प्रेमी को खुश करने वाली शायरी यानि प्यार के अहसास को शब्दों की माला में पिरो कर बताने जैसा है|कविता के द्वारा या सुंदर शायरी द्वारा अपने दिल की बात को व्यक्त करने का सबसे खूबसूरत माध्यम है|

जब आप प्यार में होते हैं तो अल्फाज़ स्वयं ही लबों पर आने को मचलते हैं| प्रेमिका की हर बात एक अहम् बात रहती है और उसे अच्छा लगता है कि आखिर उसकी महबूबा उसके लिए क्या सोचती है|

पढ़ना न भूले

|प्रेमिका को बेइंतहा खुश करने वाली शायरी|

प्रेमी को खुश करने वाली शायरी

प्रेमी को खुश करने वाली शायरी,हमेशा के लिए अपना बनाने की हुई तैय्यारी

दिलबर को प्रसन्न करती कविताएँ| 55 प्रेम रस में भीगी रचनाएँ

1)तेरा इश्क़ मेरी जान ले लेगा

नहीं आये तो इम्तिहान ले लेगा।

 

2)प्रेम की अमर दास्ताँ,शुरू हुई तुम संग

ताउम्र निभाएंगे ये रस्म,ली है हमने कसम|

 

3)मेरी ज़िंदगी के तो,मायने बदल रहे हैं

तुम क्या आये,ख़यालात बदल रहे हैं।

 

4)थोड़ी सी हिम्मत,तो रखा करो न

सबके सामने खुल के,मिला करो न।

 

5)तुम से मिलने की, रखते हैं आरजू

आँखों ही आँखों में, करेंगे गुफ्तगू|

 

6)मिलने पर होता, एक मीठा अहसास

निगाहें से ही हो, जाती है फिर बात|

 

7)बोल नहीं पाते, कई बार अपने जज्बात

शायरी के जरिये, कहेंगे अपनी बात|

 

8)सदियों से चली आ रही, प्यार की कहानी

पता नहीं चला, लिखेंगे खुद भी एक कहानी|

 

9)पढ़ा था कहीं,सब है चाहते पाना ज़न्नत

तुम सा आशिक़ हो,पूरी हुई मेरी तो मन्नत।

 

10)तुम्हारी हर बात में अपनापन, जो झलकता है

हमें बस वहीं तुम्हारी ओर, हर वक्त खींचता है।

 

11)हमारी आंखों में तुम्हारा ही चेहरा,नजर आता है

मह ए कामिल मानों जमीं पर, खुद ही उतर आता है

(मह ए कामिल=पूरा चाँद)

 

12)मोहब्बत तुम्हारी पाकर,बन गए तुम्हारे राजदार

सोच खुश होते है मिला, ऐसा प्यारा सा दिलदार।

 

प्रेमी के दिल को धड़काने वाली शायरी

 

13)तुम्हारे तौर तरीके,मन को बहुत ही भाने लगे  हैं

हमारे भी नाजों अंदाज भी,कुछ इठलाने लगे हैं |

 

14)बादे-सबा से जीवन में,महक लिये आये हो

फ़िज़ाओं में जैसे सुगंध,बिन के महकाये हो।

(बादे-सबा=सुबह की ठंडी हवा)

 

15)तुम्हारी याद दिल में, हलचल मचा देती है

मिलने की तड़प और ज्यादा जगा देती है|

 

16)क़रीबे-मंज़िल अब,हासिल हुई है लगती

फ़िक्रें-दुनिया छोड़,तुम्हारा नाम ही है जपती।

 

17)मिलते नहीं जिस रोज़,लगती गिरफ़्ते-बेबसी

मसरूफ़ कह के तो ज़िंदगी,चला नहीं करती।

(गिरफ़्ते-बेबसी=असमर्थता की कैद)

 

18)तुम्हारे चेहरे की मासूमियत,बहुत मुझे लुभाती है

देखने की ललक हर बार,ख़ुद ही बढ़ी जाती है।

 

19)कैसे तुम्हें बताये, प्यार की अपनी इंतिहा

आँखों को पढ़ोगे गर,पाओगे इसे बेइंतिहा|

 

20)यूँ छुप-छुप के देखते रहते हो,जानते है हम

ऐसा भी क्या शर्माना,मिलो तो,चाहते है हम।

 

21)प्यार की चाशनी तुम संग, खुद बनती है

एकजुट रहेंगे सदा, संदेशा भी संगसंग देती है।

 

22)तुम क्या मिले सूरज की तपिश भी, बसंत सी लगे

लुत्फे-हयात बन जिंदगी,आनंदित सी महकने लगी।

(लुत्फे-हयात=जीवन का आनंद)

 

23)देख तुम्हे सामने लगता, चांद जमीं पर गाए मधुर गाना

दरीचे में खुला आसमां,लगता ओर भी ज्यादा सुहाना।

 

24)मन की भाषा को समझने का,अहसास है हमें

दिल से चाहते हो,ये भी दिली मालूमात है हमें।

 

Best heart टचिंग शायरी  प्रेमी के लिए

 

25)पूछते है सब हैरान होकर,राज मेरे चेहरे के नूर का

शर्मा जाते हैं हम,कैसे क्या बताए,हाल दिल का।

 

26)हर राह हर डगर पर,तुम्हीं हो बस नज़र आते

ये कैसा करिश्मा ख़ुदा का,समझ नहीं पाते।

 

27)जीवन जो बीत रहा था,अर्थहीन सा अब तलक

उत्साह से भरेंगे सपनों में, फिलहाल तब तलक।

 

28)यकीन नही था किसी भी चमत्कार में,आज तक

तुम से मिल कर माना, करिश्मा होता है अब तक।

 

