पापा के रिटायरमेंट पर कविताएँ उनके जीवन के सुखद बीते पलों को स्मरण कराने का सुंदर अहसास है| पापा की ताउम्र की साख व् उनके प्रति इज्जत दर्शाने का यह बहुत उत्तम तरीका है|
पापा के रिटायरमेंट पर बच्चे एक शानदार ढंग से उदाहरण देते हुए यानि अपने पिता पर गर्व महसूस कर अपनी रचनाओं से प्यार जताते हैं||
पढ़ना न भूलें
|पिता पर दिली अहसास जागते अनमोल वचन|
पापा के रिटायरमेंट पर कविताएँ,उनके प्रति दिल के कोमल जज्बात दर्शाएँ
पिता की सेवानिवृति पर कविताएँ|63 Rare Poems
1)सेवानिवृत्त होना यानि एक नए जीवन की शुरुआत
बहुत बधाई पापा आपको,कीजिये भूले बिसरे सब काज|
2)मुखिया बन उम्र सारी,पूरे किये हमारे सुहाने सपने
तमन्ना है हो ख्वाब पूरे आपके,हमसब आपके ही अपने|
3)हमारे लिए जिए, तब बने हम सब इतना काबिल
बारी आई हमारी,महसूस कराएँ गर्व,हुआ जो हासिल|
4)सरल सौम्य स्वभाव से,बांटी सदा ही खुशियाँ
रिटायर्मेंट पर हर किसी ने दी,दिल से बधाइयाँ|
5)थोड़ा-थोड़ा से हूँ चिंतित,कैसे करेंगे आप आराम
जीवनपर्यन्त तो एक पल भी, नहीं लिया कभी विश्राम|
6)दिल की बातों को समझा आपने, बिन कहे हमेशा
रिटायर्मेंट के बाद भी,पापा बस आप रहना सदा ही ऐसा|
7)सुना समझा मैंने जो-जो,आपकी तारीफ में गया कहा
कोशिश रहेगी मेरी भी,ले पाऊँ,ऐसे ही सबकी प्यारी दुआ|
8)नन्ही चिड़िया मान मुझे,उड़ने को पर दिए
रिटायर्मेंट पर वायदा पापा,करुँगी पूरे जो है किये |
9)बचपन से ही मेरे, सदाबहार हीरो रहे है आप
रिटायरमेंट के बाद मिले वक्त में,सीखेंगे नए अंदाज़|
10)रिटायर्मेंट मिला हैं कार्य से,नयी एक लिस्ट है तैयार
मुकाम आप सा हासिल करने के लिए, हम भी है बेकरार|
11)आपकी मीठी बोली से, हर एक व्यक्ति है आपका मुरीद
रिटायर्मेंट के बाद,रहेंगे आप पास ज्यादा,यह मेरा जहेनसीब|
12)सारी उम्र कभी भी नहीं मुहँ मोड़ा,अपनी जिम्मेदारियों से
रिटायर्मेंट पर भी बनाई हुई फेहरिस्त नयी, जोश की तैय्यारियों से|
13)आप न थके कभी, ना हुए कभी कभी परेशां
रिटायर्मेंट पर भी आप, एकदम खुश और जवां|
14)छोटी सी उम्र से ही,आपने किया जी तोड़ काम
रिटायरमेंट पर बस कीजिये, कुछ दिन तो आराम|
15)रिटायरमेंट पर कहते हैं सब, हुए अब आज़ाद
यह क्या पापा,क्यारी में नए फूल रौंप रहे है आज|
रिटायरमेंट पर प्रेरक कविताएँ
16)घूमने के नाम पर किये थे, जो अब तलक सदा काम के बहाने
टिकट्स बुक हो चुकी है,रिटायर्मेंट के बाद,न चलेंगे किस्से पुराने|
17)खुश हूँ पापा यह सोच,अब वक्त परिवार को दें पायेंगे
रिटायर्मेंट के बाद सारा समय,अब बस हमें ही दें पायेंगे|
18)बरसों की कड़ी मेहनत के बाद,आप पास हैं हमारे पापा डियर
रिटायरमेंट के बाद,कुछ समय सिर्फ करे आराम,रहें आपके नियर|
19)जीवन की धूप-छांव को,हमेशा सहज भाव लिया
रिटायरमेंट ही तो हुआ है,कोई सन्यास थोड़े ही लिया|
20)पूरी निष्ठा भाव से किया,हर कर्म आपने सदा
रिटायरमेंट के बाद,हम ओर भी होंगे सजग,रहा वायदा|
