पति के लिए बर्थडे शायरी सच में उस सुहाने रूप को याद दिलाती है जिसमें आपके अपने सुनहरे सपनें भी संग बसे होते हैं।हमसफ़र के जन्मदिन पर घर परिवार को एक सूत्र में पिरोने का ख़ूबसूरत अन्दाज़ पति के मन को छू जाता है।

|जीवन साथी से उनकी सालगिरह पर दिल के अहसास जताइए,सदा के लिए उनके हृदय में बस जाइए|

पढ़ना न भूलें

|पति के जन्मदिन पर नोंक-झोंक भरी हास्य कविताएँ|

पति के लिए बर्थडे शायरी

पति के लिए बर्थडे शायरी से करवाइए अहसास,कोमल भाव बसते उनके लिए,हैं कितने वो ख़ास

पति के जन्मदिन पर बधाई सन्देश ।दिलचस्प 71 प्रेम भरी कविताएँ

1)सुनो पति प्यारे, देते बधाई के संदेश ख़ूब हर बार

जिए आप हज़ारों साल,जन्मदिन मुबारक हो बार-बार।

 

2)जो स्वयं ही हो उपहार,क्या दें उसे तोहफ़ा समझ नहीं आता

मुबारक जन्मदिन प्रिय,साल में काश ये दिन बार बार आता।

 

3)ये न समझना दिखाती हूँ सिर्फ़ जन्मदिन पर तुम्हारे मैं प्यार

दिल में बसे हो,जैसे चाँद संग चकोर का रहता मिलने को बेक़रार।

 

4)हो हमसफ़र तुम इतने प्यारे और बहुत ही सवेंदनशील इंसान

बर्थडे पर ऐसा क्या करूँ विशेष,बने इस जन्मदिन की वो पहचान।

 

5)सासू माँ ने नज़र उतारी है आपकी,हो उनके घर के चिराग़

काजल हमारा दे बधाई,बर्थडे आपको,उतारे नज़र दिखा ये सुंदर सौग़ात।

 

6)पूरे साल मन हो या न हो,करते हो हम सब की पूरी फ़रमाइश

जन्मदिन तो मनाएँगे ख़ूब धूमधाम से नहीं चलेगी कोई भी ज़ोर आज़माइश।

 

7)सब का रखते हो इतना ध्यान,नहीं भूलते कोई भी काम

सैंया बर्थडे मनेगा बाहर इस बार,बस उठना होगा हुआ बहुत आराम।

 

8)हँसते हो हँसाते हो,मेरे बेलन दिखाने की मज़ाक़ भी ख़ूब बनाते हो

जन्मदिन पर आज हम मिल तुम्हें सताएँगे,बेलन जैसे बने केक को भी खिलाएँगे।

 

9)मेरी ज़िंदगी में तुम्हें नहीं मालूम,क्या है तुम्हारा स्थान

जन्मदिन पर हमदम करते दुआ,हर जन्म मिलाए हमें भगवान।

 

10)लबों पर मधुर गीत गुनगुना रहा मीठा गीत

जन्मदिन मुबारक प्रिय,बने हर बार आप ही मेरे मीत।

 

11)हर लम्हा हर पल रहते हो,सब के लिए तैयार जी जान से 

देखो न कैसा उत्सव सा है छाया,जन्मदिन पर सईंया आपके पूरी शान से।

 

12)हैप्पी बर्थडे जानम तुम्हें,यूँही साथ रहना निभाते

हर साल मनाए ख़ुशियाँ,रहे मिलजुल कर हँसते-गाते।

 

13)चेहरे पे आप के साजन,ख़ुशियाँ रहे सदा,देते है ख़ूब बधाई

डाइटिंग की चिंता छोड़ो जी,जन्मदिन पर खाओ ख़ूब मिठाई।

 

14)करते दुआ उस रब से, पूरी हो आपकी सब चाह

बर्थडे है आज,ऐसे ही भरा रहे आपने सदा उत्साह।

 