29)तुम्हे खोने के रंज से,रात भर सो नहीं पाते है

कर लेते हैं दीदार जब तुम्हारा,सुकून फिर पाते है।

 

30)तुम्हारा बिंदास अंदाज, देता मुझे बहुत सुकून

बेफिक्र होकर जी पाऊंगी,संग तुम्हारे ले जुनून।

 

31)रोक लेते हो क्यों लफ्ज़ों को,जुबां पर लाते लाते

जाहिर करना प्यार को है जरूरी,दिल में नहीं यूं छुपाते।

 

32)उम्र भर का वायदा तुम्हारे संग, रहने का हमने किया है

प्यार करते है करेंगे सदा,यह एहतराम भी हमने दिया है।

 

33)मेरी खूबसूरती में जब,चहकते हुए बताते हो न

मन उपवन की बगिया खिली-खिली हो खिल जाती है।

 

34)ये तुम्हारी नशीली आँखें,दिल का चैन छीन लेती हैं

ख़ुशबू-ए-रूह से समाये हो ऐसे,बैचेनी दिये देती हैं।

 

35)तुम्हारे नाम सुनते ही,ध्यान है देते हो जो तुम्हारा ज़िक्र

सुकून दिल को आ जाता है,जब करते हो हमारी फ़िक्र।

 

36)दिन होते ही बस रात का ही,करते है बहुत इंतज़ार

बेझिझक ख़यालों के दरमियान,मिलेंगे तब बार-बार।

 

महबूब का दिल खुश कर देने वाली शायरी

 

37)मेरे दिल में धड़कन बन,

मुझे रखते हो ख़ुश सदा

अपनी धड़कनों का हिसाब,

रखना शुरू करो आज।

 

38)तुम्हारी निगाहें प्यार का इजहार,

है करना चाहती

समाज का डर इतना क्यों,

परेशान क्या बात है करती।

 

39)यूँ चुपके-चुपके से चाकलेट,

मेरे बैग में रखते हो क्यों

अपने हाथों से ख़ुद मुझे खिलाते नहीं,

भला ऐसा क्यों।

 

40)चाय  की चुस्कियों के साथ,

करेंगे न अब  मुलाकात

हलकी सी बारिश

और गरम पकोड़ों के साथ-साथ|

 

41)पाकर तुम्हारा प्यार भरा संदेश,

पतझड़ में आई बसंत

विनय धैर्य तुम्हारा बनाता,

दिल की तुम्हें ही पहली पसंद।

 

42)जब परखने का मन हो,

तो शौक़ से इम्तिहान ले लेना

दिल धड़कनें न लग जाये तुम्हारा,

ये भी ज़रूर देख लेना।

 

43)सपनों में रोज़-रोज़ आकर,

करते हो बहुत मुझे परेशान

मिलने पर एकटक देखते तो हो,

बोलते क्यों नहीं जनाब।

 

44)एक छोटी सी मुलाकात

यूँ बदल देगी जिन्दगी,सोचा ना था

दुनिया यूँ हसीं लगने लगेगी अपनेआप,

ऐसा सोचा ना था|

 

45)बन एक खूबसूरत ख़्याल,

ख़्वाबों में आते हो हर रात रोज़

दिन में पास से गुजर जाते हो ऐसे,

जैसे जानते नहीं हैं आप।

 

46)तुम्हारे दिल में क्या अहमियत,

मैं हूँ रखती जानती नहीं

मेरे लिये तो अब तुम्हीं मेरी दुनिया हो,

जानते हो या नहीं।

 

47)शांत समुद्र की सतह पर

दिखती है आप में जैसे गहराई

बिलकुल उलट हम तो है,

चंचल लहरों सी जैसी परछाई।

 

48)उम्र भर तुम्हारे ही संग,

साथ निभाने का इरादा है

झुर्रियों वाले हाथों को हाथ में लेकर,

चलने का वायदा है।

 

प्रेमी को ओर करीब लाने वाले कोट्स

 

49)जब परखने का मन हो,

तो शौक़ से इम्तिहान ले लेना

दिल धड़कनें न लग जाये तुम्हारा,

ये भी ज़रूर देख लेना।

 

50)ज़ुल्फ़ों-रुख़्सार पर आ जाती है,

एक रौनक़ ख़ुदबख़ुद

तुम्हारी तिरछी निगाहों का असर,

नज़र आता है हर तरफ़।

 

51)थोड़े मूडी सी लगते हो,

बात बात में बच्चों से रूठ जाते हो

हमें भी यही आदत है मुई,

पर मनाओगे तुम्ही,बता जाते है।

 

52)सपनों के सप्तरंगी रथ पर हो सवार,

दुनिया घूमने का इरादा है

अठखेलियां करने तुम संग,

दुल्हने लिबास में आने का इरादा है।

 

53)जिंदगी की किताब के आखिरी पन्ने में,

तुम्हारा ही नाम होगा

तुम भी तो कुछ कहो न,

क्या सब कुछ हमीं ही कहना होगा।

 

54)आईना मिजाजी है हमारी तबियत,

जल्दी से आदत डाल लीजिए

रूठते भी बहुत है हम,

मनाने की रस्म भी अभी से अपना लीजिए।

 

55)कोयल की कूक सा,

गीत गुंजित हो सुरमय है होने लगा

प्रभु का आशीर्वाद बन,

जीवन को आलोकित है करने लगा|

प्रेमी को खुश करने वाली शायरी,हर उस प्रेमिका के लिए लिखी है जो अपने दिल के जज्बात अपने आशिक को कविता के द्वारा कहना चाहती है|बस देर किस बात की पढ़िए और भेजिए अपने दिलबर को प्यार भरी चुनिदा शायरी| COMMENT BOX में बताना मगर मत भूलिए|