21)हर सुख दुःख में हुए हैरान, देख आपका जज्बा
रिटायरमेंट के बाद भी,बना रहे पापा आपका रुतबा|
22)जीवन के हर पल को,आपने बनाया एक जश्न
रिटायरमेंट के बाद,बनी रहे रिवायत,होगा पूरा प्रयत्न|
23)रिटायरमेंट भाषण में था, आपकी विनोदप्रियता का गुणगान
घर हो या बाहर,सच में पापा आप है बहुत जिंदादिल इन्सान|
24)नक्श-ए-पांव बढाओ,जीत हार को सोचे बिना
रिटायरमेंट पर चर्चे थे इस जज्बे के,रखेंगे ऐसे ही जीना|
25)हर बात का रहा आपका, पापा अंदाज़ शायराना
रिटायरमेंट के बाद देखो,कहीं सुस्त हो चुप मत हो जाना|
26)नौकरी ने हमें आपसे, जुदा रखा अनेकों बार
रिटायरमेंट से है तसल्ली,मिलेंगे मौके गपशप के बार-बार|
27)रिटायरमेंट बाद पापा आपके,सोचा है देंगे बहुत ख़ुशी के पल
सुबहो-शाम की सैर पर माँ संग,आप को जाना होगा हर दिन हर पल|
28)ऊँगली पकड़ पापा आपने सिखाया,किया जीवन आसां
रिटायरमेंट के बाद भी न देना छोड़ हमें,हैं हम तो नादाँ|
29)जीवन के खट्टे मीठे पलों में रहे, बने मजबूत सहारा
रिटायरमेंट से अच्छा हुआ मिलेगा पूरा वक्त,सारा का सारा|
30)कहने को तो पार्टी थी,आपके रिटायर्मेंट की पापा आज
पर एक अच्छे इन्सान से न मिलने का,मलाल दिख रहा था साफ|
रिटायरमेंट पर अनमोल विचार
31)घर परिवार और कार्य क्षेत्र के बीच,रखा संतुलन नेक
गर्व मुझे आप पर पापा सदा रहेगा,बेटी हूँ एक|
32)पापा अपने रिटायर्मेंट पर हैं,थोड़ा सा उदास
आखिर पूरी उम्र संग रहे, लोगों का छूट रहा जो साथ|
33)माँ ने घर और पिता ने बाहर की, संभाली जिम्मेदारी
रिटायर्मेंट के बाद,आई मेरी सेवा करने की सुखद बारी|
34)दूर नौकरी से आता था मनीआर्डर,पापा की याद थी आती
रिटायर्मेंट से छूटा वो सब,संग साथ रहने की,सोच मैं इतराती|
35)रिटायर्मेंट पार्टी में आया, घर के सब को बुलाने का इनविटेशन
बहुत कुछ पता चला,कितने महान कार्यों को सुन,हो रहा मोटिवेशन|
36)जिन्दगी की सबसे बढ़िया बात,पापा ने रिटायर्मेंट पर बताई
हो चाहे कैसे भी हालात,मन से हिम्मत को न हारने की रस्म निभाई|
37)रिटायर्मेंट पर मिल हम सबने, मनाया एक जश्न शानदार
खुश जितने दिख रहें आज,बने रहे ऐसे ही तरोताजा हर बार|
38)बगिया को मिला आप जैसा माली, पापा धन्यवाद
रिटायर्मेंट पर आशीर्वाद बनाये रखना, रखते यही आस|
39)रिटायर्मेंट पर पापा कहते हैं, अपने मन की बात खास
हर जन्म मिले आपका सान्निध्य,रब से विनती करते आज|
40)रिटायर्मेंट के बाद सीखेंगे, जिंदगानी के नए गुर
पापा आप हैं हमारे आदर्श,बनेगे आपके लिए गुरुर|
41)सही गलत का ज्ञान,सिखा हमेशा ही हर दफा आपसे
रिटायर्मेंट पर पता चला,गुरु बन उनको भी जगाया था आपने|
42)अब तक की जो नादानियाँ, माफ़ हमें कर दीजिये
रिटायर्मेंट के बाद रहे सुकून से,मौका एक तो फिर कीजिये|
43)न जाने कैसे समझ खुद से,हल कर देते हैं सब परेशानी
रिटायर्मेंट के बाद सीखेंगे हर रोज,तरिक्की लेने की कहानी|
44)जीवन में असफलता, असल में सही पाठ पढ़ाती है
रिटायर्मेंट पर आपकी विजय गाथा सुन,बात समझ में आती है|
