दिल को छू लेने वाली गुड मॉर्निंग शायरी एक ऐसा खूबसूरत अहसास है जिसमें सुनाने वाला और सुनने व पढ़ने वाले सारे दिन प्रफ्फुलित रहते हैं| शब्दों में जादू होता है और जब दिल को छूने वाली कोई बात हो तो और भी ज्यादा अच्छा लगता है|

दिन की शुरुआत ग़ज़ल के शब्दों से या दो पंक्तियों की शायरी से हो तो बेहद सुकून भरी हो जाती है|

आइए छोटी-छोटी रचनाओं के साथ,करते हैं गुड मॉर्निंग शायरी की प्यारी बात

पढ़ना न भूलें

|रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली नायाब शायरी|

 

दिल को छू लेने वाली गुड मॉर्निंग शायरी

दिल को छू लेने वाली गुड मॉर्निंग शायरी,अपने को और अपनों को खुश रखने की कोशिश है जारी

Good morning शायरी |61बेहतरीन सुबह वाली कविताएँ

1)भोर की उज्जवल किरणें, करती है स्वागत

हर पल बने,आप के लिए एक सुंदर नेमत|

 

2)जीवन रहे सदा आपका, उत्साह उमंग से भरा

निराशा भी बदले आशा में,लिए सुनहरी आभा|

 

3)जीवन में जब-जब,आंधी तूफान आएं

सूझ-बूझ की ले तलवार,दूर उसे भगाएं|

4)मन को बना एक, सुंदर मंदिर सा धाम

प्रेम की अक्षय लौ जलाये,उसमें सुबहोशाम|

 

5)मान-सम्मान देने की हो,जब भी कोई बात

पहल हो आप से,संग लिए पूरे दिली जज्बात|

 

6)जीवन है तो,आएँगी ही समय-समय पर बाधाएं

निकलने के हुनर की,रहनी चाहिए हमेशा आशाएं|

 

7)आस्था है तो दिखावा,क्या बहुत जरुरी है

मन कर्म वचन से स्वयं जाहिर हो,यह जरुरी है|

 

8))ज़िंदगी ही तो है,ख्वाहिशें लिए हुए हज़ार

शायरी सुबह की दिल को,छू जाती बार-बार।

 

9)बोले ऐसे शब्द,जो दिल को छू से जाए

जीवन में आज की सुबह,आपके दे सदाएँ।

 

10)सुबह की नींद होती,जब कुछ अलसाई

चिड़ियाँ की चीं-चीं,तोड़े आपकी अंगड़ाई।

Good Morning

 

11)चाय-चाय की पिया,जब आवाज़ लगाए

दिल को छूती,मॉर्निंग शायरी भी संग सुनाए।

 

12)सूरज की तीखी धूप से,ख़ुद को बचाइए

उठ कर ज़रा,मन के वहम को दूर भगाइए

 

13)इससे पहले वक्त हालात बदले,

नजरिया  अपना बदलना जरुरी  है|

 

14)नवनिर्मित नव किरणें,देती सबको शुभ संदेश

कविता मॉर्निंग वाली,दिन को बनाती बहुत विशेष।

 

15)डर ही डर को खूब, बढ़ चढ़ कर डराता है

मुकाबला करने की सोच से ही,डर स्वयं डर जाता है|

 

हृदय स्पर्शी सुप्रभात शायरी

 

16)अधरों पर आपके मुस्कान,यूहीं बस खिलखिलाए

सूरज आपकी दहलीज पर,दे दस्तक रौशनी फैलाए|

 

17)ऐ-ख़ुदा बस आपकी इनायत,रहें बनी हमेशा

करे रहमत मेरे अपनों पर,ख़ुशियाँ बाँट सकूँ हमेशा।

 

18)वादा गर किया है तो हर हाल निभाना चाहिए

दिले-आईनामिजाज़ है होता,टूटना कभी नहीं चाहिए|

 

19)चाल को धीमा रखने में ही,सुकून रहता है

तेज रफ़्तार से अक्सर,गिरने का डर बना रहता है।

 

20)स्नेह का स्पर्श तो हर कोई चाहता ही है

इंसा तो क्या,मूक पशु पक्षी को भी भाता है|

 

21)दिल में नित नये,शम्माए-अरमान जगाए रखिए

प्रीत की सुंदर चाह भी,अविरल सबके लिए बसाए रखिए।

 

22)उम्मीदें पूरी करने की,दिल ने हर हाल है ठानी

पगडंडी पथरीली होगी,क़दमों ने हार कहाँ मानी|

Happy Morning☀️

 

