पति के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ लिखना हर समझदार पत्नी का एक स्वयं सिद्ध अधिकार है|जिसमें रोज़-रोज़ की खटपट और नोंक-झोंक का होता सुंदर चित्रित व्यवहार है और हास्य से कही बातें घर के माहौल को जीवंत बनाए रखती है।

पति के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ यानि मन की बातों को हलकी फुल्की बातों में कह जाएँ| चलिए मिल कर पढ़ते हैं|

पढ़ना न भूले

|पति को खुश करने वाली शायराना शायरी|

पति के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ

पति के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ करें गुणगान,जीवनसाथी को भी लुभाता यह प्यारा सा बखान 

जीवन साथी की सालगिरह पर गुदगुदाती रचनाएँ। 71 हास्य कविताएँ 

1)पति जी,सुनो! जन्मदिन है आज का बहुत विशेष

मेहनत से केक बनाया घर पर ही,बचे न कुछ भी शेष।

 

2)जन्मदिन पर साजन आप के लिए बनाए है मैंने,घिया के लड्डू

मुँह मत बनाना,खाना प्यार से,तभी कहेंगे सब,हैप्पी बर्थ डे टू यू।🥰

 

3)लुटाते रहेंगे हम ऐसे ही दिल खोल कर,बलम तुम पर प्यार

बटुआ खुला रखना बस,जन्मदिन की बधाई देंगे तुम्हें बार-बार।

 

4)मिले हर जन्म में तुम्हें मेरी जैसी ही बीबी,बहारें संग जो है लाई

लगते हो मुझ से उम्र में बड़े,पर फिर भी हैं देते दिल से बहुत बधाई।

 

5)जन्मदिन पर सुगंधित गुलाबों का बनवा गुलदस्ता,सनम हूँ लाई

ध्यान से पकड़ना ज़रा,काँटों की नहीं हुई है कोई कटाई-छँटाई।

 

6)जन्मदिन पर आपके प्रिय,आशाओं के सुंदर दीप जले

घर पर मनाने का नहीं है मन,चलो कही आज बाहर ही चले।

 

7)आप छुए नित नयी ऊँचाइयाँ,साजन करते है ये दुआ

साड़ी बढ़िया वाली चाहिए,भले ही जन्मदिन आपका ये हुआ।

 

8)जन्मदिन पर लीजिए पति प्यारे, दिल से बहुत प्यारी बधाई

मौसम चल रहा है ख़राब,क्या करूँ,कोई तोहफ़ा नहीं पर ला पाई।

 

9)जन्मदिन पर पिया आपके घर को, बच्चों संग चमकाया एक-एक कोना

देखो रिटर्न गिफ़्ट देना अच्छे से,पैसे कम का रोना प्लीज,नहीं बस रोना।

 

10)जन्मदिन पर देते शुभकामनाएँ,साजन तुमको हृदय से करते प्यार

अपना रिटर्न गिफ़्ट भी ले आई हूँ,परेशान मत होना सोच के ये बार-बार।

 

11)सनम आज तुम्हारे बर्थ डे पर,चाहिए तुमसे एक स्पेशल विश

केक जब काटोगे तुम संग में दोगे, एक प्यारी सी हमें किस।

 

12)यूँ तो जन्मदिन लाता है ढेर सारी ख़ुशियाँ,हँसते रहो मेरे हमदम

साल एक कम हो जाने पर,सोच कर होता है थोड़ा सा ग़म।

 

13)दुनिया तुम्हें चाहे कहे टकला,या कहे शाकाल के समान

हैप्पी बर्थ डे हैंडसम,मुझे तो लगते हो हमेशा जैसे हो मेरे सलमान।

 

14)जन्मदिन की बधाई तुम्हें,ऐ मेरे भोले-भाले प्यारे हमसफ़र

ज़ुकाम हुआ है तुमको,शरबत है अदरक वाला,न करना टू-टकर।

 

15)जीवन के हो मीठे गीत,हो मेरे मन के सजीले जादूगर

जन्मदिन पर दोस्त सब तुम्हारे बुलाए हैं,कंट्रोल रहे पर दिलबर।

 

पति के  जन्मदिन पर हास्य शायरी

 

16)बात-बात पर तुम्हारा मुझ से रुठ जाना,अच्छा है लगता कभी-कभी

जन्मदिन पर स्पेशल बनाया है,कद्दू का हलवा बस ताजा अभी-अभी

 

17)हो मेरे मनमीत,जीवन में सप्तक मानिंद सुंदर संगीत 

जन्मदिन हैं तो क्या,सुनाना पड़ेगा वही,ठुमके वाला गीत| 

 

18)आज जन्मदिन है पिया जी आपका,नहीं चलेगा कोई बहाना

केक कटेगा बाद में,पहले ढंग से होगा तुम को आज नहाना।

 

