ननद भाभी के रिश्ते पर शायरी लिखते हुए पिया की प्यारी सी,चुलबुली पर थोड़ी अकडू सी,उस खूबसूरत बहना की छवि उभर कर आती है जो ससुराल में सासू जी और पति परमेश्वर के दिल के करीब होती हैं| इसलिए यदि पति के दिल पर करना है राज, तो जोडनें होंगे ननद रानी से जज्बात|

पढ़ना न भूलें

|ननद के birthday पर बेहतरीन status|

 ननद भाभी के रिश्ते पर शायरी

ननद भाभी के रिश्ते पर शायरी,बन सहेलियां धीरे-धीरे, बातें करें  प्यारी-प्यारी

Sister-in-law & भाभी पर रचनाएँ| 67 नायाब कविताएँ

1)घर में एक रौनक सी है रहती छाई 

भाभी के आगमन पर,फिजाएं महकाई|

 

2)ननद भाभी का रिश्ता, बड़ा ही न्यारा 

थोड़ी सी नोंक-झोंक, पर साथ लगे प्यारा|

 

3) भाभी जब माँ की तरह,ममता दिखाए

ननद छोटी बहन की याद,हर पल दिलाए।

 

4)भाभी के लफ़्ज़ों में,बहुत ही मिठास है

ननद के शब्दों में भी भरे,दिली जज़्बात हैं।

 

5)बागवां में भाभी ख़ुशी है लेकर खूब आई 

ननद ने भी बढ़ कर,अपनी प्रसन्नता दिखाई|

 

6)दिल से जब निभाने की हो बात

ननद भाभी के दिखते हसीं ख़यालात।

 

7)दर्द बाँटने की,सुंदर व्यवस्था बन गई

ननद भाभी में दोस्ती,जो पनप गई।

 

8)बेटी बहू में नहीं है होता,जहां भेदभाव

उस घर में मंदिर से दिखते,पवित्र भाव।

 

9)संग जब ननद भाभी मिल, समस्या सुलझाएं 

कोई उनके आगे भला कैसे,फिर टिक पाएं|

 

10)ननद भाभी है एकदम पक्की सहेली 

राज बताये दिल के,दिखती है अलबेली|

 

11)मौक़ा मिलते ही,ननद भाभी को चिढ़ाएँ

 भाभी कहाँ थी कम,हिसाब तभी चुकाएँ।

 

12) हर रिश्ते में है होती रहती,अच्छाई बुराई

ननद भाभी की दोस्ती से, नहीं पर टिक पाई|

 

13)भाभी को  देख थोड़ा सा भी, हाल-बेहाल  

भाई से बहना ही है, कर सकती हर सवाल|

 

14)भाभी हमारी हैं सकुचाती और शर्मीली

कसर पूरी करें ननद रानी,ठहरी खर्चीली।

 

15)भाभी के आने से बना घर,खुशियों का बसेरा 

ननद नाचे झम-झम,अन्धेरें में भी दिखे,सवेरा|

 

ननद भाभी पर खूबसूरत रचनाएँ 

 

16)भाभी को मिली ससुराल में ननद जैसी बहना  

मन को समझें खुद ही,मिले बिना न आए चैना|

 

17) ननद भाभी का रिश्ता है बहुत ही अनमोल

रिश्तेदार कम सहेली ज़्यादा,बोलें मीठे बोल।

 

18)सासू माँ की बहू लक्ष्मी,ननद की आई सहेली

पिया की बन हमराह,ख़ुशियों की अबूझ पहेली।

 

19)ससुराल में ननद जी की हैं,ऊँची हैसियत

भाभी ने दे लाड उन्हें,बधाई अपनी भी अहमियत।

 

20)ससुराल में एक ख़ुशबू की महक,बनी रहती है

ननद और भाभी में आपसी समझ,जब होती है।

 

21)भाभी ने ननद को प्यार का,अहसास कराया

ननद ने दे मान-सम्मान,भाभी का दिल हर्षाया।

 

22)भाभी आपका आगमन हुआ,जब से घर में

ननद बताये, महका-महका है आँगन ही तब से।

 

