फौजी की पत्नी पर शायरी में एक ऐसी महिला के अहसास को बताने की कोशिश की है,जिनका योगदान अक्सर हम भूल जाते हैं| घर की जिम्मेदारियों से मुक्त कर,फौजी की पत्नी अपने पति को भारत माता की रक्षा के लिए न सिर्फ भेजती है अपितु प्रेरणादायक बन साथ भी देती है|
सैनिक अपने देश के लिए जब सरहद पर जाते हैं तो यह उनकी पत्नी ही होती है जो अपनी आँखों में आंसुओं को जज्ब करके मुस्कुरा कर विदा करती है| दिल से प्यार भरा सम्मान व आदर का भाव बताती यह शायरी उन्हें समर्पित है|
People also read
फौजी की पत्नी पर शायरी,दिल में छिपे जज्बात बताने की आई बारी
सैनिक की wife पर भावपूर्ण कविताएँ| 53 सुंदर रचनाएँ
1)देश के हैं प्रहरी,फ़ौजी पति पर है मुझे अभिमान
बुलाते जब सब मुझे फ़ौजन,मिलता मुझे भी मान।
2)हिचकियाँ आ रही है ज़्यादा,रह-रह कर आजकल
फ़ौजी अपने की चिंता होती है,बीबी हूँ आख़िरकार।
3)तुम्हारे ख़त के एक-एक शब्द को,पढ़ती हूँ बार-बार
फ़ौजी पति तुम से करती हूँ,दिल से बेशुमार प्यार ही प्यार|
4)फ़ौजी की मिली मोहब्बत,है यह मेरी ख़ुशनसीबी
करते हैं वो प्यार देश से और उतना ही मुझ से भी।
5)गर्व है मुझे फ़ौजी की पत्नी,बनने का मिला जो मान
वो सीमा पर फर्ज निभाते है,मिलता मुझे भी बहुत सम्मान।
6)देशभक्ति निभाने में बाधक नहीं,सहयोगी हूँ आपकी
ख़ुदा से दुआ करती हूँ,हर हाल प्रगति हो आपकी।
7)देख तुम्हें घर पर,मिलता दिल को एक सुकून
फ़ौजी की पत्नी हूँ,रहता मुझ में भी एक जुनून।
8)धड़कनें जब ज़ोर ज़ोर से,धड़क-धड़क जाए
याद हम कर रहे हैं,आप फ़ौरन ही समझ जाए।
9)सुन मेरे फ़ौजी,प्यार करती हूँ इतना गहरा
जैसे मोर्चे पर देते हो, तुम सजग हो पहरा।
10)मन मिलने को हो जब,ऐसा तब मैं हूँ करती
फोटो उनकी लगा सीने से,बातें हूँ खूब करती।
11)भर-भर आते नवरंग, हृदय में हो उल्लासित
फौजी की पत्नी हूं न,देख उन्हें मन होता उत्साहित।
12)मन मिलने को हो जब,ऐसा तब मैं हूँ करती
फोटो उनकी लगा सीने से,बातें हूँ खूब करती।
सैनिक की बीवी पर शायरी
13)जीवन भर के लिए,अपने पति के दिल में रहती हूँ
फ़ौजी कहलाते वो,तो मैं भी फौजन कहलाती हूँ।
14)दौरे खिजां में भी बसंत का, अहसास होता है
फौजी पति के संग चलने में, एक रौआब सा रहता है।
15)माना फौज की नौकरी है,रहते हो सदा व्यस्त
पत्नी की भी तो कुछ इच्छाएं हैं,पूरा करेंगे कब।
16)फ़ौजी रखते जिगर फ़ौलदी,मैं उनकी पत्नी हूँ
सरहद सम्भालते वो,घर बार मैं सँभालती हूँ।
17)तिरंगे से आपकी मोहब्बत, किसी से छिपी नहीं है
हमारी चाहत क्या किसी, फौजी की चाहत से कम है।
