भतीजी के जन्मदिन पर शायरी को लिखना मानों चाचा के लिए अपने बचपन को फिर से दोहराने जैसा है| भतीजी यूँ भी अपने चाचा के दिल के करीब होती है इन कविताओं के माध्यम से अपनी नन्ही गुड़ियाँ के लिए जज्बात बयां करने का इससे सुंदर तरीका और क्या हो सकता है|
घर में भतीजी का रुआब एक नन्हीं थानेदार जैसा ही होता है और सबको उसका यह प्यारा सा अंदाज़ भाता भी खूब है
पढ़ना न भूलें
|भतीजे के जन्मदिन पर शुभकामनाओं वाली शायरी|
भतीजी के जन्मदिन पर शायरी,घर की राजकुमारी के लिए कविताएँ प्यारी -प्यारी
Niece की सालगिरह पर कविताएँ | 75 RARE SWEET POEMS
1)चाचा को लगती,अपनी भतीजी सबसे प्यारी
जन्मदिन पर देते दिल से, बधाई खूब सारी|
2)जन्मदिन पर चाची की ले लो, बधाई प्यारी भतीजी
शुभ दिवस है आज मिल कर,करेंगे सब खूब मस्ती|
3)धरा पर रब ने भेजी, एक सुंदर प्यारी राजकुमारी
जन्मदिन पर इन्द्रधनुषी छटा,दिखती कितनी न्यारी|
4)चाचा की दिल की है,भतीजी नन्ही सी गुड़ियाँ
जन्मदिन पर है शांत,पर है आफत की पुड़ियाँ|
5)घर में सब खुश हुए देख,भतीजी की अदा है न्यारी
जन्मदिन पर सब बजा ताली,देते बधाई खूब सारी|
6)जिस राह को भी चुनो,आसान वो बन जाएँ
करते दुआ खुदा से,जीवन में कोई गम न आएं|
7)पथरीले रास्ते आयेंगे जीवन में,आएँगी बहुत बाधाएँ
जन्मदिन पर विनती रब से,सदा तुम्हारा साथ वो निभाएं|
8)माना भतीजी है हमारी, थोड़ी सी आईना-मिजाज
जन्मदिन पर करते दुआ, प्रभु का बना रहे आशीर्वाद|
9)मदद है करती सबकी,भतीजी का दूजा नाम है गमगुसार
जन्मदिन पर सब दे रहे दिल से दुआ ,रहना ऐसे ही मिलनसार|
(गमगुसार=गम को हरने वाली)
10)चेहरे पर भतीजी के,जंचती है बहुत हंसी
जन्मदिन मानते रहे ऐसे ही, साल दर साल यूहीं|
11)चाचा मांगे रब से,भतीजी को बुरी नज़र से बचाएं
जन्मदिन है आज बस वो,सदा हंसती ही नज़र आएं|
12)भतीजी के लिए तारों ने,बिखेर मोती किया स्वागत
जन्मदिन पर चाचा ने किया धन्यवाद,दी उन्हें जो ये नेमत|
13)आँखों में बसे ख्वाब हो पूरे,चाचा करते कामनाएं
जन्मदिन पर सब आने वालोँ ने भी,दी शुभकामनाएं|
14)पग-पग में आने वाले शूल भी,बन फूल खिलते जाएँ
जन्मदिन पर चाचा,अपनी भतीजी के लिए मांगे ये दुआएं|
15)जन्मदिन पर भतीजी सबसे ले लो,बहुत सारे आशीर्वाद
व्यवहार-कुशल बनना,मिले ताकि सभी का प्यार भरा साथ|
भतीजी के लिए शायरी
16)भतीजी के आने पर चाचा, बहुत ही खुश है नज़र आएं
बिटिया जन्मदिन पर आज तुम्हारे,चाँद भी देखो हैं मुस्काएं|
17)भतीजी के शुभ आगमन से, घर बन गया जैसे हो जन्नत