45)बातों में विनम्रता और चेहरे पर सादगी भरा बालपन
रिटायर्मेंट पर जोश भरी बातों में था,गज़ब का भोलापन|
पिता जी की सेवानिवृत पर सन्देश शायरी
46)विदाई समारोह है एक व्यक्ति के,जीवन भर का लेखा-जोखा
पापा गर्व हो रहा बहुत,रिटायर्मेंट पर मिला हर ओर से ख़ुशी का तोहफा|
47)न सिर्फ घर बल्कि आफिस में भी,बने इसकी बुनियाद
हर किसी के लिए कितना कुछ किया,बने रहे दिलों की आस|
48)रिटायर्मेंट पर चला पता,कि आप पूरे आफिस की जान हो
दादा दादी रिश्तेदारी की तरह,सबकी चाहत और अरमान हो|
49)रिटायर्मेंट ने महसूस कराया,कि आप बसे हो दिलों में
हासिल कर सबसे बड़ा इनाम,इंसानियत की मिसालों में|
50)कितने खुश हो कहा आपने पापा,जीवन का फलसफा
उम्र तो सिर्फ नंबर हैं,रिटायर्मेंट से असली जीवन शुरू हुआ|
51)चेहरे की हसीं लकीरें,हँसते हुए और ज्यादा लगती सुंदर
रिटायर्मेंट हुआ है अभी,देखे मिल बसंत के अनमोल अवसर|
52)सज्जनता व् विनम्रता की मिसाल,आप से ही दी जाती है प्रिय पापा
हैरान हो रिटायर्मेंट पर बता रहे थे,कैसे न हुए विचलित न खोया आप|
53)आना और जाना जीवन का, शाश्वत नियम हुआ करता है
रिटायर्मेंट है एक पड़ाव,भला रोके से कौन कहाँ कब रुकता है|
54)रिटायर्मेंट पर सब संगी साथी, थे बहुत ज्यादा उदास
पापा कैसा अद्भुत रिश्ता बनाया था, आपने सबके साथ|
55)यूँ छोटी मोटी होती ही रहती हैं, जीवन में तकरार
रिटायर्मेंट पर सब पूछ रहे थे बढ़ चढ़ कर इसका राज|
पापा के रिटायरमेंट पर भावुक करती शायरी
56)रिटायर्मेंट समय होता है, खुद से नए सिरे से जीने का
पूरे करने सारे शौक और सब यार दोस्तों से भी मिलने का|
57)रिटायर्मेंट पर सब ने दी सलाह,नहीं लेना अब कोई टेंशन
पापा हंस कर बोले,बिल्कुल यदि समय पर मिलती रही पेंशन|😆
58)रिटायर्मेंट से पहले पापा रखते थे हमारा ध्यान
बारी मेरी आई हैं,रखूँगा,जी जान से पूरा उनका ध्यान|
59)आफिस की फाइल और भगा दौड़ी का गया बीत अब दौर
पोता पोती नाती नातिन,मचाएंगे खूब धमा-चौकड़ी और शोर\
60)रिटायर्मेंट के दिन मन कुछ खोया-खोया सा है रहता
पापा की व्यवस्ता में ही आखिर, सब कुछ था अब तक रहता|
61)आपने जब कहा कि कल से तो अब, रिटायर हो जाऊंगा
एक पल मन उदास हुआ, फिर सोचा मैं कब काम आऊंगा|
62)रिटायर्मेंट पर मुश्किल और थोडा बैचैन सा
तो दिल होता है
समझ रहा हूँ मन को उनके,
कुछ खालीपन सा भी लगता है|
63)रिटायर्मेंट एक ऐसा सुंदर है सुखद अवसर
मिल बैठ सब करते, क्या करना है आगे चल कर
अजी उम्र की ऐसी की तैसी,क्या इतना सोचना पापा डियर
हैं न सब यहां आपके अपने,खेलेंगे ताश शतरंज है सब नियर|
पापा के रिटायरमेंट पर कविताएँ यानि हर लड़की या लड़के के लिए भावुक पल होते हैं|अपने पिता के जीवन को बेहतर तरीके से समझ अपना जीवन भी सफल बना सकते हैं|पिता के रिटायरमेंट पर भाव भरी रचनाएँ पढ़िए जरुर|
COMMENT BOX में आपकी राय का इंतजार रहेगा
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।