18)सुन आने की खबर आपकी,उल्लास से दिल भर जाता है
फौजी की पत्नी बन कर ही, तन्हाई का दर्द समझ आता है।
19)आफताब हो मेरे बादे-सबा से, महक अपनी बनाए रखते हो
मोर्चे पर सुन तुम्हारी बहादुरी के क़िस्से,मेरे मन को लुभाते हो।
(आफताब=सूरज|बादे-सबा=सुबह की हवा)
20)परिचय देते हो जब कहीं मुझे कह,फौजन हमारी
दिल के तार होते झंकृत,बस रब जी जोड़ी बने रहे हमारी।
21)गांव भर करता बहुत ही बड़ाई, तुम्हारे काम और नाम की
सम्मान मुझे भी मिलता आखिर फौज़न हूं न आपके नाम की।
22)तुम्हारी हल्की सी मुस्कान को,मन में संजो लेती हूँ
सीमा पर तुम रहो चिंतामुक्त,प्रयत्न मैं भी करती हूँ।
23)ना थे मोबाइल बस ख़त का ही,रूमानी वो जमाना था
तुम्हारी हर बात को बार-बार पढ़ना,शग़ल हमारा पुराना था।
24)याद है तुमको जब पहली बार,काफ़ी शाप में मिले थे
देख देश सेवा के तुम्हारे जज़्बे को,दिल हमारे तभी मिले थे।
Best फौजी पत्नी कोट्स
25)देशभक्ति एक फ़ौजी की पत्नी बन,समझ ज़्यादा आई
पहले देश कर्तव्य,ज़िम्मेदारी की भावना तुमने ही सिखलाई।
26)तुम्हारे ख़त मिलने की,रहती बहुत ही बेसब्री हर पल
बंकर में बैठे बैठे,सोचते मेरे लिए,खुश होता दिल पल-पल।
27)सात जन्मों का यह प्यारा सा बंधन,है हमारा तुम्हारा
फ़ौजी की पत्नी बन,मिलूँ हर जन्म,बने यही रिश्ता दुबारा।
28)हम सब की ख़ुशी के लिये,कितनी ज़्यादा मेहनत करते हो
देश प्रेम इतना तुम्हारा,सीमा की चौकसी खूब करते हो।
29)ये लड़ाई की खबरें सुन-सुन,घबराता बहुत मेरा जिया
तुम्हारे बिन कौन हमारा,ये भी तो समझो मेरे फौजी पिया।
30)तुम्हारी देशसेवा में कभी भी,
हरगिज़ मैं बाधक नहीं बनूँगी
शर्त हैं इतनी सी,ख़त नियमित मिले,
इच्छा अपनी ज़ाहिर करूँगी।
31)ऊंचा कद, रौबदार चेहरा,
कहते है सब मुझे फौजन किस्मतवाली
धन्यवाद करूं ईश्वर का,
जोड़ी उन्होंने ही तो बनाई दिलवाली।
32)वो गुलदस्ता गुलाब का
शादी की सालगिरह पर जो तुमने दिया था
देखते है रोज प्यार से,
मोहब्बत का नजराना को दिया था।
33)अपनी लगन और सेवा भाव से फौज में
आपने एक ऊंचा मुकाम पाया
बच्चों और परिवार का रख ध्यान,
नाम परिवार का आगे बढ़ पाया।
34)गम न आए कभी ज़िंदगी में,
ख़ुदा से बात दिन रात करते हैं
सरहद पर रहे शांति,
अपने फ़ौजी पति के लिए दुआ करते हैं।
35)वायदा किया अपने फ़ौजी पति से,
ताउम्र साथ बना रहेगा
कैसी भी रहें परिस्थिति,
हमारा नाता हर हाल यूहीं बना रहेगा।
36)आने का वायदा भूल न जाना,
फौजी पिया इस करवा चौथ पर
चाँद से सिफ़ारिश कर ली है पहले ही,
होगी रौनक हर मोड़ पर।
फौजी की पत्नी की कविताएँ
37)फ़ौजी की पत्नी बन,नींद अक्सर
