39)हर नारी की करता इज़्ज़त दिल से,
होता मुझे ख़ूब नाज़
कितने सुंदर तौर तरीक़े दिखाता मेरा छोटा भाई,
है वो परवाज़।
40)रक्षाबंधन के पावन त्योहार की शान,
मेरा छोटा भाई करती हूँ दुलार
कलाई नन्ही बढ़ा कर दिखाता छोटा भाई,बड़े होने जैसा,
आता और ज्यादा प्यार।
41)बर्फी जलेबी कभी बेसन के लड्डू,
चिढ़ाते सब छोटे भाई को,क्या थे तुम पहले हलवाई
करता था सिर्फ़ मुझ से ही ज़िद,
कौन करेगा ख़्याल मेरे बाद ये सोच आँखें भर आई।
42)दूरियाँ कभी कम नहीं कर सकती
छोटे भाई से,होते हैं दिल के रिश्ते
भला अहसासों को क्या चाहिए,जो नापे,
हैं ये तो बहुत अनोखे रिश्ते|
43)जमाने भर से जो मुसीबत देख बहन पर,
कर जाए हदें पार सारी
छोटा भाई ही ऐसा कर सकता है बस,
समझ कर अपनी ज़िम्मेदारी।
44)यूँ मेरे दिल के बहुत-बहुत वो बस बहुत क़रीब,
रहता है नहीं कोई दूरी
दूर हूँ अपनी ससुराल में,तो क्या,
रिश्ते में नहीं हो सकती कोई भी मजबूरी।
45)कमी भाई की क्या होती है उस घर से पूछो,
राखी के त्योहार पर
बहनों की आँखें तकती रहती,
आते-जाते आसपास के देख द्वार पर।
छोटे भाई के लिए प्यार भरी कविताएँ|
46)छोटे भाई के रहते नहीं हो सकता,
कोई भी कभी सुस्त
संग जब वो होता है हँसते रहते हैं सभी,
होके खूब मस्त
ऑरेंज वाली आइसक्रीम की भी कीमत,
लगती बड़ी महँगी
कभी खिलाता गोलगप्पे
तो कभी पंजाबी लस्सी और ठंडी क़ुल्फ़ी।
47)बन शेफ रसोई में खिलाए,
नए नए पकवान और मिठाई
दीदी के आने पर अपने हाथों से बना खिलाता,
जैसे हो कोई हलवाई
बहन व छोटा भाई मिल बनाए
बर्फ़ी और कोफ्ता मलाई
घर पर ही जमती महफ़िल,
नज़र न लगे इन्हें किसी की हे! गोसाई।
48)छोटे भाई से खत्म एकदम,
हो जाती हरेक लड़ाई
जिस दिन आता है उसका जन्मदिन,
देते उसे खूब बधाई
पसंद की उस दिन बनाते हर वो चीज़,
अपनी पाकशाला में
मिल कर कटता केक और ज़ोर से कहते सब,
हैप्पी बर्थडे-भाई।
49)जब जब ज़िक्र आए रिश्तों में,
लाड-प्यार का
छोटे भाई से होता है एक ख़ास लगाव,
ममता दुलार का
ऐ-मेरे ईश्वर किन शब्दों में करूं,
धन्यवाद मैं आपका
ज़रूर अच्छे पिछले कर्मों के मिले फल,
इस सुंदर सौग़ात का।
50)दुनिया का क्या है कभी करे तारीफ
तो कभी कहे ज़ीरो
मुझ से पूछो छोटे भाई को जन्म से है देखा,
वो तो है असली हीरो
अच्छे दोस्त जो सहारा दे वक़्त-बेवक़्त,
छोड़ सब काम हमारे लिए
ऐसा नायाब मित्र है वो मेरा प्यारा,
रब ने भेजा उसे नाम दे भाई मेरे लिए|
51)हो जाते है वाद-विवाद,
जीवन में कई मर्तबा
उलझ भी जाते आपस में,
सब बेमतलब बेवजह
छोटे भाई से दिल मिला होता है,
कुछ इस क़दर
ग़लती उसकी नज़र ही नहीं,
