दोस्त को खुश करने वाली शायरी यानि जीवन के उस खास व्यक्ति के बारें में बताने की एक कोशिश है जो आपकी जिन्दगी को हमेशा जीवंत और यादगार बनाता है|

जिन्दगी में सिर्फ एक दोस्त ही ऐसा होता है जो हमारे रुतबे,पैसे से नहीं अपितु दिल से जुड़ कर हमारे सुख-दुःख का साथी और हमराज बन जाता है| ऐसे मित्र को खुश करना तो बनता है|

जरुर पढ़िए

|सच्ची दोस्ती पर तारीफ भरी शायरी|

दोस्त को खुश करने वाली शायरी

दोस्त को खुश करने वाली शायरी,लिखी दिल से बहुत प्यारी-प्यारी

खास दोस्त के लिए शायरी|51 दिलचस्प कविताएँ

1)जिन्दगी में तुम हो,दिल के आस-पास

दोस्त कहती दुनिया उसे,वो है खासमखास|

 

2)दोस्त अपने तुम पर,बहुत नाज़ करता हूँ

फ़िक्रें-दुनिया छोड़-छाड़,बेफिक्र से सोता हूँ।

 

3)मन की व्यथा पढ़ लेते हो

कैसे सब यह कर लेते हो|

4)यूँ चेहरे को खूब पढ़ लेते हो

उदासी में भी हँसा देते हो|

 

5)बज्मे-इश्रत तुम बिन, होती है फीकी

तुम ही तो हो जान, क्योंकि इसकी|

(बज्मे-इश्रत=ख़ुशी की महफ़िल)

 

6)मेरे गम को कोई नहीं, जान है पाता

पर दोस्त से कुछ, छिप ही नहीं पाता|

 

7)दोस्त को खुश करने का, ख्याल रखता हूँ

खुद को खुद ही,प्यार करने का जज्बा रखता हूँ|

 

8)दोस्त की जुदाई, जानलेवा बन गई

अकेले रहना होगा,बात अखर सी गई|

 

9)दोस्त की याद से,दिल भर आता है

संग होता है जब-जब,खूब हंसाता है|

 

10)दोस्ती है एक अहसास, प्यारा-प्यारा

दिल को लगता साथ,सदा ही उसका न्यारा|

 

11)शुक्रिया खुदा इस खूबसूरत, नेमत के लिए

दोस्त के रूप में नवाजे, इस तोहफे के लिए|

 

12)मन के भाव, खुदबखुद ही जान जाए

तेरा जैसा दोस्त, हर किसी को मिल जाए|

 

मित्र को प्रसन्न करने वाली शायरी

 

13)भरोसा खुद से ज्यादा, तुम पर करता हूँ

हाले-दिल के राज तुम से ही, शेयर करता हूँ|

 

14)जिंदगानी के सफर में, तुम्हारा साथ चाहिए

दोस्त के रूप में, ऐसा ही सलाह्कार चाहिए|

 

15)जब सारी दुनिया अचानक, मुहँ फेर लेती हैं

दोस्त का कंधें पर हाथ,दिल को सुकून देती हैं|

 

16)जिन्दगी बन जाती है, तब शानदार

दोस्तों का संग बना रहे, यूहीं सदाबहार|

 

17)दोस्त तुमने तो हर बार,कुछ ऐसा जादू किया

परेशां देख मुझे,मार्गदर्शक बन सहारा दिया|

 

18)हर तरफ़ धोखेबाज़ी और चालाकी है

दोस्ती मगर आज भी,सुकून देने वाली है।

 

19)ख़ुशियों के तुम हो,असली ख़ज़ाना

माफ़ करना,तुम्हें ज़रा देर से पहचाना।

 

20)एक आम सा रास्ता,संग तुम्हारे बना स्पेशल

बातों में सफ़र कैसे बीत गया,बीते हर पल।

 

21)इरादें फौलादी, मगर दिल है आईना मिजाज

दोस्त बुरे वक्त को कर दूर,रखते खुशमिजाज|

 

22)दोस्त की याद उस पल में, बहुत ज्यादा आई

मन था बेहद उदास और संग में थी मेरी तन्हाई|

 

23)बुरे वक्त में भी, जो सुख का अहसास दिला दे

ऐ-दोस्त,बस हर जन्म में खुदा,तुझ से ही मिला दे|

 

24)बारिश की बूंदों में आंसुओं को, पहचान लेते हैं

दोस्त बस  होते हैं, जो दिल का हाल जान लेते हैं|

 

दोस्त के लिए खास कविताएँ

 

25)दोस्त तुम्हारा एतबार, मन में विश्वास जगाता है

दुनिया इतनी बुरी नहीं,जितना कहा जाता है|

 

26)दुनिया का सबसे दौलतमंद, खुद को मानता हूँ

दोस्ती की बादशाहत,अपने संग जो रखता हूँ|

 

