फौजी की retirement पर कविताएं लिखना एक बहुत बड़े सौभाग्य की बात है|देश की आन-बान-शान हमारे फौजी भाई जब सेवानिवृति के बाद घर जाने की तैय्यारी करते है तो स्वाभाविक रूप से उनके बिछुड़ने पर शायरी या कविताओं के द्वारा अपने मनोभाव बताने को दिल चाहता है|
देशप्रेम के भाव को जगाती यह कविताएँ अपने फौजी भाइयों को समर्पित है|
फौजी की retirement पर कविताएं,देशप्रेम के भाव मन में हिलोरें उठाएं
सैनिक की सेवानिवृति पर शायरी| 61 भावपूर्ण कविताएँ
1)तिरंगे की शान तुमसे है,फौजी भाई
देश को अभिमान तुमसे है,फौजी भाई|
जय हिन्द 🇮🇳
2)जब जब देश भक्ति का, जिक्र होगा
सैनिक के बलिदान पर तब, फख्र होगा|
3)देशसेवा की सुंदर, मिसाल है आप
शब्द कम् पड़ जायेंगे,बेमिसाल हैं आप|
4)नयनों में भर नीर, विदा करते हैं
जज्बे को आपके, सलाम करते हैं|
5)तिरंगे की शान को, बनाए रखा
देश का सर ऊँचा, सदा उठाए रखा|
6)वतन के शत्रुओं को,आगे नहीं बढ़ने दिया
झंडे की शान को भी, कभी नहीं झुकने दिया|
7)भारत माता की हिफाजत की,जी जान से
कर्तव्य को ऊँचा रखा,जीवन के हर मुकाम में||
8)दुश्मन जिसे देख,स्वयं ही घबरा जाए
फौजी हिन्दुस्तानी आप, गर्व से कहलाएं|
9)जहाँ सारी दुनिया, अपने लिए ही है जीती रही
वतन है पहले,यह सोच आपकी हमेशा ही रही|
10)वर्दी में आपकी दिखती,एक अलग पहचान है
आपके हिम्मती जज्बे को, हम सब करते प्रणाम है|
जय भारती 🇮🇳
11)किस तरह से दुश्मनों के दांत, खट्टे आपने किए
विदा पर सुन साथियों से,गर्व से सीने हमारे भी हुए।
12)रंग दे बसंती चोला,आज भी पूरी मस्ती से गाया
जज़्बा क़ायम रहेगा ताउम्र वही,वायदा दोहराया।
13)विदा पर हर फौजी की आँखें,स्वयं होती नम
ब्रहमांड भी चकित हो,निहारता प्यार से हरदम|
14)अपने फौजी वीर की, विदाई का वक्त आया है
मौसम भी कुछ अनमना है,कुछ थोड़ा सा सुस्ताया है|
15)आपके देशप्रेम का असर,हमेशा याद रहेगा
विदाई पर देते वचन आज,हर बच्चा स्मरण करेगा|
सैनिक की विदाई पर कोट्स
16)जब जब देश पर कहीं भी, कोई संकट गहराया
विदा पर बताते साथी,पहला कदम,आपने ही उठाया|
17)कौन होगा जिसे अपने,देश पर नाज ना होगा
विदा हो फौजी की जब भी,कलेजा फट ना गया होगा|
18)शेर दिल और फौलादी जिगर, है बस आपका
देश पर मर मिटने का असली किरदार, है आपका|
19)विदा पर फौजी की,बहते सबकीआँखों से आबशार
परिवार संग आप रहे खुश,कामना करते है बार-बार|
20)बचाने हमारे घर,अपना घर ख़ुशी-ख़ुशी से त्याग दिया
देशभक्ति का सर्वोच्च स्थान,आपने दिलों में बना लिया।
21)देश को सारे आपने हमेशा,अपना ही घर माना
ज़रूरत जहां भी हुई,प्यार से अपना डेरा डाला।
22)देशप्रेम में जीवन सारा अपना,मान तपस्या सा लगाया है
विदा पर कहते है गर्व से,आपने सम्मान देश का बढ़ाया है।
23)ज़मी तो क्या,फ़लक भी आज है बहुत इतराया
उसका बाँका जवान,विदा पर भी,हौंसला रख पाया।
