बच्चों की मुस्कान पर शायरी पर लिखना मानों अपने बचपन, संग-साथ के साथी,रूठना-मनाना,खेल कूद और मिल कर शैतानी की बातें याद करने जैसा है
बच्चे क्योंकि मन से सच्चे होते है और उनकी मुस्कान हर व्यक्ति के लिए संजीवनी बूटी जैसा कार्य करती है|उन्हीं सुनहरी पलों की सोचते हुए ये कविताएँ लिखी हैं|
जरुर पढ़िए
|बच्चों पर गुदगुदाती फनी शायरी|
बच्चों की मुस्कान पर शायरी,आइए करते हैं बचपन की बातें खूब सारी
बच्चों की मुस्कान शायरी| 51 कविताएँ प्यारी-प्यारी
1)पूछते है लोग अक्सर,ईश्वर को कभी देखा है
हाँ,हर मुस्कराते बच्चे में ही, उनको देखा है।
2)जब-जब कोई बच्चा,प्यार से मुस्कुराता है
बचपन का हर लम्हा,रह-रह कर याद आता है।
👶👧
3)दिल जब भी घबरा सा जाए
क्यों न बच्चों से मुलाक़ात की जाए।
https://amzn.to/4bjSbwB
4)अपने हिस्से का दर्द,कम हो जाता है
जब कोई बच्चा मुस्कुरा रहा होता है।
5)ईश्वर पर भरोसा, तब ओर भी बढ़ जाता है
मुस्कुराते बच्चे में रूप, उसी का नज़र आता है|
6)हर पल हर लम्हा बनता है,ख़ुद ही यादगार
बच्चे की मुस्कान बनाती, जीवन को गुलज़ार।
7)काला टीका लगा,उसकी मुस्कान बचाती हूँ
नज़र नहीं लगेगी अब,सोच खुश हो जाती हूँ।
8)चलो ख़ुशियों को आज आवाज़ लगाते हैं
उदास हुए बच्चों को, चल कर हँसाते हैं।
9)जब भी उदासियों ने,चुपचाप आ के घेरा
मुस्कुराते हुए बच्चों ने,हंसा कर ही छोड़ा।
👦👦
10)लबों पर ख़ुद आ बसी,दिल की हज़ारों दुआएँ
नेमत हैं बच्चें घर की,हसरतों से भरी ली सदाएँ।
11)मुस्कान में बच्चों की,एक सुंदर सी कशिश रहती है
सम्मोहित कर सबको,प्यार पाने की अदा होती है।
एक छोटा बच्चा था,दिल का बहुत अच्छा था
सदियों से सुना ये ख़्याल,बिलकुल सच्चा था।
मासूमियत पर शायरी
12)मिट्ठू मियाँ से बातें करे,दिन रात नन्ही परी
पिंजरा खोल दिया उड़ा,दिल दिखाया सोच बड़ी।
13)बच्चों की मुस्कान,एक स्नेहिल स्पर्श लिए होता है
इंसा तो क्या मूक पशु पक्षी भी,समझ लिए होते है।
14)गहन तमस् जब-जब छा जाये,जीवन में हरओर
बच्चे की एक मुस्कान,लाती ख़ुशियाँ चारों ओर।
15)मिल नन्हें शैतानों से,बन जाता हर पल गुलज़ार
प्यार से आ गले में डाले जो झप्पी,छाये बसंत बहार।
16)मेरी है शहजादी,बिलकुल परियों जैसी प्यारी
चुलबुली,तितलियों पीछे भागे ले मुस्कान न्यारी।
17)मुस्कान बच्चों की झँझोड़ती,मेरे अंतर्मन को अक्सर
चित्त की शांति है यही,ढूँढता फिरता है क्यूँ इधर-उधर।
18)माना होते है बच्चे थोड़ा सा,दिले-आईना मिज़ाज
मुस्कुराने की क़ाबिलियत है रखते,रहते दिल के पास।
19)ज़िंदगी के साथ बना रहे,छोटे बच्चों का साथ
बस हंसते हँसाते हुए बीत जाए, हर पल साथ साथ।
20)याद है जब सुना था शब्द,मम्मा मैंने पहली बार
भूली सारी दुनिया,बाँहों में ले,किया प्यार बेशुमार।
21)छोटी सी गुड़िया बन मम्मी,जमाये पूरा रौबदाब
बीच में हल्की सी मुस्कान दे,दिखाए ममता का आब।
22)कुहूँ कुहूँ की आवाज़ की,करती नक़ल बहुत ख़ूब
मुस्कुराती भागे पकड़ने को,अन्दाज़ भी है क्या ख़ूब।
Best बच्चों की smile कोट्स
23)बच्चों का भोलापन और होना उनका हमेशा ही मस्तमौला
हँसाता हर किसी को,देख पहने उन्हें लंबा सा चोला।
24)काश!कुछ ऐसा आज जमाने में,पहली बार हो जाए
बच्चा बनना चाहता हूँ फिर से,दुआ क़बूल हो जाए।
25)भागा-दौड़ी एक दूजे के पीछे,दृश्य बड़ा ही सुन्दर
बड़ा होना क्यूँ है ज़रूरी,सोचे मन भीतर ही भीतर।
26)मासूम निर्मल हंसी से,किसी का भी दिल चुरा लेते हैं
ये बच्चे ही तो हैं,पल में किसी को अपना बना लेते हैं।
27)क़हकशॉ से परियों की रानी,हैरां हो झांके नीचे ऐसे