27)पूछते है हम से लोग, दोस्ती का मतलब अक्सर

मतलब हो जहाँ,दोस्ती भला ठहरती क्या वहां पर|

 

28)ये ओल्ड ऐज होम की,नहीं पड़ेगी मुझे ज़रूरत

दोस्त तुम सा जब हो साथ,जवाँ रहेगी तबियत।

 

29)दोस्ती देख मेरी ऐसी,लोग अक्सर जल जाते हैं

समझते नहीं,मेरे दोस्त मुझे सही राह दिखाते हैं|

 

30)एक अनोखा दिल से जुड़ा,दोस्त तुम से है रिश्ता

दुख की घड़ी में सँभालते हो,क्या हो कोई फरिश्ता।

 

31)महताब की शीतलता लिए,शांत मन का है

कड़े निर्णय लेने में पर,बहुत होता सख़्त है।

 

32)देख परेशान छोड़ देते हो,सब काम-काज

असली दोस्ती का है,यही तो असली राज।

 

33)रखते हमेशा खुश, जीवन को बना मस्त

दोस्त हो जब पास तुम,माहौल रहता मदमस्त।

 

34)जब सोच एक सी हो,दोस्ती का रूप लेती है

बिन कहे ही एक दूसरे की बात,भाँप लेती है।

 

35)जीवन का सफ़र, बन जाता है तब सुहाना

दोस्त के रूप में,मिल जाता है जब याराना।

 

36)मतभेद ठीक है,पर मनभेद नहीं होना चाहिए

अमूल्य सीख दी जीवन की मित्र,बात अपनानी चाहिए।

 

दोस्त के लिए मनभावन वाली शायरी

 

37)जीवन के सुख दुःख में, वो संग मेरे हमेशा होता है

लोग कहते दोस्त उसे,मै रब का आशीर्वाद कहता हूँ|

 

38)अकेलेपन में भी तन्हाई में भी रहता हूँ थोड़ा मगरूर

दोस्त हो भले ही दूर,हाल चाल पूछता है मेरा जरुर|

 

39)हमारी मुस्कान को रखने कायम,

पूरा प्रयत्न करते हो

कोशिश हम भी तुम्हें

अपना बनाये रखने का दम भरते हैं|

 

40)रिश्तों की किताब में,

दोस्ती का पन्ना सबसे सुंदर दिखा है

रिश्तों को निभाने का गुर,

जो इसमें क्या खूब लिखा है|

 

41)सिर्फ़ एक दोस्त आप सा ही,जीवन में काफ़ी है

कोई है मेरे साथ,

बस यह ख़्याल ही काफ़ी है।

 

42)जीवन में रिश्तें अनमोल

यूँ तो मिले बहुत

दोस्त तुम सा ना था कोई

ना हुआ अभी तक|

 

43)कई मर्र्तबा बुलाने पर भी

नहीं हो आते

तकलीफ में हूँ,

बिन बताये ही जान हो जाते|

 

44)बचपन की मीठी स्मृतियाँ,

तुम से जुड़ीं है ऐ-दोस्त

कृष्ण-सुदामा कह बुलाते थे,

याद है न सब हमें लोग|

 

45)सोने से खरा,

आफ़ताब सा तेज दोस्त मेरा रखता है

भाँप मुसीबत पहले ही,

चट्टान सा आ खड़ा होता है।

 

46)एक अनजान व्यक्ति से बने हो,

जीवन में आप ख़ास

दोस्त है प्यारा नाम तुम्हारा,

महसूस कराते मुझे हर बार ख़ास।

 

47)समुद्र सा ठहराव,

सतह पर शांत सी दिखती गहराई

दोस्तों के दोस्त हो,

पर दुश्मनी भी प्यार से निभाई।

 

48)अदब-क़ायदा और तौर -तरीक़े

है बहुत अनमोल

दोस्त इतने गुण ही बनाते तुम्हें,

लाजवाब,बेमोल।

 

Heart touching दोस्त शायरी इन hindi

 

49)एक दोस्त के रूप में ईश्वर का हो,

सबसे क़ीमती तोहफ़ा

ताउम्र निभाने की क़सम खाई है,

नहीं होंगे कभी जुदा।

 

50)पंखों की उड़ान दे मुझे तुमने,

फ़लक को छूना सिखाया

ख़ुदा का शुक्रिया,दोस्त के रूप में,

नायाब हीरे से मिलवाया।

 

51)ना मेरा रुतबा देखा ना ही हैसियत का,

हिसाब किताब लगाया

दिल से मिले दिल,

एक दूजे को हमने दिल में ही बसाया।

दोस्त को खुश करने वाली शायरी,हर किसी को पढना अच्छा लगता है क्योंकि जीवन में सबका कोई न कोई दोस्त तो होता ही है|बस कोई भी दोस्त के लिए बेहतरीन कविता चुनिए और सुनाइए अपने प्यारे दोस्त को|COMMENT BOX में अपनी राय देना भी मत भूलिए|