24)आपकी जोशीली बहादुरी को,याद करेगी दुनिया सारी
विदाई पर बताएं आपके किस्से,भरते जोश,सिखाती होशियारी|
25)नमन फ़ौजी की विदाई पर कर रहे,भर आँखों में नीर
भुजाएँ फड़फड़ा कर कह हैं रही,मत भेजो,हो रही है पीड़।
🇮🇳❤️🇮🇳
26)घरों में चैन से सोने का,सुरक्षित भाव सदा ही बनाये रखा
विदा पर आज करते शुक्रिया,ये प्यार अब भी बनाए रखना।
27)न सिर्फ़ बाहरी, अपितु आंतरिक ख़तरों से भी बचाया
विदा पर कैसे दें धन्यवाद,बस कुछ समझ ही नहीं आया।
28)स्वतंत्रता आपके बलिदानों से ही,मिलती रही है हमें
आप विदा हो परिवार सुख उठाए,दुआ करते हैं हम ये।
29)हलकी सी ठंड भी,जब हमें कंपकपा जाती है
हैरान हूँ कैसे आपकी ,हिम्मत तब भी साथ दे जाती है|
30)गर्व करना सदा देश के लिए,महानतम कार्य किया है
फर्ज अदायगी में अपने परिवार का, ऊँचा नाम किया है|
Best फौजी retirement स्टेटस्
31)विदाई पर भी,तिरंगे की शान की
बात कर रहें है आप
किस मिट्टी के बने है,
किन फ़ौलादी इरादों से जीते रहते हैं आप।
32)जाने से पहले ही साथियों को हैं दे रहे,
साफ़ साफ़ संदेश
हवाले तुम्हारे कर रहा हूँ,
झंडे की शान बनी रहे सदा अशेष।
33)दुर्गम पहाड़ों का सीना चीर,
दुश्मन को खदेड़ देते हैं
विदाई पर कोमल बच्चों की तरह,
साथियों संग रो भी देते है|
34)छोड़ आए थे अपने नन्हें का भोला शैशव,
देश सेवा की ठानी थी
मासूम भाव आज भी वैसे है,
आज साथियों से विदा लेने की बारी है|
35)राष्ट्र हित की कसम ली थी,
बढ़ चढ़ कर की हर बार पूरी
विदा पर साथियों को बता रहें है,
करनी है अब तुम्हे भी पूरी|
37)देश का नाम विश्व स्तर पर,
आपके उत्तम कार्यों से हुआ
विदाई व्यवस्था है बनी,
मन से विदा नहीं होंगे,ना ही किया|
38)माँ भारती के बन सच्चे लाल,
जीवन को अर्पित किया
विदा पर छोड़ते अपने साथियों को,
दिल आपका भी रो दिया।
39)वतन पर मर मिटने में,
दी जाती है हमेशा आपकी मिसाल
विदा पर गर्वित दिल कहे,
अद्भुत है वीरता आपकी, बेमिसाल|🇮🇳
40)बर्फीली हवाएं न रोक सकी,
कभी भी किसी भी दुर्गम राह को
गर्मी की तपिश न टोक सकी,
पर्वत और लहरों के बहाव को|
41)कोरोना महामारी भी न रोक पाई,
बढ़ते क़दमों को
थल हो जल हो या हो वायु
,सजग प्रहरी बन,मुसीबतों को|
42)घर बार छोड़,
केसरी बाना पहन सिर्फ काम किया
न देखा बच्चों का लड़कपन,
न ही दुल्हन संग,कोई आराम किया|
43)हिंदू मुस्लिम नहीं एक फ़ौजी बन,
देशसेवा का बीड़ा सदा उठाया
“मैं”नहीं “हम”बन,देश का तिरंगा,
ऊँचा फ़लक तक फहराया।
जय हिंद।🇮🇳🇮🇳
44))आपकी हिम्मत और शौर्य को,
करते है दिल से हार्दिक वंदन
विदा पर वीर फ़ौजी करते दुआ,
महके आपका जीवन ज्यों चंदन।
45दिन रात के मायने,जुड़ आपसे एक हो,
अर्थ थे बदल गए
सीमा ही नहीं,
मुसीबत देख आपको हर जगह से,ख़ुद हट गए।
फौजी की retirement पर सन्देश
46)सरहद पर जाकर देखना चाहा,
कैसे तपस्या थी आपकी अनमोल