जन्मदिन पर बधाई,पाने को तुम्हें,भाई भाभी ने मांगी थी मन्नत|
18)कामना यही रहेगी,जन्मदिन पर भतीजी हमारी
मुस्कान अधरों पर रहे यूहीं, विराजमान हमेशा तुम्हारी|
19)हर वो ख्वाब हो पूरा, जो तुम्हारे सपनों में आएं
जन्मदिन पर कहते है चाचा,हर ख़ुशी बस तुम्हे मिल जाएँ|
20)घर आँगन आई है मानों स्वयं सरस्वती,ले अपना अवतार
जन्मदिन पर मांगेगे उन से,दें तुम्हे बुद्धि का अनुपम उपहार|
21)जन्मदिन पर भतीजी के आज,प्रकृति भी है देखो मुस्काई
नन्हीं-नन्हीं बूंदों ने मधुर स्वर में,दी प्यार भरी अपनी बधाई|
22)भतीजी के रूप में खुशियाँ हैं आई,महका सारा घर-अंगना
जन्मदिन पर उपहार स्वरुप बनवाया है,मैंने एक सुंदर कंगना|
23)ताचा-ताचा कह मन को,मोह लेती उसकी मीठी बोली
जन्मदिन पर बिन त्यौहार के,खेली सबने फूलों की होली|
24)भतीजी के जन्मदिन पर बनवाई सारी ,उसकी पसंद की मिठाई
पायल की रुनझुन बजाती,बड़े प्यार से उसने संग सबके फिर खाई|
25)भक्ति रख मीरा की, बनना लक्ष्मी बाई सी वीरांगना
जन्मदिन पर चाचा मांगे रब से,रखने खुशियाँ अपने अंगना|
26)घर में आया अनुशासन,भतीजी नन्हीं थानेदार बन आई
जन्मदिन पर चाचा ने हंस-हंस कर,अपनी व्यथा यूँ सुनाई|
27)कभी कहें जूही की कली,कभी गले लगा प्यार जताएं
सालगिरह की मुबारकबाद,तुम्हारी ख्याति दूर-दूर तक जाएँ|
28)बेटों से बढ़कर बेटियां,पढ़ लेती है बखूबी मन की बात
गर्व की अनुभूति है हो रही,कहता हूँ जन्मदिन है पर आज|
29)बना हूँ जरा नया-नया चाचा,मिल रही है मुझे भी बधाई
जन्मदिन पर भतीजी के,जिम्मेदारी वाली फीलिंग है भर आई|
30)अब तक था मैं सबसे छोटा,मेरी कोई भी जिद न माँ टाल पाई
भतीजी के जन्मदिन पर बड़े होने की समझ,मुझे भी गई समझाई|
भतीजी के लिए शायरी कोट्स स्टेट्स
31)भतीजी के सपनों को पूरा करने में,चाचा देते है पूरा साथ
जन्मदिन पर खूब देते गिफ्ट्स और संग प्यार भरे आशीर्वाद|
32)भतीजी के घर में आने से,जैसे घर भर का हुआ कायाकल्प
जन्मदिन पर चाचा लगे करने इंतजाम में,और आगे बढ़ करें स्वागत|
33)खूब पढना लिखना,हो पूरे विश्व में तुम्हारा ऊँचा नाम
जन्मदिन पर चाचा के दिल से निकले,हो पूरे सभी अरमान|
34)बनो ऐसी प्रेरणा,आने वाली पीढ़ियों के लिए तुम सदा
जन्मदिन पर मांगे रब से,चाचा कबूल हो आज मेरी दुआ|
35)जिस घर में होती बेटियां,खुशियाँ वहां है बस जाती
जन्मदिन पर चाचा गर्व से कहे हैप्पी बर्थडे प्यारी भतीजी|🥰
36)जी जान लगा करना अपनी पढाई,न करना कभी अगर-मगर
जन्मदिन पर दुआ यही है चाचा की,सुगम रहे जीवन की डगर|
37)साल दर साल मनता रहे भतीजी तुम्हारा जन्मदिन शानदार
