बाप बेटी पर सुंदर शायरी  यानि एक ऐसा रिश्ता जो दुनिया का सबसे पवित्र और दिल से रिश्ता है |एक बेटी अपने पापा की शहजादी और बेटी के लिए उसके पापा ही उसके सबसे बड़े सुपर हीरो होते हैं|

बेटी पापा की आंखों की नूर व उनकी बौस भी होती हैं जिनमें किसी भी फरमायश या बात को टालना मुमकिन ही नहीं है,और  बेटी के लिए भी पिता की आज्ञा का पालन करना सर्वोपरि रहता है।

पढ़ना न भूलें

|बेटी की विदाई पर जज्बाती सुंदर शायरी|

बाप बेटी पर सुंदर शायरी

बाप बेटी पर सुंदर शायरी जज्बात दिखाएँ, हृदय से कोमल अहसास स्वयं निकलते जाएँ 

पिता पुत्री पर खूबसूरत कविताएँ | 79 दिल को छूने वाला काव्य संग्रह|

1) शब्दों की माला में,सजाये सुंदर अल्फाज़

बाप बेटी की शायरी यानी दिल के जज्बात|

 

2) प्रेम और शब्द, एक साथ मिल जाएं

शायरी बाप बेटी की, बनती ही जाती है आप|

 

3) जब-जब कोमल अहसासों की,कोई बात होती है

पापा बेटी पर खूबसूरत अल्फाजों की बरसात होती है|

 

4) दिल की गहराइयों से बना, यह दिल का रिश्ता है

जहाँ दुनिया मिले, नहीं मिलता ऐसा कोई पाक रिश्ता |

 

5) ईश्वर ने अपनि प्रतिमूर्ति बनाया,धरा पर भेज दिया

हर जगह कैसे मौजूद हो, घर में पिता नाम दे दिया|

 

6) पापा के स्नेहिल प्यार को,बेटी शायरी से सजाए

पापा भी क्यों रहें पीछे,कविताओं का हार पहनाए|

 

7) बिटिया की एक मुस्कान, दिनभर की थकान हर लेती हैं

घर लौटने की इसीलिए पापा को,जल्दी भी बहुत रहती है|

 

8) बेटी को मान मान लक्ष्मी,शुभ चरण उसे के हैं मानते

बस हर काम से पहले पापा बेटी,को प्यार से दुलारते|

 

9) पिता के मन में क्या चल रहा है,बेटी जान लेती है

आख़िर उनके मन में वो, स्वयं जो हर पल रहती है|

 

10) बेटी की खवाहिशें पूरी करने में, कर देते पापा सब बलिदान

बेटी भी उन सपनों को हकीकत में बदलने में,लगाती जी-जान|

 

11) बेटी के जन्म से ही,बन जाता यह अनोखा रिश्ता

सभी उम्र निभाते दोनो,है दिल के तारों से जुड़ा रिश्ता|

 

12) रिश्ता बाप बेटी का, शब्दों से ब्यां नहीं हो सकता

खुदा ने बनाया है, किसी भी हाल जुदा नहीं हो सकता|

 

13) पिता के जीवन में बेटी होती है, सबसे कीमती तोहफा

रब को करें धन्यवाद,बेटी को नवाजा,बुरा काम, ना तौबा|

 

14) बेटी के लिए पिता का प्यार,झलकें आंखों में

बेटी के नयन भर आते,अश्रुओं से फिर देख उन्हें|

 

15) दिल से दिल के तार,बस खुद ही हैं जुड़ें होते

बाप बेटी का भी रिश्ता ऐसा, बात को समझ हैं लेते|

 

बाप बेटी पर प्यार भरी कविताएँ

 

16)हल्की सी चोट भी गुड़ियाँ की,सही बस बिलकुल नहीं जाती

मजाल कोई कुछ कह के तो देखे, बाप की भुजाएं हैं फड़क जाती|

 