23)|हमराज़ बना,हाले-दिल अपना ब्या करना यूँ मुझे

उसकी कसौटी पर खरा रहने का,ईनाम मिला मुझे।

 

24)जीवन की राह में,कांटें तो मिलेंगे ही

बस उनमें से फूल चुनने का हुनर सीखना होगा|

 

25)बिन मेहनत से कमाया पैसा,रहता है निष्फल

परिश्रम की कमी से मिलते नतीजे सदा ही सुफल|

 

26)चाल को धीमा रखने में ही,सुकून रहता है

तेज रफ़्तार से अक्सर,गिरने का डर बना रहता है।

 

27)जिद पर है दिल कि नयी लकीरें, बना कर ही मानूंगा

ईश्वर मेरे कर्मों की परीक्षा है,ले कर ही अब आपसे लौटूंगा|

 

28)दिल की साफगोई की बातें, सब करते बहुत है

पर साफ़ साफ़ सुनना,चाहता कोई भी नहीं है|

 

29)विनती कर दिल से,ईश्वर को करते बहुत धन्यवाद

जीवन आपने ही दिया,चाहिए आपका ही आशीर्वाद।

 

30)वो बातें जो आसानी से, औरों के लिए कह देते हैं

खुद अमल करने पर,अक्सर दिल को चुभन भी देते हैं|

 

2 पंक्तियों वाली सुप्रभात शायरी

 

31)एक उस पल में बेकाबू हो,जब जुबां से बोल दिया

कोई मरहम फिर उस जख्म को,फिर कभी भर न सका|

 

32)कितनी आसानी से आरोप,किसी पर भी  लगा दिए जाते है

कभी खुद भी भंवर में जाकर देखना,क्या वापिस आ सकते हो|

 

33)माँ से ऊँची आवाज़ में बात करने का,बेख़ौफ़ अंदाज़ बता देता है

व्यक्ति डिग्रीधारी तो है,सही तालीम के मामले में बहुत ही कच्चा है|

 

34)हर साँस में फलक को छूने की, ख्वाहिश बसी है ऐसे

हर पल होता है कीमती,बखूबी खबर है मुझे इसकी वैसे|

 

35)सरल स्वभाव इन्सान, दिल के बहुत अमीर हुआ करते है

चोट देता है गर इरादतन उसे कोई,खुद फिर दूर हो जाया करते है|

love you जिन्दगी 🌹

 

36)मीठी वाणी से हर समस्या का,हल निकल सकता है

बशर्ते दिल में चाह सुलझाने की,अगर सोच के ही बैठे हैं|

 

37)जब जीवन में अँधेरा छा जाए, हर ओर डराने के लिए

आशा का  एक दीप ही काफी है,उस को मिटाने के लिए|

 

38)हर लम्हा बने पुरफुसुं,कोशिश की जानी चाहिए

ख्वाहिशें पूरी हो सकें,ललक जोरदार रहनी चाहिए|

 

39जो है मिल गया, है औरों से बहुत ज्यादा,जाना कीजिए

कभी-कभी दायरे से अपने निकल,तफ्तीश भी तो कीजिए|

 

40)गुलाब राहों में बिछाती है, जिन्दगी यूँ तो अक्सर

काँटों की चुभन से पीछे कदम,करते है मगर डर कर|

 

 गुड मॉर्निंग सुंदर कोट्स

 

41)मीठी बोली बनी रहे,लिए सुन्दर सजीले अन्दाज़

एक प्यारी सी मुस्कान से,हो गर दिन की शुरुआत।

 

42)पहाड़ों पर दूर तक,स्वर्णिम आभा है देती दिखाई

ग़ज़ब उस पर जब कोई,अच्छी खबर दे सुबह सुनाई।

 

43)चिड़ियों की चहचहाहट से हो,दिन का सुंदर आग़ाज़,

आशीर्वाद बड़ों का मिले और अपनों का प्यारा सा हो साथ।

 

44)रुख़सार पर मुस्कुराहट,आपके,यूहीं रोशनी फैलाए

दिल को छूने वाली सुबह की शायरी,दिन भर गुनगुनाए।

 

45)जब हर प्रहर हर पल,क़ीमती बन नज़र यूँ आए

बादे-सबा का जादू,सारे दिन ख़ुद आकर इतराए।

(बादे-सबा=सुबह की हवा)

 

46)सूरज की तपिश से,बूंदों की फुहार ज्यों बचा जाती है

मीठी मुस्कान देख आपकी,दिल को तसल्ली मिल जाती  है।

 