छुओ बुलंदी फलक तक,चाचा करते अपनी खुशियों का इजहार|
38)मनाएंगे धूमधाम से जन्मदिन,चाचा ने किया ऐलान
घर आई एक नन्हीं सी परी,भतीजी है उस रिश्ते का नाम|
39)जन्मदिन पर भतीजी के,चाचा करते दिल से यही दुआएं
दिन दुगनी रात चौगुनी जैसी सफलता,तुम्हे मिलती ही जाएँ|
40)भतीजी के जन्मदिन पर चाचा,कहते तुम जियो हजारों साल
हर दिन नए सपनें बुनो,फिर सपनों को पूरा करो साल दर साल|
41)करना इतने सुंदर कर्म,बना रहे तुम्हारे चेहरे का नूर
जन्मदिन पर चाचा ने बताये,सुंदर जीवन के प्यारे उसूल|
42)भतीजी के जन्मदिन पर, चाचा देते शुभकामनाएं
जीवन में सफलता के, तुम्हारे नए कीर्तिमान बनते जाएँ|
43)भतीजी चाचा के दिल का टुकड़ा,देते प्यारी दुआएं
ईश्वर की रहे तुम पर कृपा,सरलता से जीवन बीत जाएँ|
44)यूनिक भतीजी के हम भी हैं,आखिर में यूनिक चाचा
जन्मदिन पर खुदा से करके बात,की परेशानियों को टाटा|
45)आज सूरज की किरणों में दिखती,है एक अनोखी आभा
जन्मदिन है भई हमारी भतीजी का,है सबसे वो तो एकदम जुदा|
भतीजी के लिए सुंदर कविताएँ
46)जन्मदिन पर चाचा ने भतीजी को,रिटर्न गिफ्ट की याद दिलाई
मार्डेन सोसाइटी के नियम कायदे है सीख रहे,हंस कर बात बताई|
47)जब जब भतीजी आती करती,अपने पायल की झम-झम झंकार
जन्मदिन पर चाचा करे कामना रब से,पूरे करना सपनें सब साकार|
48)जन्मदिन पर चाचा करते दुआ,भतीजी के लिए लुत्फे-हयात
श्रेष्ठआचरण से दूर है रहते,सभी आने वाले जीवन के गमे-हयात|
(लुत्फे-हयात=जिन्दगी का आनंद|गमे-हयात=जीवन के गम)
49)बन के आई हो हमारे जीवन में, खास उपहार
जन्मदिन पर चाचा सोचे,क्या दें उसको कोई उपहार| 🤔
50भतीजी की मीठी आवाज़ गूंजती,
चाचा को लगे मानों बजती शहनाई
जन्मदिन पर चुपके से आकर,
अपनी पसंदीदा गिफ्ट की डिमांड भी बताई|
51)जन्मदिन पर भतीजी के दुआ करते चाचा डियर
है तुम से बहुत उम्मीदें,सब रिश्ते नाते और सभी नियर|
52)जन्मदिन पर भतीजी ने सुबह पहले,
भगवन को किया करबद्ध प्रणाम
जन्मदिन पर कहते चाचा सदा,
संस्कारों को देना हमेशा ही प्रथम स्थान|
53)भतीजी के आने के बाद,
बुआ रानी का रौब हुआ कुछ तो कम
जन्मदिन पर खुश हो दिया आशीर्वाद,
आए न जीवन में कोई गम|
54)भतीजी की हर अदा पर सब,बुआ को,
फ़ोन करके हाल सुनाएं
मेरी हूबहू है कापी,खुश हो बुआ,
गिफ्ट्स खूब सारे संग दुआ भी लाएं|
55)भतीजी की सालगिरह पर,
बता रहें है सब उसको ही खेवनहार
बुआ जैसी बन काबिल
,बनना घर परिवार की समझदार पालनहार|
55)भतीजी के लिए बुआ करे विनती
प्रभु से,बने यशस्वी
जन्मदिन पर देकर मुबारकबाद,