15)सुनिए कहनी है आज, अपने दिल की पूरी बात ऐ-जनाब

जन्मदिन साजन है तुम्हारा,चाहिए रिटर्न गिफ़्ट पर एकदम लाजवाब।

 

16)लोगों का प्यार व ईश्वर की कृपा, हमसफ़र आप पर ख़ूब बरसे

मने आज जन्मदिन का जश्न ऐसा,हैरान हों चाँद तारें दीदार को तरसे।

 

17)मुझे सताने की और तुम्हें यूँही सदा मुझे मनाने की परंपरा बनी रहे 

हैप्पी बर्थडे बलम जी,कहो जी कैसी कही,बीबी मेरी जैसी ही मिले|

 

18)आज नहीं चलेगी कोई कंजूसी, न कोई चलेगा नया बहाना

जन्मदिन की पार्टी देनी होगी सैंया जी सबको,खोलो बटुआ पुराना।

 

19)जन्मदिन पर अपने पति के लिए, माँगती हूँ दुआ दिल से बारंबार

तारों के बीच चंदा जैसे चमके,नूर बन छाए हरतरफ़ आप ही हर बार।

 

20)बीता एक साल ओर ज़्यादा मत सोचो,खाओ ख़ूब मिठाई

जन्मदिन हो मुबारक बलम तुमको,देते दिल से ख़ूब बधाई।

 

पति के जन्मदिन की बधाई शायरी

 

21)जन्मदिन पर श्रीमान पति जी,देते है आपको ढेरों ढेर ख़ूब बधाई

चलन थोड़ा पुराना बदलो न,केक पर अब भी पहले वाली फ़ोटो क्यूँ लगाई।

 

22)जीवन में तुमने हमदम हमेशा, किया प्यार का संचार

आपकी मुस्कान रहे बनी,जन्मदिन पर देते बहुत सारा प्यार।

 

23)साल कैसे है बीत जाता,सनम से कभी प्यार तो कभी रहती तकरार

जन्मदिन है आज आपका पर वायदा रहा,कल से रहेगी वही दिनचर्या बारबार।

 

24)पार्टी चाहिए पार्टी चाहिए, बच्चों संग मम्मी की भी लगी पुकार

बटुआ कभी तो खोलो ज़रा,जन्मदिन है पिया जी,हैं सब बेक़रार।

 

25)जीवन का हर पल है रहता,सुहाना और यादगार

पिया के जन्मदिन को मनाएँगे,आज मिलकर शानदार।

 

26)करते जन्मदिन पर दुआ ईश्वर से,सजन आपके लिए हो मंगलमय

जीवन में बनी रहे मिठास सदा,हर पल हर क्षण बने आनंदमय।

 

27)दिन बहुत ही है ख़ास देते जी आपको,प्यार भरी बधाई

घड़ी शुभ ये बनी रहे,मिलजुल कर खाओ ख़ूब केक और मिठाई।

 

28)ख़्वाब और ख़्वाहिशें हों पूरी,रहे बने सुंदर जज़्बात

बर्थडे पर देते शुभकामनाएँ,दिल के समझे आप ख़यालात।

 

29)आज फिर वही गीत ज़रा गुनगुना दो,गाया था जब हुई थी पहली मुलाक़ात

जन्मदिन का मौक़ा है दस्तूर भी,पिया जी,समझा करो मन के जज़्बात।

 

30)चेहरे पर हसीन उम्र की लकीरें और चमकने लगी चाँदनी बालों में

जन्मदिन क्या आया आपका साजन,शरारत उभर दिखने लगी आपकी आँखों में।

 

31)बर्थडे है पिया का,होगा ख़ूब जी भर कर नाच-गाना

ठुमका लगा दिखाना होगा,अन्दाज़ तुम्हें वही अपना मस्ताना।

 

32)हंगामा ख़ूब मचा है हर ओर,मस्ती का छाया है आलम

बर्थ डे है किसका,अरे मेरे साजन का,मेरे है जो बालम।

 