23) ननद भाभी की गपशप देख,चाँद जमीं पर झांके

आख़िर क्या होती ऐसी बातें,हैरां हो फिर से ताकें।

 

24)मेरी ननद रानी को लंबी उम्र की,दुआ लग जाए

भाभी भी सलामे-आख़िर तक,साथ मेरा निभाए।

 

25)ननद भाभी सुख दुख में,जीवन भर साथ निभाती

ग़लतफलियों से रह दूर,आपसी संवाद बतियाती।

 

26)ननद हुई बहुत खुश,भाई का रौब अब नहीं चलेगा

पता क्या था,भाभी का भी रौब अब सहना पड़ेगा।

😂😂

 

27) रसोई में गप्पों के संग,बनते मीठे-मीठे पकवान

ननद भाभी को देख खुश,सब के जी में रहती जान।

 

28)ननद रानी भाभी से करती सीक्रेट अपने शेयर 

भाभी भी रख दिल में,करे बहुत ही ननद की केयर|

 

29)होती ही रहती है,यूँ तो थोड़ी-थोड़ी सी अनबन

हँसे जब ननद भाभी संग-संग,हो रोशन आँगन| 

 

30)जिस घर में होता ननद भाभी का रिश्ता मजबूत 

हँसता चंदा वहां,भोर की अरुणिमा से होते जज्बात|

 

ननद भाभी quotes in हिंदी

 

31)माँ से जब न बने कोई बात,भाभी ही काम है आती

 ननद जाने यह राज,भाभी को नाराज़ नहीं कर पाती।

 

32)ननद भाभी की सांझेदारी,घर में लाती ख़ुशहाली

छोटी-छोटी बातों को,कभी दिल से नहीं हैं लगाती।

 

33)ननद भाभी के रिश्ते में होती थोड़ी सी मीठी तकरार 

रह भी नहीं पति दोनों एक दूजे बिन,दिल में तो हैं न प्यार| 

 

34)ननद रानी देखो जब जी चाहे,बस आती रहना

भाभी ने प्यार से दिया आमंत्रण,मान अपनी बहना।

 

35)ननद भाभी के रिश्ते में,

प्यार का भाव जुड़ा है होता

अपनेपन का ले मीठा अहसास

,हमेशा ही ख़ास है होता।

 

36)ससुराल में हर रिश्ते की बात ही,

कुछ ओर होती है

ननद भाभी की मगर अपनी अलग ही,

अहमियत होती है।

 

37)प्यार में बंधा है रिश्ता,

कहलाती ननद और भौजाई

अटूट विश्वास रखें एक दूजे पर,

बातों में किसी के आई।

 

38)घर भर की लाडली ननद को,

भाभी लगे जग में न्यारी

सपनों में भी नहीं सोची थी,

मिलेगी भाभी इतनी प्यारी।

 

39)मायके को छोड़ आई है भाभी,

ननद ग़र समझे ये भावना

ननद का है यह मायका,

भाभी को भी मन को अपने होगा समझाना।

 

40) भाभी करे विनती रब से,

ननद रहे ग़म से अनजान

भाभी के लिए ननद भी माँगे,

ख़ुशी बुरी ज़िंदगी का ईनाम।

 

ननद भाभी पर funny शायरी

 

41)ननद भाभी के बीच,उफ़्फ़ तौबा ग़र हो जाये तकरार

बाबा रे! पति कर बीच बचाव,मेल कराते फिर एक बार।

 

42) ननद की शादी की सुन,भाभी खुश हो कर बोली

जाओ ननद रानी अपने घर,आना अब जब हो होली।

 

42)ननद को जब देखो,मुँह बनाती हैं रहती हमारी

भाभी बनोगी जब,देखेंगे अकड़ कितनी है तब रहती तुम्हारी।

 

43)पिया की हमारे बहुत ही,सिर चढ़ी हैं ननद रानी

ग़ुस्से को पी झेलते रहते हैं,उनकी सब मनमानी।

 

44)देखो ननद रानी,यूँ ज़्यादा ही न इतराया करो

घर दूज़े जाना है तुम्हें भी,ज़्यादा इठलाया न करो।

 