19)जन्मदिन पर साजन के कितना सुंदर, है लग रहा घर का हर कोना

सुनो!दोस्त वही बुलाना आज,जिनको नहीं हुआ अब तक कोरोना।

 

20)सोचा था एक्स्ट्रा मनी नहीं लेंगे,अब से तुम से दिलदार

अरे!जन्मदिन भी तुम्हारा ही है न,लेना तो पड़ेगा ही थोड़ा उधार।

 

21)जन्मदिन पर तुम्हारे किया है आज ,डीजे का ख़ास इंतज़ाम

ख़ूब ख़ाना सब को खिलाना पर नागिन नाच का मत करना प्रोग्राम।

 

22)जन्मदिन पर तुम लगते नहीं,कर चुके हो साठ पार

केक वाला फ़ोन से है पूछ रहा,उम्र तुम्हारी पर बार-बार।

 

23)जन्मदिन की रात पर दिखती,कितनी चमक दमक यूँ हर ओर

मुबारक देते है दिल से तुम्हें,बस ये यार-दोस्त नहीं नज़र आए किसी भी ओर।

 

24)ये फ़ेस्बुक वाली बहना हो परेशान,बुला रही है तुम्हें क्यूँ बार-बार

जन्मदिन पर उससे रखी बँधवा के,स्पेशल सा कर दो न  कुछ यार।

 

25)देखो!इस बार चश्मा सही वाला पहन,केक है तुम्हें खिलाना

पिछली बार की तरह मेरी जगह,पड़ोसन को ही पहले मत दे देना।

 

26)जन्मदिन पर देते है तुम्हें मुबारक,बने रहना ऐसे ही मेरे मनबसिया

सुनो जी,ख़त्म होते ही उत्सव ये,चलेगी वही पहले वाली रोज़ की दिनचर्या।

 

27)पिया जी का है जन्मदिन आज,ख़ूब धूमधाम से केक सजाएँगे

बटुआ बस मुझे देदो न,जश्न किसी होटल में जाकर ही  मनाएँगे।

 

28)जन्मदिन पर पिया जी,केक संग बनाए है पसंद के पकवान

फ़िल्म दिखाने ले चलना हमें फिर,खाएँगे वही मीठे वाला पान।

 

29)जन्मदिन है मेरे पति परमेश्वर का,देती हूँ जी ख़ूब बधाई

घर पर नहीं मन मनाने का,गर्मी ने जान है बहुत खाई।

 

30)शादी से पहले की वो क़समें वो वायदे,पिया प्यारे आख़िर कब निभाओगे

जन्मदिन भी हो गया अब सीनियर सिटिज़न,क्या अगले जन्म में कुछ कर पाओगे।

 

जीवन साथी का बर्थडे हास्य status

 

31)ज़िंदगी में जो भी हासिल हुआ,वो तुम्हारे सहयोग से हुआ सनम

इसलिए जन्मदिन पर मम्मी पापा के संग,खिल उठा घर का चमन।

 

32)जन्मदिन पर आए है उनके कई दोस्त व रिश्तेदार

क्या याद करोगे पिया,मनाएँगे हम भी जश्न ज़ोरदार।

 

33)सदाबहार से ख़ुश सदा दिखते हो,मेरे प्यारे सजना

जन्मदिन पर आज नाचेंगे गाएँगे पर बस मत तुम बहकना।

 

34)मेरे मन के हो मुरलीधर,जीवन भर प्रीत है निभाना

जन्मदिन पर बधाई, सनम पर खाना देखो बाहर ही खिलाना।

 

35)जन्म-जन्म का अपना पिया,संग बँधा है कितना सुंदर नाता

बर्थ डे पर याद दिला दूँ,खोल भी दो अपना वो ख़ुफ़िया  बहीखाता।

 

36)करते हो ये शिकायत मेरी,

क्यूँ हर बात पर तुम्हारी,लगा देती हूँ चौका

क़सम आज जन्मदिन पर पूरे दिन,

नहीं दूँगी कहने का कोई भी मौक़ा।

 

37)जन्मदिन है तुम्हारा और देते है प्यार से

तुम्हें शुभकामनाएँ

दादागिरी पर मेरी चलेगी,

तभी ले पाओगे सबसे मंगलकामनाएँ।

 

38)जल्दी उठ कर आज पति जी,

जाना है मंदिर भी करने प्रभु से मुलाक़ात

जन्मदिन है कोई मज़ाक़ थोड़े ही है,

ना नहाने के रखना अपने पास अपने ख़यालात।

 

39)जन्मदिन पर आज सुनो जी,

अपनी मम्मी को ज़रा बाहर कही ले जाना

सुबह-सुबह नहीं तो हो न जाए,

महाभारत का दृश्य यही पर दोहराना।

 

