देवर भाभी के रिश्ते पर शायरी लिखने में एक प्रसिद्द लोकगीत याद आ रहा है कि सासरे के ना कोई जईयों,काम करना पड़ जावेगा -छोटे-छोटे देवरों को भी लल्ला जी कहना पड़ जावेगा| मतलब ससुराल के कठोर नियम ऐसे हैं कि छोटे से देवर को भी बहुत ही इज्जत से बुलाना होगा|😀
आइये पढतें है इस जोड़ी पर थोड़ा हास्य, थोड़ी मस्ती और आपसी व्यवहार पर लिखी चुनिदा कविताएँ|
People also read
|देवर पर मधुर भाव से भरी शायरी|
देवर भाभी के रिश्ते पर शायरी,नाजुक सा पर बातों ही बातों में कहे बातें सारी
देवर भाभी के संबंधों पर कविताएँ | 51 हास्य से भरपूर रचनाएँ
1)देवर के प्रति भाभी,जब स्नेह है दर्शाती
देवर से इज्जत दिल से,वो तभी हैं पाती।
2)देवर जब भाभी को,मान-सम्मान जताए
भाभी भी अपनी ममता का,स्वरूप दिखाए।
❤️❤️
3)भैया के प्यारे लाडले को, भाभी भी दुलारे
देवर के तो क्या कहने,हो गये न्यारे-वारे।
4)देवर और भाभी के बीच की रिश्तेदारी
आपसी आदर देने से ही, बनती सांझेदारी।
5)कभी बेटा बन देवर फर्ज निभाता है
भाभी से माँ सा प्यार फिर पाता है|
6)भाभी ममता का भाव,जब-जब दिखलाए
माँ सी पवित्र भावना देवर भी जतलाए|
7)देवर भाभी का रिश्ता, सबसे जुदा होता है
सम्मान व गरिमा को, संग लिए होता है|
8)मजाक बस मजाक रहे,कहीं न बने तकरार
देवर भाभी गर रखे ध्यान,बना रहेगा प्यार|
9)देवर भाभी से करे बातें सारी शेयर
भाभी भी रखती देवर की बहुत केयर।
10)जैसी रहती नज़र वैसा दिखता संसार
देवर भाभी का है रहता वैसा व्यवहार|
11)दोस्त की कमी देवर ने की सदा ही पूरी
भाभी भी मन की बात, नहीं बताती अधूरी|
12)पिया के संग लेती,देवर की भी बलैय्या
भाभी चंचल लहरों में जैसे हैं,शांत नैय्या।
🌹🌹
13)भाभी को देख सीरियस,घबराए देवर
न जाने क्या हुई गलती,क्यूँ चढ़ें हैं तेवर।
14)ससुराल लगता अपना,ग़र हो देवर नटखट
भाभी भी रखे ध्यान,करे हर काम झटपट।
देवर भाभी quotes in hindi
15)घर में यूँ तो देवर जी,हंगामा हैं ख़ूब मचाते
भाभी की बात मगर,चुपचाप हैं मान जाते।
16)जब से भाभी आप,हमारे घर हैं आईं
देवर ने आपमें,सबसे अच्छी दोस्त है पाई।
17)देवर भाभी में होते जब सम्मान भरे जज्बात
दोस्ती होती ज्यादा,होते प्यारे से अहसास|
18)देवर जी हर समस्या आपकी,हो जाये हल
भाभी माँगे दुआ ख़ुदा से,जीवन बने सफल।
19)भाभी की जब सासू माँ से,बात बिगड़ जाए
देवर ही अपनी युक्ति से,दोनों में मेल कराए।
20) भाभी के ज्ञान से अभिभूत हैं रहते देवर
ग़ुस्सा आने पर भी नहीं दिखाते कभी तेवर।
21)छोटे से देवर को भी,भइया कह है बुलाती
भाभी भी तो मान तभी,माँ जैसा ही है पाती।
22)देवर की गलती पर टोके नहीं,है समझाती
भाभी से तभी से ट्यूनिंग,है अच्छी बन जाती।
23)देवर संग न करती भाभी,कोई भी पक्षपात
देवर भी नहीं देते कोई भी,दिल पर आघात।
24)भाभी की मुस्कान रहे बनी,देवर रखे ध्यान
देवर भी फले-फूले,भाभी माँगे रब से वरदान।
😍😍
25)छोटे से देवर हमारे जैसे कान्हा से चितचोर
गुपचुप-गुपचुप करें शैतानी,लगे माखनचोर|
26)भाई संग भाभी का भी साथ है अब तो मिला
देवर खुश है,जीवन में एक ओर दोस्त है मिला।
27)ससुराल में भाभी का हुआ आना, मचा हल्ला
छोटे से देवर को भी,बोलना है पड़ता लल्ला।