17) बेटी के होते ही पापा का नजरिया बदल जाता हैं

सुरक्षा को लेकर दिन रात, वो सोच में डूब जाता है|

 

18) दिनभर की बातें बेटी कहती हैं पापा को, बस बोले धाराप्रवाह

क्या अच्छा क्या बुरा,क्या उसने किया,बन बिंदास नहीं कोई परवाह|

 

19) बेटी के जन्म की यादें, पापा हैं बताते हो बहुत खुश

जिम्मेदारी न जाने कहाँ से आ गयी, चुपके से निकल बस|

 

20) होते हैं वो पल, बहुत ही कीमती और अनमोल

पिता के जीवन में आती है खुशियाँ, बन बेटी बेमोल |

 

21)बिन किसी रियासत के,राजकुमारी होतीं हैं बेटियाँ

पिता किसी राजा से कम है क्या,सरचढ़ी होती हैं बेटियां|

 

22) बेटी की मुस्कान,पिता चाहते हर बार हर हाल

बेटी भी अपने अच्छे कामों से करती है,कोशिश हर हाल|

 

23)कहाँ मिलता हैं आजकल, निस्वार्थ भरा  रिश्ता

बाप बेटी का रिश्ता तो,इसी भावना पर है टिकता|

 

24) बेटी का पिता का मान और होती है गुरुर

पिता भी बेटी के लिए, रहते हैं बहुत मगरूर|

 

25) सुना था कहानियों में,बेटी पापा की होती असली परी

पापा पर सच में माने,हूँ उनकी मैं सच में ही सोनपरी|

 

26) दुनिया में सबसे महफूज जगह, पिता का घर होता है

बाद में किसी की भी बेटी को, ये नसीब फिर कहाँ होता है|

 

27) पापा की होती हैं, सबसे लाडली बेटियाँ

बेटी के भी सबसे प्यारे होते हैं अपने पिता|

 

28) जिस घर में बेटी की,मधुर गूंज सुनाई देती है

उसी आँगन में रब की, इनायत भी दिखती है|

 

29) नन्ही सी बन चिड़िया, बेटी की बाजे झम-झम पायल

प्यार से डाले गले में गलबहियां जब,पाप् होते कायल|

 

30) बेटी की हंसी से हंसता खिलता, घर का आगंन

पापा भी दें स्माइल,बनता हर कोना कितना पावन|

 

पिता पुत्री के संबंध में शायरी

 

31) पापा के होसले से नया मुकाम, बेटी हासिल करती है

कर पूरी मेहनत शिद्दत से,पिता को कभी निराश नहीं करती है|

 

32)किसी भ रिश्तें में,गर देखने हैं कोमल अहसास

बाप बेटी के पवित्र बंधन में ही, नजर आते बहुत खास|

 

33) दुनिया की असली सम्पति, एक गुणवान बेटी ही है होती

पापा देते हैं उत्तम शिक्षा व् संस्कार,कमी नहीं फिर कोई रहती|

 

34) बाप बेटी का रिश्ता, एक जिगरी दोस्त सा भी होता है

मन की बात को जो बिन शब्दों के,खुद ही समझ लेता है|

 

35) बेटी की मुस्कान लगती, जैसे बागो-बहारां में खिलता फूल

पापा कोई कसर नहीं छोड़ते,न होती उनमें  कोई भी कभी भूल|

 

36) पूरी दुनिया घूमी, स्नेह प्यार, पापा सा नहीं मिलता

धन-दौलत से बड़ी यह 5सौगात,पिता भी यह नहीं भूलता|

 

37) बेटी के नखटपन पर, बस होले से मुस्कान देते हैं

बचपन के शैतानियों को,अनदेखा  कर पापा थपथपा देते हैं|

 

38) मेरी छोटी सी गोर्रिया,एक दिन ससुराल चली जाएगी

सोच पापा होते हैं उदास,बेटी हर दिन कहाँ दिख पाएंगी|

 