33)जन्मदिन पर पिया हो तुम इस बार दूर,याद आ रही है तुम्हारी स्माईल

मुबारक बहुत बहुत तुमको,रहे अमर तुम्हारा प्यारा स्टाईल।

 

34)सारे साल के गिले-शिकवे हो जाएँगे दूर,योजना है एक बनाई

बर्थ डे पर पार्टी दे दो बाहर ज़रा,मिलेगी तुमको बहुत बहुत बधाई।

 

35)माना उम्र हो चली साठ के ऊपर,पर जोश जश्न का रहना चाहिए

घर पर दावत देना है मुश्किल,जन्मदिन बाहर मानना अब चाहिए।

 

36)जन्मदिन सिर्फ़ एक बार आता साल में पर दे जाता ढेरों ख़ुशियाँ

पिया को देते दिल से दुआ बहुत सारी संग अनेकों प्यारी बधाइयाँ।

 

37)ज़िंदगी में हर ख़ुशी मिली आपसे,प्रिय पतिदेव रहे स्वस्थ आप देते शुभकामनाएँ

हैप्पी बर्थ डे करें स्वीकार,आनंद और बहुत सारी देते मंगलकामनाएँ।

 

38)बड़ा खट्टा-मीठा सा है रिश्ता पति-पत्नी का,है अलबेला बहुत हसीन

जन्मदिन की शुभ घड़ी में,बूढ़े पैरों से हो जाए नाच वही रंगीन।

 

39)नीले गगन से झाँके ज़मीं पर,चाँद-सितारें हो कर कुछ हैरान

जन्मदिन पर पति के पत्नी कितने जतन से पूरे करे दावत के इंतज़ाम।

 

40)जन्मदिन पर पिया आपके करते फिर एक बार ये ऐहतराम

सदा करते रहे ऐसे ही आपको मुबारक,ले बाँहों में बाँहें थाम।

 

जीवनसाथी के जन्मदिन पर प्रेम भरी कविताएँ

 

41)अवतरण दिवस पर पी आपको

प्यार भरी प्यारी बधाइयाँ

बहुत दिन बाद आज जी भर खाएँगे

ख़ूब केक और मिठाइयाँ।

 

42)जन्मदिन पर पिया आपके,

करते है दुआ आप जिए हज़ारों साल

हर जन्म में साथ रहे हमारा,

दुनिया देखेगी हो हैरान ये कमाल।

 

43)यूँ तो चाहते ही है आपके लिए सदा,

ख़ूब सारी शुभकामनाएँ

हैप्पी बर्थ डे पर देते ख़ास दुआएँ,

ताउम्र बनी रहे सब की मंगलकामनाएँ।

 

44)दुआ माँगते है आपको

ख़ुशियाँ मिले बेशुमार

जन्मदिन मुबारक पी आपको,

जीवन में रहे बना ये प्यार।

 

45)देता दुआ आपको हमदम हो

ख़ुश,जन्मदिन पर आपके ये मेरा दिल

जीवन में आत्मीयता बनी रहे,

न आए कभी कोई मुश्किल।

 

46)पत्नी होने के नाते पिया का जन्मदिन मनाना

हो ज़रूरी नहीं ऐसा नहीं है

इंसान हैं आप इतने बढ़िया,

इसलिए ये प्यार जताना बहुत ज़रूरी है।

 

47)जीने की सुंदर चाह तुम से और तुम्हीं हो

सबसे अनमोल उपहार

जन्मदिन पर आपके देते बधाई और

प्यार भरी दुआएँ अपरंपार।

 

48)जन्नत तो नहीं देखी पर स्वर्ग सा घर बना

आपके प्यारे सहयोग से 

बर्थडे भी बनेगा अनोखा एक अनोखे इंसान का,

लीजिए बधाई स्नेह प्यार से।

 

49)छोटी सी ज़िंदगी भी

बन गई बड़ी ही शानदार

पिया प्यारे हैप्पी बर्थ डे मुबारक

आपको बार बार।

 