उचटती और मैं उठ जाती है
देश के लिए जागे रहते हैं वो,
तो मैं भी पूरा साथ निभाती हूँ।
38)काश! फ़ौजी जैसी हिम्मत ताक़त,
मुझ में भी आ जाए
मोर्चे पर लड़े दमख़म से,पत्नी मेरी हिम्मती,
वो भी कह पाए।
39)चिंता हो जाती है अक्सर,
जब युद्ध छिड़ जाता है
आत्म-विश्वास कहता,
फ़ौजी तो इस दिन के लिये ही जीता है।
40)अपने चाहत भरे जज़्बात,
मैं भी तो दिखाना चाहती हूँ
प्यार देश से जितना तुम्हें
उतना प्यार जताना चाहती हूँ।
41)विदा ले कर जब देखते हो मुड़ कर मुझे,
दीवानगी झलकती है
जाने के बाद कैसे बताऊँ,
तुम्हारी बात बैचनी पैदा कितना करती है।
42)बना कर बैठी हूँ,कितनी सारी
घूमने की योजनाएँ
फ़ौजी बस घर जब आयेंगे,
पूरी करेंगे सब तम्मनाऐं।
43)तकलीफें सुना कर आपको
परेशान नहीं देख सकती हूं
जिंदगी में आप आगे बढ़े,
तमन्ना यही दिल में रखती हूं।
Love you Dear ❤️
44)मधुर सप्तक की सुर लहरी सा,
फौजी की पत्नी बन नाचे
परिश्रम कठिन आपका
प्रेरणा बन हृदय में सबके बांचे।
45)अपनी माँ से ज़्यादा,
सासू माँ का ध्यान बहुत रखती हूँ
बेफिक्र हो मोर्चे पर इसलिए,
फ़ौजी अपने को बेफिक्र करती हूँ।
46)अहो-अंजुम को निहारती हूँ जब भी,
नज़र आते हो ज्यों मह-ए-कामिल
ईश्वर से करती हूँ विनती,
सीमा पर रहो सुरक्षित और खुशदिल।
47)सुबह की पहली किरण मेरे फ़ौजी पति के,
जीवन में भर दे उजाला
दूर गाँव में उगते सूरज से,
कामना करती हर पत्नी दे सिंदूर का हवाला।
48)वक्त ऐसा भी आता है,
एक फ़ौज़ी की पत्नी के जीवन में कई बार
महीनों बीत जाते है,वक्त कटता नहीं
रहता है सिर्फ़ इंतज़ार सिर्फ़ इंतज़ार।
फौजी wife status इन hindi
49) नैनों में सजा इंतजार की स्याही,
अपने फौजी का करूं इन्तजार
आशाओं के समुद्र में ज्यों उठती,
चंचल लहरों का प्यार।
50)घर आते जब मेरे फ़ौजी जी,
लगता दिवाली आई है
बिन रोशनी के भी,
घर में दिखती हर ओर लाइट जलाई है।
51)देश से प्रेम मुझे
इसलिए शादी फ़ौजी संग रचाई है
मज़बूत रहे वो हर पल,
इसलिए शिकायत कोई नहीं बताई है।
52)जिंदगी का सफर बन फौजी की पत्नी,
सुहाना हो गया
दिल की कसौटी पर खरे हो उतरे,
दिल दीवाना हो गया।
53)फौजी के जीवन में मुश्किल,
जब-जब सीमा पर आएगी
देश संभालना तुम सरहद पर,
घर तुम्हारी फौजन चलाएगी|
फौजी की पत्नी पर शायरी लिखते हुए एक ऐसी वीरांगना की तस्वीर सामने दिखती हैं जो त्याग में किसी भी तरह अपने फौजी से पीछे नहीं रहती|ऐसे जज्बे और हिम्मत को सलाम करता यह ब्लॉग है|पढ़िए जरुर सैनिक की पत्नी पर बेहतरीन कविताएँ|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।