39) बेटी को पूरी दुनिया की खुशियाँ ,दें दूं पापा सोचते ऐसे

मैं फलक छू गर्व महसूस करा दूँ,चाहती बेटी करना कुछ ऐसे|

 

40) बेटी की जिंदगी में न आए कष्ट,करते फिक्र पापा पल-पल

जीवन कैसे पापा का बनेगा सफल,बेटी भी प्रयास करें हर पल|

 

41) एक पंछी की उड़ान का संबल, होते हैं पापा

बेटी की हर सफलता के पीछे,दिखतें हैं पापा|

 

42) बेटी करती है जब हासिल, जीवन में एक ऊंचा मुकाम

निसंदेह पापा के अनवरत संघर्षों से ही,मिल पाता ये परिणाम||

 

43) बेटी की नाराजगी, पिता से कभी नहीं देखी जाती

सिरचढ़ी होती बेटियां,बात है सही,कही खूब है जाती|

 

44) हर छोटी बड़ी सफलता पर,ढेरों इनाम पापा दिलवाते

बिगड़ जाएगी  कहते सब, बेटी के लिए, पर कुछ नहीं पाते |

 

45) बेटी हो गर बीमार,पूरी रात पापा की आँखों में है कटती

पापा की तबीयत नासाज़ में,बेटी हर पल उनके साथ ही है रहती|

 

बाप बेटी के quotes इन hindi

 

46) बेटी के लिए पिता,एक विशाल बरगद का है साया

ठंडी छांव के साथ जीवन भर, मिलता प्यार का सरमाया|

 

47) बेटी के लिए पिता करते, मेहनत हर सुबहोशाम

बेटी भी अपनी लगन से दिलाती,उन्हें मान-सम्मान|

 

48) उम्र बीत जाए चाहे कितनी,बेटी की चिंता हर वक्त करते हैं

यह पिता ही हुआ करते हैं, मरते दम तक फर्ज अदा करते हैं|

 

49) उम्र की हसीं लकीरें,बेटी को बना देती उम्रदराज

पर पिता से ही लेती सलाह-मशवरा,है न सुंदर यह राज|

,

50) हर जिद हर फरमाइश,

की  पापा ने पूरी प्यार के साथ

बेटी भी है जानती ,

नाज नखरे चलते सिर्फ पापा के साथ|

 

51) देखा तो नहीं उस खुदा को,

पर पापा होंगें ठीक जैसे आप

चिंता क्या उस बेटी को करनी,

जमीं पर मिला जिसे पिता का साथ|

 

52) बेटी हो तो पिता के जीवन में,

रहता सदा एक सुकून

कहीं भी हों, अपने पापा की फ़िक्र का

रहता बना एक जूनून |

 

53) पापा है ना बस,महसूस होता है बेटी को

पास एक सुरक्षा कवच है

जीवन में हर स्थिति से लड़ने का जज्बा,

महसूस होता हर वक्त है|

 

54) बेटी की विदा सोच,

पिता बहुत भावुक से हो जाते हैं

फिल्मों में या टीवी पर देख विदाई

चुपके से आसूं बहाते हैं|

 

55) पिता की चाह बेटी बने शिक्षित ,

संग ले सूझ- धूकी की तलवार

इस मतलबी दुनिया में,

बेटी कर पाए मुकाबला,ले यह हथियार|

 

56) यूँ सिर्फ रुखसत की सोच बेटी की,

पिता की आँखें  भर आई

क्या होगा उस वक्त,जब सच में ही होगी

उनका अपनी असली विदाई |

 

57) पापा हैं न, फिर क्या गम होगा

बेटी इस बात में जीवन बीता देती  है

उनकी इस आशा को रखने कायम

पिता भी जान की बाजी दे देते हैं|

 