चाहे बने वो मनस्वी|
56)माँ पापा के घर भतीजी के आने पर,
बुआ करे दिल बहुत दुआएं
सुंदर तौर तरीकों से तुम ऐसे ही सब का दिल जीतना,
करती हूँ कामनाएं|
57)भतीजी को पाला है बहुत नफासत से,
बुआ खुश हो सबको बतलाएं
जन्मदिन पर मेरी गुडिया देते है आशीर्वाद,
जग में तुम्हारा नाम सम्मान पाएं|
58)जन्मदिन पर भतीजी के सब करते,
प्रेम पूर्वक उसका तिलक चंदन
बेटी बनेगी हमारी सर्वगुणसंपन्न,
करेगी दुनिया उसका आदर अभिनंदन|
59)भतीजी के जन्मदिन पर,
बुआ प्यार से समझाएं
देखो भतीजी प्रिय मान देने पर ही,
कोई भी मान पाएं
जितना सुंदर नूर है छाया हुआ,
तुम्हारे गुलाबी चेहरे पर
इसकी सुगंध तो सुंदर कर्मो से ही,
कोई भी जब चाहे पाएं|
60)जीवन का हर एक पल
रहे बना सुहाना
मौज मस्ती भी जी बहार के
तुम खूब मनाना
जन्मदिन पर कहेंगे एक बात
पर तुम्हे जरुर
भारीजी अपने फर्ज को
कभी भी न भूल जाना|
भतीजी के लिए सुपरहिट शायरी
61)चाचा हैं चाहते,
हो उनके दिल की दुआ कबूल
कायम रहना सदा,
अपने द्वारा बने हो जो भी उसूल
इम्तिहान प्रकृति लेती है,
नाम बदल बदल बार बार
जन्मदिन मुबारक भतीजी,
यह शुभ दिन आए बारम्बार|
62)हो तोअभी बहुत छोटी,
पर बेहद हो तुम सवेंदनशील
ध्यान रखती हो कितना ज्यादा,
हो बहुत ही चिंतनशील
गर्व महसूस होता है,
कि हूँ मैं तुम्हारा चाचा रिश्ते में
जन्मदिन पर ढेरों बधाई देता है,
दिल से रहना मननशील||
63)सितारों ने हो खुश आसमां में,
बिखेरी मोतियों की माला
वाह क्या बात,दिल हुआ तृप्त
देख दृश्य ऐसा निराला
बगिया का सर्वोत्तम पुष्प,
भेजा रब ने हमारे घर-अंगना
जन्मदिन पर भतीजी के,
चाचा दें बधाई संग एक कंगना|
64)समझदारी की बात चले,
तो जिक्र तुम्हारा है आता
सारे परिवार को साथ बांधे रखने की,
कला की हो ज्ञाता
जन्मदिन पर चाचा बुआ और सब
देते है प्यारा आशीर्वाद
भतीजी तुम संग लगता है,
जैसे है पिछले जन्म का कोई नाता|
65)सब बड़ों के बीच लगता,
मिल गया जैसे एक खिलौना
मीठी-मीठी बातों से भतीजी,
लेती सब का मन मोह लेना
सालगिरह पर देख रही है खड़ी दूर से,
केक को टुकुर-टुकुर
कौन आया कौन गया,नन्ही सी परी को,
अभी नहीं कुछ लेना-देना|
66)चाँद चाहिए अभी हाथ में,
नन्ही भतीजी कर बैठी यह डिमांड
भला कैसे समझाए उसे,नहीं मुमकिन,
करना पूरा उसका ये अरमान
जन्मदिन पर मचल-मचल जाए,
दोलक की भी नहीं बजने दी थाप
बड़े होकर जायेंगे मिलने चंदा मामा से,
बात पर इस हुई फिर चुपचाप|
67)जन्मदिन पर बुआ उतारे,
प्यारी भतीजी की नज़र
माशा-अल्लाह,बातो में है
कितना प्रभावशाली असर
जन्मदिन पर देती आशीर्वाद,