नमन दिल से फ़ौजी भाई है करते,
विदा बेला पर भी जज़्बा बेमोल।
47)माँ का ऋण आपने अद्भुत हिम्मत दिखा,
कुछ कम कर लिया है
विदाई पर सुन आपके क़िस्से,
मन हमारा भी गर्व से भर दिया है।
48)हिफ़ाज़त की आपने सदा वतन की
जान हथेली पर रख कर
विदाई पर आंसू भरे नयन,
श्रद्धा से करते नमन प्यार भर कर।
49)माँ बाबा की ममता,
बहन भाइयों का स्नेहिल प्यार
विदा पर रोके न रुका,
बच्चों व् पत्नी का सब्र भरा प्यार|
50)झंडे को यूँ गगन में देख झूमते,
चेहरे पर आपके ग़ज़ब का नूर दिखता है,
ये कैसा जज़्बा है,
विदाई होने पर भी कम नहीं हुआ दिखता है।
51)सर्द ठंड न तोड़ पायी,
धूप की तीखी गर्मी न रोक पायी कभी आपको
किन शब्दों में करे धन्यवाद आपका विदा पर,
नहीं कोई भी ज़मी पर।
52)माँ बाबा की हिम्मती निगाहों ने,
भेजा था बरसों पहले माँ भारती के लिये
माँ भारती गर्व से विदा है कर रही,
अपने जन्मदाता से मिलने के लिए|
53)आज विदा पर भी,
अपने फ़ौजी भाइयों का हौंसला हैं बढ़ा रहे
वाह!ये ही तो वो भावना है देशप्रेम की,
सब में कर्तव्य की लौ है जगा रहे।
54)सुरक्षा का बना रहता है अहसास
आपके पास होने से
विदाई है आपकी आज,
फिर भी मन सुरक्षित है,आपके कहीं भी होने से।
55)शब्द हैं मौन,नयन नभ को निहारता,
गुमसुम हो जाएँ
विदा पर फौजी की रुंधा गला,
दो अक्षर भी बोल ना पाएं|
फौजी की सेवानिवृति पर अनमोल रचनाएँ
56)सीमाओं पर चौकस निगाहें रखना,
नहीं होता आसां
इस जिम्मेदारी को संभाले रखा,
ऐ-वीर फौजी तुम्हे सलाम|
57)माना विदाई एक नियम है,
दुनिया का बना हुआ दस्तूर है
विदा ड्यूटी से हुए है,
नयी पीढ़ी को बहादुरी अभी सिखाना है|
58)देश के संकट समय खडें थे सीना तान,
जब-जब छाया हर ओर अँधेरा
विदा के समय में दिल से देते दुआएं,
जीवन में आए आपके नित नया सवेरा|
59)तीज त्यौहारों में भी,
देश सेवा सर्वोच्च रही
सब सुरक्षित रहें,
ऐसी भावना ही बस बनी रही
विदाई के बाद कैसे अलग हो,
अपने प्रण निभाऊंगा
जहाँ भी रहूँगा,सोच लिया,
देशप्रेम की अलख जगाऊंगा|
60)जानते है एक नन्हीं परी,
इंतज़ार करती होगी अपने पापा का
एक लाडला तकता होगा,
खिलौने कब ले आयेंगे पापा का
गज़रे लगाये अधख़ुली आँखें,
बाट जोहती होंगी अपने पिया का
विदाई के बाद मिलने का बेक़रार होगा,
धड़कता दिल भी आपका।
61)जब बात आन बान शान की हो,
पहले आप याद आते हैं
देशभक्ति का हो कहीं जिक्र जो,
आपके ही गुणगान गाते है
भारतीय होने का गर्व है,
माँ भारती के लाल आप को मानते हैं
विदा की बेला पर,
दिल से फौजी वीर आपको सलाम करते है|
फौजी की retirement पर कविताएं लिखने में एक आत्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है| हमें सुरक्षा देने के लिए दिल से शत शत प्रणाम| पढ़िए सैनिक की विदाई पर रचनाएँ|COMMENT BOX में अपनी राय जरुर दीजिये|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।