58)देख बेटी का चांद सा रोशन चेहरा

फिक्रें-दुनिया का ख्याल पिता ने छोड़ दिया

खुदा की इनायत मिली,हुई दुआ कबूल मेरी

सपनों को करने उसके पूरे, दिन-रात एक किया|

 

59) शादी के बाद पति में पापा के गुण,

खोजती है बेटी अक्सर

सोने के पिंजरें में उडनें की वो आज़ादी,

नहीं मिलती मगर पलट कर|

 

60) बिन कहे बिन बताए ,

जो दिल का हाल खुद से ही जान लेते हैं

यह बाप बेटी ही होते है जो,

दूर होकर भी पास होने का अहसास देते हैं|

 

बाप बेटी के अनमोल रिश्तों पर शायरी

 

61) वो पहला इनाम, बेटी जब जीत जाती है

नन्हीं परी को गोद में ले, झूमते है पिता ऐसे

 हसरतों को पूरा करने को,रब ने भेजा इसे

बेटी का नाम दें, मेरे तसव्वुर की तासीर है जैसे|

 

62) बेटी की हंसी में कोयल की कूक,

गूंजती रहती है हो शोभायमान

देखि उसके शालीन तौर-तरीके

पिता होते हुए गर्वित, करते अभिमान|

 

 

63) दिन भर की भागदौड़ की थकान,

पल में छूमंतर हो गई

बेटी ने ज्यों प्यार से पूछा,कैसे हो आप  ,

तबीयत तरोताजा हो गई|

 

64) दुनिया का सबसे बड़ा खजाना, होते  है पापा

बस पास में बैठो, ज्ञान का प्याला यूँ भर लो

किताबें लाख पढ़ लें चाहे, कितनी भी जीवन भर

जिंदगी को असल कैसे है जीना,बताते है पापा|

 

 

65) बाप बेटी का रिश्ता, जग में है सबसे न्यारा

कितना पवित्र कितना सुखद,लगता सबसे प्यारा

नन्ही कली के पापा बन,नाज़रिया बदल जाता है

जीवन में जिम्मेदारी का अहसास,खुदबखुद ही आ जाता है।

 

66) बाप बेटी की जोड़ी, जिधर से भी जब दिख जाए

उफ्फ्फ!लगते भाई-बहन से ही, कहते हैं सब हाए

पिता के रूप में बन स्वयं ईश्वर,धरा पर हैं आएं

इसीलिए हर बेटी संग उनके, खुद को सुरक्षित पाएं।

 

 

67) पिता के साथ गुजरे हर पल,बचपन ले आते हैं

रिबन वाली दो चोटियों में टकें, फूल याद आती हैं

स्कूल छोड़ते हुए उनका  मुड़ के, वो यूँ पीछे देखना

सच कहूँ पापा आप, हर रोज हर वक्त याद आते हैं|

 

 

68) गलती बेटी की होने पर भी,

उसे धीरे-धीरे समझाना

ठीक उसी गलती पर भाई की,

जोरदार पिटाई का होना

लड़कियों पर हाथ नहीं उठाते

सुन तब तो अच्छी लगती थी

यह बात मुझे पर बाद में,सोच,

कभी अच्छी नहीं लगती थी|

 

 

69 ) समय कभी तो अच्छा,

तो कभी बुरा भी आएगा

लेने परीक्षा तुम्हारी

दुःख विपत्ति का नाम दे जाएगा

याद रखना एक बात हमारी

अपनी जेहन में हमेशा बिटिया

मन से न हारना कभी,

वक्त स्वयं ही फिर बदल जाएगा |

 

 

70) मानती हूँ खुद को,

हूँ मैं बहुत ही खुशनसीब

पिता मिले ऐसे जिनका रहा ,

विशाल दिल और असीम

आत्म-विश्वास का दिया मुझे,

सबसे कीमती कीमती नगीना

दुनिया का सामना करने के लिए,

बनेगा हर वक्त मेरा रहनुमा|

 

 

बेटी और पिता का प्यार status 

 