47)सुप्रभात कह आपको,नींद से हर रोज़ जगाते हैं

मधुर लयबद्ध कविता से,सुबह से मुलाक़ात कराते हैं।

 

48)कारे-कारे बदरा,जब-जब घुमड़-घुमड़ डराते हैं

फिजाओं में गुनगुनाती सुबह ही,कविता प्यार की सुनाते हैं।

 

49)नन्हीं-नन्हीं बूँदों की फुहार,

धरा पर बरस-बरस जाती हैं

तन-मन होता पुलकित,

हृदय को मुस्कान आपकी लुभाती हैं।

 

50)कभी-कभी ज़रूरी सा,

कुछ ऐसा करना हो जाता है

समझे न प्यार से जो,

तो फिर नज़रअंदाज़ किया जाता है।

 

50)इससे पहले की जिन्दगी,

रेत की मानिंद हाथ से निकल जाएँ

मंजिले-मकसूद हासिल करने को,

हर कोशिश जरुर कर ली जाए|

 

51)शब्द जो खुद को चुभे,

दिल को चोट अक्सर पंहुचा जाते है

भूल क्यों जाते है हम,

वो दूसरों को भी वैसे ही घाव दे जाते है||

 

52))जिन्दगी को अपनी खुली किताब समझ,

ऐसे ही न छोड़िये

ज़माने की रफ़्तार तेज है बहुत,

पन्ने पलटने का मौका न दीजिये|

 

53)चादर समेटे रखी अपनी,

क्योंकि सीमित समय है अपने पास

आरजू-ए-मिटटी-ए-धन-ओ -शोहरत को,

फना तो हो जाना है एक अपने आप|

 

54)दिल जब अंदर ही अंदर रोए ,

लबों पर मुस्कान रखे बनाए

ऐसे फौलादी जिगर देखने को

आँखें अब तरस-तरस सी जाएँ|

 

55)किस्मत पर भरोसा, करना भी सीख लिया

दूर जाने को दिल को, राजी भी कर लिया

माँ ने प्यार से मगर जो हाथ, सर पर रखा

सब्र का बांध बंधा था,फिर रोके न रुक सका|

 

नई दिल को छू लेने वाली सुबह की कविताएँ

 

56)दिल को लुभाने के लिए डिग्रियां नहीं,

भावुक भाव चाहिए

आँखों की नमी को भी न जान पाए

ऐसा व्यक्ति जीवन में नहीं चाहिए|

 

57)नफ़स दर नफ़स, गोशाए- ख्याल आता है

अहले दिल वाला ही तो, जीवन को जी पाता  है

अजा-ए-जिन्दगी यूहीं आसानी से नहीं मिला करती

अह्सासे-ग़ज़ल भी तरुन्नुम में ही गाई जाती है|

(नफ़स दर नफ़स=हर साँस के साथ|

अजा-ए-जिन्दगी=जीवन की शक्ति)

 

58)खामोश निगाहें, बहुत कुछ कह जाती है

लबों की चुप्पी भी,बया खुद कर ही जाती है

समय का काल-चक्र, कुछ इस तरह से आता है

जीवन के किताब के पन्नों की परत,खुद हट जाती है|

 

59)रिश्तों में बनावटीपन,ज्यादा चल नहीं सकता

अपना कह देने कोई, अपना लगने नहीं लगता

शाखे-हिना को, कितना भी हिलाओ तबियत से

बिन लगाये,मेहँदी का रंग भी चढ़ नहीं सकता|

 

60)वज्हे-मज़बूरी या हो हसरते अधूरी

दिल में जोशो-जूनून रहना चाहिए

ख़ुशी की महफ़िल सजाने के लिए

शम्माए- अरमान का जज्बा कायम रहना चाहिए|

 

61)सुबह की भोर की,सुनहरी  लालिमा छाई है

दिल को करने तरोताजा,शायरी भी दिल से बनाई है

शायद कोई एक शब्द, छू ले हृदय तल को आपके

मनभावन सी बन आबिदे-पाक,इनायत की रस्म निभाई है|

(आबिदे-पाक=पवित्र उपासक| इनायत=आशीर्वाद)

दिल को छू लेने वाली गुड मॉर्निंग शायरी यानि हर दिन एक नईआशा व उम्मीद लिए आने की आई बारी|सुबह की ताजगी भरे माहौल में हृदय को छूती हुई सुप्रभात कविताएँ पढ़ने को मिल जाएँ तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है|है न !!

इस ब्लॉग में आज ही पढ़िए दिल में बसने वाली सुबह की सुप्रभात शायरी| COMMENT BOX आप की राय  की इंतजार में है|