लेती खूब सारी बलिय्याँ
साक्षात् लक्ष्मी विराजी है,
नाचे कहे सबको दैय्या री दैय्या|
68)भतीजी के जन्मदिन पर,
सुनो भइय्या भाभी बात हमारी
कंजूसी नहीं चलेगी इस बार,
दावत चाहिए धूमधाम वाली
घर पर पार्टी नहीं इस बार,
लेंगे पञ्च सितारा होटल वाली
डी.जे पर नाचेंगे गायेंगे,
थिरकेगी संग गुडिया भी हमारी| 😆
69)जन्मदिन पर आते,
जब अपने परिचित और रिश्ते नातेदार
माहौल में एक सुंदर समां,
खुद ही बन दिखता हर ओर बेशुमार
भतीजी ने एक सुंदर गीत गा,
मन सबका ऐसा बस मोह लिया
जीवन में मिठास बनाये रखना,
कहे मुक्त-कंठ यही उसे बार=बार|
70)सालगिरह पर भतीजी के,
चाचा करते दिल से यही दुआ
न आए ऐसे पल जीवन में,
होना पड़े कभी भी तुम से जुदा
सफलता के हर सोपान पर मिले,
तुम्हे मान-सम्मान बिटिया
करना सुंदर कार्य ऐसे,
पूजे तुम्हे हमेशा ही यह सारी दुनिया|
भतीजी के लिए स्टेट्स इन hindi
71)भतीजी के साथ बिताया हुआ हर पल,
बन जाता है खास
ज्ञान का लिए अद्भुत भंडार,
चर्चा होती फिर तुमसे खासमखास
जन्मदिन पर आज करते है,
यही तुम्हारे लिए हृदय से कामनाएं
बात हो जब ज्ञान-विज्ञानं की,जिक्र हो तुम्हरा,
देते ऐसी शुभकामनाएं|
72)जन्मदिन पर चाचा की कामना,
खुशियों की छाये बहार
स्वस्थ और रहो खुशमिजाज,
हर राह बने फूलों सी गुलजार
भतीजी ने सर झुका हाथ जोड़ कर,
किया सबका धन्यवाद
कोशिश रहेगी मेरी मेरे प्रिय चाचा,
सफल करूआपका आशीर्वाद|
73)जब मुसुकुराओं तो दुनिया में,
लहर ख़ुशी की दौड़ जाएँ
बोली की मिठास तुम्हारी
,हर दुखी दिल को सुकून दे जाएँ
जन्मदिन पर भतीजी के,
बुआ के दिल से निकलती इतनी दुआएं
पुष्प वर्षा के रूप में ,
रिमझिम बूंदें भी बरस कर अपनी ख़ुशी जताए|
74)माँ की तरह बनाये रखना,
अपनी ममता और करुणा
देवी का स्वरूप हो तुम,
बनाये रखना अपनी सुंदर गरिमा
जन्मदिन आया है शुभ ले कर,
बहुत सारा विश्वास और आशाएं
भतीजी को चाचा हैं दे रहे,
बहुत ही प्यार भरी शुभकामनाएं|
75)अदिति गार्गी वाले देश को,
तुम बढ़ाना फिर से इसका मान
नौ देवियों की महिमा जैसा हो सर्वत्र,
चहुओर ओर तुम्हारा गुणगान
देश की रक्षा पर गर आ जाए जो कभी भी कोई आंच,
देर न करना
जन्मदिन पर तुम्हारे लिए सोचते है ऐसा चाचा,
बने उनकी गुड़ियाँ महान|
भतीजी के जन्मदिन पर शायरी लिखना किसी भी चाचा और बुआ के लिए बेहद गर्वीला अहसास होता है|अगली पीढ़ी की प्रेरणा उनकी भतीजी बने ऐसा उनका अरमान है|चाचा भतीजी शायरी में से चुनिए और प्यार जताइए|
COMMENT BOX में लिखना न भूलिए|😊
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।