71 ) पापा आप का आशीर्वाद

सदाबहार बन साथ मेरे रहे

बेटी के रूप में नाम करूँ ऊँचा आपका  ,

कर्म ऐसे कर सकूँ

सच में यदि ईश्वर है ब्रह्माण्ड में कहीं भी,

है उनकी जुस्तजू

हर जन्म आपका ही संग मिले,

है बस ऐसी दिल की आरजू|

 

 

72 ) आफताब सा तेज

और महताब की शीतलता है

पिता के रूप में क्या कहूँ

कि आप सच में क्या हैं

यूँ आपसे डरते हैं सभी ,

क्योंकि बहुत हैं रौबदार

बस बेटी पर जोर चलता नहीं

क्योंकि घर में हूँ  मैं ही थानेदार|

 

 

73 ) बेटी हर पिता की धड़कन में,बसी होती है

कितनी दूर भी हो,नजदीक ख्यालों में रहती हैं

खतरा भांप न जाने कैसे, पापा अचानक आ जाते हैं

बेटी की आवाज़ बिन तार,वहां खुद ही पहुँच जाती हैं|

 

 

74) पिता की जगह कोई भी नहीं

व्यक्ति नहीं ले सकता

ठीक वैसे ही बेटी का प्यार

कोई नहीं छीन  सकता

यह रिश्ता तो खुद खुदा ने

बना कर पर भेजा है

मज़ाल किसकी भला

इसकी खुश्बू कोई मिटा नहीं सकता|

 

 

75)प्रीत पिता की ऐसी,

बस प्यार ही बरसाए

बेटी भी दिलोजान से,

अपना हर फर्ज निभाए

स्वप्निल ख्वाबों को पूरा करने में

जुट जाते  है पापा

बेटी भी मेहनत मशक्कत से,

न बिल्कुल भी घबराए |

 

 

76 ) न कोई सच्चे मोतियों की माला ,

न ऊँचे बंगले चाहिए

बेटी पिता के और पिता बेटी के दिल में रहें ,

यह आस  चाहिए

मुसीबत जब भी आए,मुकाबले के लिए

चाहिए आपका आशीर्वाद

दूर पास कितने भी हो,जीत का जुनू लिए,

जीत सकूँ आपका विश्वास|

 

 

77) बीते वो ज़माने,जब बेटों के लिए दुआ होती थी

नाम रोशन करने में बेटों से, उम्मीद हुआ करती थी

यह वक्त नया है नई सुंदर सोच ने जन्म है लिया

बेटियां रखती बेटों से ध्यान ज्यादा,सबने मान भी लिया|

 

 

78) बेटी के जन्म पर पिता ने किया

बढ़ कर इस्तिकबाल

जश्न ऐसा हुआ शानदार,

मुंह से निकला सबके,वाह,कमाल

बेटी का आना ही तय यह करता है,

मिला ईश्वर का वरदान

हर किसी के पूरे नहीं हुआ करते

आसानी से पूरा शम्माए-अरमान|

 

 

79) संग संग बेटी का

वो पुरफुसुं-लम्हों की याद

गहन तमस में जुगनू की चमक ,

यानी हर घड़ी उनका साथ

बज्मे-इश्रत सा रहता घर का,

हर कोना-कोना सुबहोशाम

चंदन की महक सा है बाप बेटी का रिश्ता,

जीवन भर का ऐहितमाम|

बाप बेटी पर सुंदर शायरी में दिल की भावनाओं और जज्बातों ने बहुत साथ दिया, सब कुछ वही कहा जो हृदय से महसूस किया | आप भी पढ़िएगा, पिता पुत्री पर खूबसूरत लाइनों वाली रचनाएं और COMMENT BOX में अपनी राय जरूर बताएं|

बाप बेटी पर अत्यंत हृदयस्पर्शी रचनाएँ, इस ब्लॉग की विशेषताएं हैं|