उसे सामने देखकर
52)मेरे जीवन में तुम ले आते हो,
अनोखे से अच्छे बदलाव अक्सर
सफलता में खुशियाँ मनाते हो ख़ुद
बन एक नन्हे से जादूगर
दुखी तुम्हें नहीं देख सकते,
ऐ मेरे छोटे भाई हो के यूं बेखबर
मेरी जान आन बान हो तुम,
रहो सदाबहार व ख़ुश जीवन भर।
53)जीवन की मेरी कहानी के,
तुम्हीं हो सबसे प्यारे अहम किरदार
माँगते दुआओं में रब से तुम्हें ही,
छोटे भाई के रूप में हर जन्म में बार-बार
जब-जब ज़िक्र आएगा
,बचपन की मीठी बातों का रह-रह कर
सलामे-आखिर तक साथ निभाएँगे,
ये वादा करते है ऐ-मेरे नन्हें जादूगर।
54)फेहरिस्त को आज फ़ुर्सत से बैठ किया,
हमने अपना इत्मीनान
क्या खुदा ने सच में किए पूरे हमारे,
सारे सपनें व दिली अरमान
निशब्द हूँ स्तब्ध हूँ देख अब तक के सारे,
तोहफे को अपने पास
सबसे बड़ा उपहार छोटे भाई तुम हो,
इसका नहीं था मुझ को अब तक इम्कान।
55)मेरी परम पिता परमेश्वर से,
होती रहती है अक्सर खूब लड़ाई
बच्चों की तरह रुठती हूँ,
क्यूँ हर वक़्त सख़्त पाठ की कराते हो पढ़ाई
देख परेशान हँस कर प्रभु बोले
एक दिन मुझ से हो यूं रुबरू
छोटा भाई दिया है न,अव्वल रहोगी,
चाहे कितनी भी हो परीक्षा में फिर कड़ाई।
56)सिर झुका हर बार दिल चाहता,
करूँ प्रभु का स्नेह अभिनंदन
जीवन की कठिन डगर में छोटा भाई,
है मानों पवित्र चंदन
हर रस्मों-रिवाज निभाता,
बड़े ही मनोयोग से खुश होकर
जीवन का हर पल हर लम्हा,
लगता तेरे संग जैसे आनदंम।
57)वो है मेरा छोटा भाई,
हर वक़्त अकड़ता है
बात-बात पर बस जब चाहे
यूँ ही झगड़ता है
ज़रा सा जो डाँट तो दो,
फिर ख़ूब मचलता है
मुझे देख चुप गले में डाल बाँहें,
झट से पिघलता है।
58)उसकी देख नादान शैतानियां,
नकली डाट मैं लगाती हूँ
ज्यादा चॉकलेट और मीठा नहीं खाते,
खूब उसे समझाती हूँ
छोटा भाई है न,ज़्यादा कुछ नहीं चाह के भी
और कह पाती हूँ
ख़ुश उसे देख कर स्वयं में,
एक संतुष्ट भावना से भर जाती हूँ।
59)दुनिया जहान में हजारों लोगों से,
रोज़-रोज मुलाकात होती रहती है
जान पहचान भी न जाने किन-किन व्यक्तियों से,
बनती बिगड़ती रहती है
छोटा भाई से नाता ईश्वर का खूबसूरत वरदान है,
मिसाल ढूँढे नहीं दिखती है
दिल से निकलता धन्यवाद प्रभु आपको,
इससे बड़ी दौलत कहाँ किसकी मिलती है।
छोटे भाई पर status में दिली भावनाओं को बहुत प्यार से लिखा है और आप भी अपने मिस यू छोटे भाई शायरी के लिए इन में से कोई भी रचना बेझिझक भेज सकते हैं।
हाँ,बस Comment Box कौन सी कविता आपको सबसे अच्छी लगी,लिखिएगा ज़रूर!!
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।