40)जन्मदिन पर जानू चाहिए आज तुमसे,

आइ लव यू कहलवाना

केक मिठाई खिलाएँगे प्यार से,

कहेंगे हम भी हैप्पी बर्थ डे जाने जाना।

 

41)पति पत्नी का रिश्ता हमारा तुम्हारा,

है बहुत ही खट्टा-मीठा

जन्मदिन पर आज नहीं कहेंगे कुछ,

नहीं होगा आज भी खाना फीका-फीका।

 

42)तुम्हारे दिल पर करते है राज, 

जो है तुम्हारा प्रेम का सिंहासन 

जन्मदिन भले ही हो जी,आज

सुनो!सुबह की कर लेना योग के सारे आसन।

 

43)जन्मदिन की बधाई प्रिय,

नहीं कोई रखेंगे आज तुम पर बंधन 

तीन सौ पैंसठ दिन में रिहाई एक दिन की तुम्हें,

क्या याद करोगे सनम।

 

44)जन्मदिन पर कहनी है एक बात,

पहले दे दे जानू तुम्हें बधाई

रौब दिखाती हूँ न इसलिए

क्यूँकि चाहती हूँ तुम्हारी ही भलाई।

 

45)घर भर के रखने ध्यान पर,

कितनी करते हो सबसे मेरी बड़ाई

जन्मदिन पर झूठ नहीं बोलूँगी,

बस ऐसे ही रहना,मेरे पापा के जवाँई।

 

पति की सालगिरह पर फनी कविताएँ

 

46)रखते हो हम सब का ध्यान 

और करते हो बहुत हम से प्यार

जन्मदिन पर मिठाई मत खाना,

कह रही हूँ प्यार से यही बार बार।

 

47)जन्मदिन पर जो-जो कहोगे, 

मैंने भी है करते ही जाना

रिटर्न गिफ़्ट में ज़रा बस मोबाइल के अपना,

पासवर्ड तो बताना।

 

48)जन्मदिन पर आज प्रभु का लेने आशीर्वाद,

चलो न मंदिर तक 

सारे समय का उपवास मैंने वैसे भी लिया है,

केक काटने तक।

 

49)एक वायदा देना होगा,

इस मोबाइल को दोगे कम समय साजन

इसे रिटर्न गिफ़्ट मान कर लूँगी संतोष,

जन्मदिन पर देते न कुछ तो राजन।

 

50)कहते हो हमेशा कि हूँ मैं, 

तुम्हारी ज़िंदगी में बहुत ख़ास

जन्मदिन पर बस एक बढ़िया सी क़ुल्फ़ी ही,

खिला दो आज।

 

51)जन्मदिन तो एक है ख़ूबसूरत बहाना,

प्यार अपना पिया को हैं जताना

मनाऊँगी बहुत शान बान से इसे,

बस देखो बजट को पूछ मत ही जाना| 

 

52)सारे साल के गिले-शिकवे हो जाएँगे दूर,

योजना है एक बनाई

बर्थ डे पर पार्टी दे दो बाहर ज़रा,

मिलेगी तुमको बहुत बहुत बधाई।

 

53)माना उम्र हो चली साठ के ऊपर,

पर जोश जश्न का रहना चाहिए

घर पर दावत देना है मुश्किल,

जन्मदिन बाहर मानना अब चाहिए।

 

54)लगते हो आज भी दुल्हे से सजे धजे, 

छाई फूलों की बहार जैसे 

जन्मदिन मनेगा बाग़ों-बहारॉ में,

प्रिय लगो तुम भी हसीन नज़ारों जैसे ।

 

55)कोई ओर करेगा तुम्हें यदि मुझ से पहले विश,

नहीं सह पाऊँगी 

भोर की किरण से पहले ही जगी हूँ आज,

अब हैप्पी बर्थ डे मैं ही कह पाऊँगी|

 

पति के स्पेशल जन्मदिन पर स्पेशल शायरी

 

56)कहते नहीं सच है  सफलता के पीछे पुरुष के,

नारी होती खड़ी बन परछाई 

जन्मदिन पर आज मान ये,सजन कर दो न थोड़ी,

मेरी भी प्यारी सी बड़ाई| 

 

57)माना ख़र्चे का बोझ है तुम पर भारी,

पर पूरी करनी होती है सबकी फ़रमाइशें

जन्मदिन पर तुम्हें बधाई,देख बहुत सारी डिशेज़,

न करना ग़ुस्से में आज़माइशे।

 

58)देखो जी तुम्हे मानने की और मुझे हुक्म चलाने की 

बन गई है आदत 

जन्मदिन हैआज तुम्हारा,

दी कुछ समय के लिए मनमर्जी करने की मोहलत|

 

59)माना हो तुम हो सबसे अलग 

और सबसे हसीं रखते हो कातिल अदा 

जन्मदिन पर कहना तो नहीं चाहिए 

पर गुस्से में नहीं अच्छे लगते सुनो जरा| 

 