50)भोर की किरणों से ही जन्मदिन का

होगा प्यारा सा आग़ाज़

हम ले के आएँगे ले दुआएँ,झोली में भर,

मीठे सुर से लगाएँगे आवाज़।

 

51)साजन का है जन्मदिन,

बनेगा केक होगा प्यार से सरोबार

बधाई जी आपको दे रहा है दिल,

शुभकामनाएँ लीजिए हमारी बार-बार।

 

52) महकती रहे ख़ुशियाँ सदा,

महफ़िल में संग हो जब दोस्त-रिश्तेदार

ख़ास दिन पर हमसफ़र के,

मिल सब कहते ज़ोर से,हैप्पी बर्थ डे यार।

 

53)बच्चों ने अपने मन मुताबिक़

सजाया ग़ुब्बारों से सारा घर द्वार

क़दम रखते हमदम के,ज़ोर से बोले सभी,

हैप्पी बर्थ डे बार-बार।

 

54)चाँद चाँदनी को,बाती बन दीपक की लौ,

दिखाए अपना लाड-दुलार

हमने भी सरप्राइज़ देने की करी है तैयारी,

पिया का बर्थ डे पे होगा अनोखा सत्कार।

 

55)जन्मदिन पर सनम आपके बीते हर लम्हा आज कुछ ख़ास

इच्छा हो आपकी हर पूरी,बना रहे जीवन भर यूँही ये उत्साह।

 

56)घर आँगन और हर कोना कोना

है बहुत दिल से सजाना 

जन्मदिन मुबारक पिया जी आपको,

बस तुम ऐसे ही सदा मुस्कुराना।

 

57)जानते है बहुत अच्छे से,

कितनी ज़्यादा है तुम्हारे प्यार में गहराई

हैप्पी बर्थडे डियर,

लीजिए खाइए मिठाई और बहु

 

पति के लिए बर्थ डे स्टेट्स इन हिंदी

 

58)यूँ तो जीवन का हर दिन,

होता है अपने में ही ख़ास

      कितने प्यार से रब है भेजता,

नयी उम्मीदों के साथ 

जोड़ी बन पहले ही धरती पर

आती ले नयी आशाएँ

बर्थ डे स्पेशल पर पति जी आपको,

देते हैं बधाई।

 

59)सोचा इस जन्मदिन पर पति के

करते है कुछ ख़ास इंतज़ाम

सरप्राइज़ देते है बुला उनके लंगोटिया यार,

हो वो देख हैरान

बस जैसे ही केक काटने की बारी आई,

नयी आवाज़ें दी सुनाईं

अरे!अकेले ही खाएगा क्या,

ये सारी की सारी ढेरों मिठाई।

 

60)रात में खिलता चाँद है लगता,

बहुत ही न्यारा

      जीवन में साजन साथ तुम्हारा,

है जीने का सहारा

    जन्मदिन शुभ आपका है आया,

ले ख़ुशियों की बहार

 बधाई बहुत बहुत,

रिमझिम बरसती रहे बूँदो की बोछार।

 

61)रहे सदा मुसकुराते खुदा दे आपको

बलम इतनी ख़ुशियाँ 

सूरज की किरणें चमकें चेहरे पर,

छाई हों जैसे अरुणिमा

हैप्पी बर्थ डे कह देते है दिल से,

प्यार भरी प्यारी बधाई

आज कोई परहेज़ न होगा,

सुनो!खाना डट कर मिठाई।

 

62)हे!ईश्वर मेरी ये प्रार्थना

करना आप ज़रूर स्वीकार

मेरे व पति के बीच बना रहे

ये सुंदर सजीला व्यवहार

आज जन्मदिन है आया उनका,

ले घर में बसंती बहार

आपमें पूरे करने साकार,

जो भी माँगे वो आज आपके द्वार।

 

63)यही है तमन्ना ऐ-मेरे खुदा और

यही है मेरी ज़ूस्तजू

जन्मदिन है आज मेरे पिया का,

दिल की है यही आरज़ू

देना अपना आशीर्वाद,

मनाते रहे साल दर साल जश्न यूँही

रहें वो ख़ुश और कामयाब सदा,

करते रहे हम मन से गुफ़्तगू।

 