45)ननद को जब देखो,मुँह बनाती हैं रहती हमारी

भाभी बनोगी जब,देखेंगे अकड़ कितनी है तब रहती तुम्हारी।

 

ननद भाभी पर शेरो-शायरी 

 

46)माना सासू जी और पिया की लाडली हो

आ गये है हम यहां,चलेगी मर्ज़ी अब हमारी

यह हक़ीक़त है ननद रानी,जल्दी से जान लो

रखो हमसे बना कर,ज़िंदगी सुहानी रहेगी तुम्हारी।

🤪🤪

 

47)उफ़्फ़!तौबा,ग़ुस्सा तो नाक पर रहता है,ननद की हमारे

ये बना दो वो बना दो,हुक्म चलाती हैं रहती शाम-सवेरे

मत भूलो ससुराल तो तुम भी,जाओगी न एक दिन

मिले तुम्हें भी ऐसी ही ननद,सताए हर पल हर दिन।

 

48)भाभी तुम मायके ज़्यादा मत जाया करो

सब काम की ज़िम्मेदारी हम पर आती है

ननद रानी तुम्हें कैसे समझाये यह बात अब

तुम वैसे तो रसोई में झांकने भी,कहाँ आती हो।

😃😃

 

49)हर नयी ड्रेस के डिज़ाइन,हमसे ही बनवाती हो

ऊपर से ननद रानी,नख़रे भी हमें ही दिखाती हो

देख बिगड़े तेवर भाभी के,ननद जल्दी से लायी पान

अरे!मेरी प्यारी भाभी,न रूठो,तुम तो हो पूरे घर की जान।

 

ननद भाभी पर शेरो-शायरी 

 

50)दोस्ती के जज़्बे पर है होती सदा

ननद भाभी के प्यार की बुनियाद

एक दूज़े के प्रति रखें ग़र अनुराग

गाए संग-संग हर ऋतु में मधुर राग।

 

51)फ़िल्मों में देख ननद का रौबीला रोल

हर लड़की ससुराल जाने से है डरती

पर देख ननद अपनी संवेदनशील इतनी

भाभी प्यार से उन्हें,लाड खूब हैं करती।

 

52)ननद रानी हमारी तो हैं गुणों की खान 

भाभी पलकें बिछाए,बनाये ढेरों पकवान

तीज त्यौहार- नहीं तुम बिन सुनो लाडो

आती रहना अधिकार से,हो हम सबकी जान|  

 

53)मिल कर करती घर की 

सारी की सारी मुश्किल आसान 

ननद भाभी की जोड़ी माहिर इसमें, 

यही है असली पहचान|

 

54)ऐ -खुदा करते हैं भाभी के लिए यही दुआ

भैय्या  संग जोड़ी रहें बनी ऐसे ही सदा 

ननद जी के लिए दूल्हा ढूंढे,भाभी ध्यान से 

रखे जो उनकी गुड़ियाँ को, पूरे जी-जान से|

 

55)दुनिया ने तो,रीति-रिवाजों के नाम पर डराया है

ननद भाभी के रिश्तों में,एक ख़ौफ़ सा समाया है

बदली है सोच और व्यवहार,जमाने का अब हरसूँ

दोनों ने दोस्ती की दे मिसाल,सबको कर दिखाया है।

 

56)दुल्हने-लिबास में ससुराल में जब भाभी आये

 अपनी बहन सी ननद रानी,मान को है लुभाये

चुपके से बचा नजर,भाभी को आराम कराये

भाभी भी ननद को सर- माथे,सदा ही बिठाये|

 

57)कहे ननद,माँगते रब से यही एक ही वरदान

भाभी पूरे हो आपके सभी शम्माए-अरमान

ननद रानी उसी रब से करते है हम भी विनती

आपको घर मिले शाही ऐसा,हो दुनिया में जिनकी गिनती।

ननद भाभी के रिश्ते पर शायरी यानि कुछ खट्टी कुछ मीठी बातों का पिटारा लिए हुए ननद भाभी के रिश्ते पर प्रेरक कविताएँ लिखी हैं|पढियेगा और COMMENT BOX में review भी दीजिये जरुर|