28)देवर जी सुन लो जी,खोल अपने दोनों कान
देवरानी के आने पर,मिलना चाहिये मुझे आराम।
देवर भाभी पर एक सुंदर काव्य संकलन
29)भाभी के आने से सासू माँ को,मिला आराम
देवर जी की फ़रमाइशें,करने का मिला फ़रमान।
30)माँ की बात भले ही एक बार,देवर टाल जाए
भाभी की सुन पुकार,बस दौड़े -दौड़े भागे आए।
31)परिवार पर जब आँधी-तूफ़ा,आ करें परेशान
दोनों मिल करें सामना,परिवार का बने अभिमान।
32)मासूम चेहरा है दिखता,पर शैतानी झलकती है
देवर भाभी के बीच अक्सर, नोंक-झोंक चलती है|
33)छोटे भाई सा देवर भी, करता प्यारी सी लड़ाई
भाभी भी हलकी सी डांट दे दिखाए,थोड़ी कड़ाई|
34) छोटे भाई पर,थोड़ा सा हक़ तो बनता है
देवर भाभी के बीच,बंधन सम्मान का जमता है।
35)देवर की सफलता के लिए,
करती भाभी दुआएँ
देवर भी भाई संग भाभी को
दे दिली अपनी सदाएँ।
🌻🌻
36)देवर भाभी के रिश्ते में,
बनी रहेगी पवित्रता
एक दूजे के प्रति सम्मान से,
दिखेगी सुन्दरता|
37)देवर भाभी का रिश्ता बंधा,
विश्वास की डोरी से
मर्यादा भंग न हो,समझदारी दिखे,
मीठी बोली से।
38)शादी करने को देवर ने,
तभी भरी अपनी हामी
भाभी ने छोटी बहन से करने को,
जब बात मानी।
39)दोस्ती की बुनियाद पर है टिका
यह पवित्र रिश्ता
देवर भाभी ही निभाते दिल से
यह सुंदर सा रिश्ता|
40)भाभी आपके आने से हुआ,
घर आँगन गुलज़ार
देवर जी आप के व्यवहार से,
नहीं होता दिल बेज़ार।
41)भाभी हमारी हैं बहुत ही
सुंदर व आईनामिज़ाज
देवर की तारीफ़ में भाभी कहे,
उन्हें ख़ुशमिज़ाज।
42)देवर भाभी के रिश्ते पर,
होती है रहती मज़ाक़बाज़ी
स्वभाव से दोनों हैं संजीदा,
नहीं करते बयानबाज़ी।
देवर भाभी के रिश्ते पर शेरो-शायरी
43)देवर और भाभी में रिश्ता
है दोस्ती भरा मजबूत
नाराज़गी भी होगी पर मित्रता नहीं टूटेगी,
है यह अटूट|
44)जितनी दिखती ख़ूबसूरत भाभी,
उससे ज़्यादा दिल है महान
देवर की शैतानियों को देख मुसकाए,
नहीं होती कभी परेशान|
45)देवर जी के जन्मदिन की,
भाभी करे तैयारी शानदार
भाभी के जन्मदिन पर देवर भी,
जश्न मनाए जानदार।
46)भाभी आपके आने से घर में,
ख़ुशियों की हुई है बरसात
देवर से सुन ऐसी तारीफ़,
भाभी ने भी कहे सुंदर अल्फ़ाज़।
47)ख़्वाबों में देखी थी तस्वीर,
भाभी में देती ममता वही दिखाई
देवर दें धन्यवाद ईश्वर का,
क़िस्मत अच्छी जो है पाई।
48)देवर जी ने घर भर में,
शादी करने में एक ऐलान किया है
भाभी मुश्किल में,
उन जैसी सी दुल्हन लाने का फ़रमान दिया है।
🤪🤪
49)देवर भाभी के ग़र हैं मिलते हो
आपसी आचार-विचार
घर जन्नत सा दिखता,
जैसे महका-महका हो सारा संसार।
50) नन्हें मेहमान के आने की सुन,
देवर रखें भाभी का पूरा ध्यान
भाभी भी प्रसन्न होकर माँगे,
प्रभु से उनके लिये सुंदर वरदान।
51)देवर भाभी के रिश्ते में कोई कड़वाहट,
नहीं आनी चाहिए
हर हाल पूरे दिल से,इस रिश्ते की बुनियाद
सही रहनी चाहिए।
देवर भाभी के रिश्ते पर शायरी में दोनों की जोड़ी को एक सुंदर दोस्ती के रूप में तो कहीं माँ बेटे सा वात्सल्य और कभी-कभी हल्की सी मजाक में अपनी-अपनी बात को कहने के अंदाज़ भरी देवर भाभी पर सकारात्मक कविताएँ लिखी हैं| पढ़िए व अपनी राय COMMENT BOX में दीजिये भी जरुर|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।