60)करते हो मुझ से प्यार बहुत,

दिल है जानता यह बखूबी 

सालगिरह पर पिया जी तुम्हारे,

मीठा खाने की छूट दी जाओ पूरी|

 

61)जीवन में तुम संग ही आई, 

इन्द्रधनुषी रंगी की बहार 

जन्मदिन पर सनम आपके,

खायेंगे मिठाई आज बार बार|

 

62)जन्मदिन पर देखो जी

,बुलाएँ है आपके नाते-रिश्तेदार 

सासू माँ की ही सुन लूंगी आज चुपचाप

ये दिवस है आता एक बार|

 

63)जन्मदिन है आपका, नहीं तो जाती खरीदारी करने, 

इंटरनेशनल मेले में आज 

घर पर इंतजाम कर दिए मैंने ताकि न कह पाओ,

कैसे चलूँ,जेब खाली की करते बात| 

 

64)तुमसे सात जन्मों के ले वचन,

घर तुम्हारे बन संगिनी हूँ आई

पहले जन्म के इस पहले जन्मदिन पर,

तय होगी आगे की कार्यवाही

कितना ध्यान रखा मैंने पूरे साल,

सब रिश्तों में की बढ़ कर अगुवाई 

रिटर्न गिफ्ट देना बढ़िया,

कंजूसी कतई नहीं चलिगी न बनना हरजाई|   

 

65)आज शाम को आपके शुभ जन्मदिन का

किया है इंतजाम 

भूल न जाना भुलक्कड़ पिया जी,

टाइम से आ जाना मेरे श्रीमान 

मेरी ससुराल वालो के संग संग आयेंगे,

आपकी भी ससुराल वाले 

केक सेरेमनी के बाद याद रखना,

 नाचेंगे जीजा जी  संग सब साले|

 

हमसफ़र  के लिए हास्य बधाई सन्देश

 

66)जन्मदिन पर आज है मौका,

दिल की बात पिया बताया करो 

हो मितभाषी पर कभी कभी तो बोल,

मेरा भी होंसला बढाया करो 

यह जो मम्मी जी हैं न,

दिल मेरा दुखा सा अक्सर दे दिया करती हैं

दे डायमंड हार मुझे रिटर्न गिफ्ट में,

मेरे लिए प्यार तो जताया करो|   

 

67)यह मेरा तुम्हारा है रिश्ता 

प्यार नोंक-झोंक भरा पिया 

खट्टे-मीठे  से जीवन में,

बस होना चाहिए सब नपा तुला

जन्मदिन पर थोड़ी सी मस्ती वाली बातें,

करे हल्का जिया

शुगर का रख ध्यान,

नो मिठाई सिर्फ नमकीन का इंतजाम है किया|  

 

 68)जन्मदिन है पति परमेश्वर का,

धूमधाम से खूब मनाएंगे 

घर पर तो खाते है रोज, 

आज तो बाहर ही होटल में खायेंगे

बच्चों को कर लिया सदा की तरह, 

पहले ही अपनी ही ओर

पूरी लिस्ट बनी है कि क्या करना होगा

 और बटुआ भी खुलवायेंगे| 

 

69)क्या कंहू सनम की नाराजगी में भी, 

देखती अदा हूँ 

रुठने पर मेरे उनके मनाने पर,

दिलोजान से बस फिदा हूँ 

जन्मदिन पर यूँ जो बचते बचाते, 

फिरते है रहते हर बार ही 

शर्मीले से है सजन,

भीड़-भाड़ से घबराने से वाकिफ भी हूँ|

 

70)मेरी ख़ामोशी पर 

घबरा से जाते है पति महाशय 

बेटी से कहते बात करो जरा मम्मी से,

जुगत है लगाते

जन्मदिन अब आया है, 

क्या उनसे झगडा करना, हैं सोचते

खर्चा करवा लेंगे वो कम,

ऐसा मगर नहीं हम बिलकुल भी सोचते|  

 

71)पति पत्नी का सात जन्मों का रिश्ता,

अद्भुत है कहलाता 

आगे का नहीं पता पर इस जन्म में ही, 

बन गया प्यारा नाता

जन्मदिन पर इतनी शान से,

मन से मनाएंगे देखेगा सारा जमाना 

थोड़ी नोंक-झोंक तो बनती है न,

रिश्ता में सबसे न्यारा आशना|

पति के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ,जो पति के मन को भी गुदगुदाएँ| 71 रचनाएँ ऐसी,खट्टे मीठे जीवन को और भी मधुर बना जाएँ| इस बार पति की सालगिरह पर हास्य वाली शायरी से उन्हें भी चकित कर दीजिये| और हाँ,इस ख़ुशी में COMMENT BOX में अपनी बात लिखना न भूलियेगा|