ये खिलखिला कर कौन हंसा यहाँ,बिलकुल मेरे जैसे।
28)एक छोटा बच्चा था,दिल का बहुत अच्छा था
सदियों से सुना ये ख़्याल,बिलकुल सच्चा था।
29)मुस्कान पर अपनी गुड़िया के, करता हूँ प्यार बेहद बेशुमार
दिलो-ओ-जान से करूँगा,ख़ुशी से प्राण न्योछावर बार-बार।
30)सीखा बच्चों से,हर हाल मुस्कान को बनाये रखना चाहिए
हालात कैसे भी हो,जीने का तरीक़ा यही अपनाना चाहिए।
31)मन हो उदास तो कुछ पल,बच्चों संग बीता लेने चाहिए
बेफिक्र हंसी भी होती है साथ में,,मुफ़्त ले लेनी चाहिए।
32)चेहरे पर मासूमियत और उस पर वो मीठी मुस्कान
उफ़्फ़! नज़र हटती ही नहीं,बच्चे के रूप में आये भगवान।
33)हे प्रभु! करते है विनती,अपना आशीर्वाद बनाए रखिए
छोटे-छोटे बच्चों को,दुनिया के क़हर से बचाए रखिए।
2 lines मुस्कान शायरी
34)घर भर में उजाला ही उजाला,नज़र आता है चहुँओर
मुस्कुराता चेहरा जब छोटे बच्चों का,दिखे हरओर।
35)ग़ुब्बारे वाले को देख बस,
बच्चे लेने को मचल जाते है
ले कर अपनी पसंद का,
चौड़ी सी मुस्कान दिखाते है।
36)खुल कर जीने के समय का,
तभी होता है अहसास
कोई बच्चा पास आकर मुस्कुराते
दिखाए प्यारे जज़्बात।
37)भोला सा बालमन माने चंदा को ही,
अपना प्यारा मामा
मिलने को मचलता रोज़ रात,
देख ऊपर आसमाँ वाला।
38)सुबह से शाम तक मचाते है,
धमा-चौकड़ी ये सारे बच्चे
डाँटो तो आँखों से काजल की धार,
बेतहाशा बहाते है बच्चे।
🙇♂️🙇
39)जी चाहता है कि सब भूल निहारते रहें,
मीठी सी मुस्कान
भला और क्या चाहिए इस धरा पर,
बने बच्चों से पहचान।
40)उस नन्हें से लबों पर,
आ ठहरी थी एक मीठी मुस्कान
जब चेहरे में थी एक कशिश,
लिए संग शम्माए-अरमान।
41)बूँदों के बीच छप छप करना,
सुहाना वो बचपन है लगता
मुस्कुराते बच्चों को भीग कर,
आते देख है अच्छा लगता ।
42)तितलियों सी उड़ान भरते हैं बच्चे,
जब घर आँगन हो गुलज़ार
मम्मी पापा को देख खुश ही
पींगे भरते ऊँची हर बार।
43)शैतान से मासूम से प्यारे से,
मुस्कुराते हैं बच्चे हरदम
तन्हाई किसे कहते है,
नहीं जानते बस खिलखिलाते एकदम।
बचपन की मुस्कान शायरी in hindi
44)देख नन्ही प्यारी सी मुस्कान,
सब ग़म अपने भूल जाता हूँ
एक नये जोश के साथ,
फ़लक को छूने में लग जाता हूँ।
45)जिस घर में भी दिखते बच्चे हंसते हुए,
चाहे दिन हो या रात
बस जन्नत समझ दुआ दीजिए,
ख़ुशी सलामत रहे सुबहोंशाम।
46)यूँ थके-थके से तन-मन को,
नयी साँसों की डोर मिल जाती है
पापा कह नन्हें सी बाहें,
गले में मेरी परी जब डाल घेर लेती है।
47)ग़मों को छिपा,
मुस्कान पर बच्चों की भूल सब जाता हूँ
बातरन्नुम अहसासे -ग़ज़ल का तराना सा,
समाँ नज़र आता है।
48)यूँ गले में डाल बाहें,
भरोसे का प्रतीक पापा को ही चुना-समझा
पिता के स्नेहिल प्यार से,
दुनिया से लड़ने का नन्हें का हौंसला बढ़ा।
49)राजा रानी की कहानी में परी का अचानक आना,
बच्चों को भाता है
ख़्वाबों में उसके संग दूर-दराज घूमना,
चेहरे पर मुस्कान लाता है।
50)अपने बच्चों की मुस्कान के लिए
हर माता पिता जीजान लगाते हैं
बस एक हलकी सी मुस्कराहट देखने को
जीवन भर आस लगते हैं|
51)बस मेरी गुड़िया की मुस्कान यूहीं बनी रहे,
दुआ हो हे-ख़ुदा,क़बूल
करे श्रेष्ठ कार्य,बने हरदिल अजीज़
निभाये अपने बनाए उसूल।
बच्चों की मुस्कान पर शायरी पर दिल से लिखी रचनाएँ इस ब्लॉग में हैं|दिल से ही पढ़िए बच्चों की मुस्कान पर बेहतरीन कविताएँ और दिल से ही सुनाइए भी|COMMENT BOX आपकी राय जानने को उत्सुक है|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।