64)माना जी जन्मदिन है आपका,

ओ! मेरे प्यारे सजना

हर जन्म में रहेंगे संग,

मनाएँगे ये उत्सव उमंग से अपने अंगना

घड़ी कभी न आए जब अकेले रहना पड़े,

सुन रहे हो न पिया 

दिल से देते दुआएँ,खुदा क़बूल कर लेना,

नहीं लगता उन बिन मेरा जिया।

 

65)सबसे पहले देते है जन्मदिन की पी को,

ढेरों ढेर ख़ूब बधाई

मेरे बाद ही दे कोई तुम्हें खाने को,

चाहे कोई सी भी मिठाई

गर करे कोई विश मुझ से पहले कर दे

तो दिल में दर्द सा रहता है

इसलिए उठ मुँह अँधेरे,

हैप्पी बर्थडे सबसे पहले कहना,मेरा बनता है।

 

पति की सालगिरह पर सुंदर रचनाएँ

 

66)मेरी नोंक-झोंक की आदत से,

यूँ परेशान न हुआ करो 

बीबी हूँ प्यार के संग कहने को भी,

हँस कर सह लिया करो

चलो आज तुम्हारे जन्मदिन पर कुछ न कहूँगी

ये वायदा रहा मेरा

हैप्पी बर्थ डे प्यारे पति,कल से मगर होगा वहीं,

बस नाराज़ मत हुआ करो।

 

67)बात होती है जब देखभाल की,

आपसी प्यार दुलार की

नज़र में सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम ही आते हो,

ऐ-मेरे सजीले सजन

शुभ जन्मदिन आया है मौक़ा लेकर,

अपने दिल के जज़्बात दिखाने को

मनाएँगे पूरी शान व दिल से दे बधाई तुम्हें,

ओ मेरे शर्मिले बलम।

 

68)सासू माँ के कहलाते हो कान्हा कभी माखनचोर

बहना कहे भैया उनका बहुत दिलदार है बृजकिशोर

मैं क्या कहूँ मुझे लगते हो,कभी मुरलीधर कभी नंदकिशोर

जन्मदिन पर वहीं बनो न ,बाँसुरी लिए मेरे मोहक चित्तचोर।

 

69)क़दम दर क़दम तुम्हारे संग संग यूँही चलती रहूँ

नफ़स दर नफ़स पथरीले रास्ते पर भी साथ ही चलूँ

दुआ माँगती हूँ उस ईश्वर से जोड़ हाथ अपने दोनो 

जन्मदिन मनाने की रस्म में हर बार उमंग से ऐसे हाई करूँ।

 

70)मुझ को मुझ से ही चुरा लिया,तुमने न जाने कैसे कब

ख़ामियाँ ख़ुदबख़ुद सुधरती गई,न मालूम हुआ अब तक

जन्मदिन पर आपके क्या दूँ,ऐ!फ़रिश्ते सरीखे मेरे हमसफ़र

दुआ भी माँगने का सलीक़ा नहीं सिखा,खुदा माफ़ करना अब तलक।

 

71)मेरी धड़कन में धड़कते एक अहसास तुम ही हो 

नज़रों में हसीन बुनते हुए ख़्वाब का वो राज तुम ही हो

इस जन्मदिन की क्या बात कहूँ तुम से ऐ-मेरे हमदम

दिल से जितनी भी दुआ निकलें,उन सब में ख़ास तुम ही हो।

 

पति के लिए बर्थडे शायरी पर लिखना मानों अपने हसीन ख़ूबसूरत जज़्बातों को ब्यां करने जैसा है।बस चुनिए कोई भी पंक्तियाँ और भेजिए यूनिक बर्थडे  विशेस फॉर हस्बैंड और जीत लीजिए अपने हमसफ़र का प्यारा  दिल।

हाँ, मगर अपने ख़यालात COMMENT BOX  में ज़रूर लिखिए।इंतज़ार रहेगा।