भतीजे के जन्मदिन पर शायरी लिखना अपने भाई के लिए ही प्यार को जताना है|भतीजे को भी हमेशा अपने चाचा और चाची से बहुत लगाव होता है|इसी आपसी जुडाव को ओर भी एक दूसरे के साथ जोड़ पाएंगी,मन से लिखी ये कविताएँ|
भतीजे की सालगिरह हो तो कविता के रूप में सुनना कितना अच्छा लगेगा|हैं ना!!
यह भी जरुर पढ़िए
भतीजे के जन्मदिन पर शायरी की रचनाएँ,रिश्तों की डोर को मजबूती से जोड़ जाएँ
भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं|| 61 कविताएँ प्यार का अहसास कराएँ
1)भाई भाभी का रूप लिए सलोना,भतीजा हमारा प्यारा
बधाई जी जन्मदिन की,लगे जग में सबसे,सुंदर और न्यारा|
2)ख़ुशी से रहो ऐसे ही हरे भरे,भतीजे प्यारे
जन्मदिन पर देते बधाई,दिल के करीब हो हमारे|
3)तुम हमारे भतीजे और हम है तुम्हारे चाचा जान
जन्मदिन मनाएंगे पूरी मस्ती से और दिखेगी पूरी शान|
4)जीवन में हो सफल,करते दिल से यही कामनाएं
भतीजे के जन्मदिन पर चाचा की ओर ढेर सी शुभकामनाएं|
5)सफलता कदम चूमे,मिले आनंद अपरम्पार
जन्मदिन है भतीजे का,बधाई दिल देता बार-बार|
6)भतीजे के जन्मदिन पर, बताते है एक खास बात
उसके आने के बाद से ही,हुई घर में खुशियों की बरसात|
7)भतीजे है हमारे नन्हें से,हंस कर मन मोह लेते है
जन्मदिन पर आज उनके बधाई,खुले दिल से हम देते है|
8)महक उठते है फूल बगिया के,सुन तुम्हारी हंसी की खिलखिलाहट
जन्मदिन पर तुम्हारे दुआएं हो कबूल, खुदा बनाये रखे यह चहचहाहट|
9)हर साल जन्मदिन मने ऐसे ही,जिसमे हों पूरे हज़ार साल
खुश रहो भतीजे हमारे,कामना देते रहेंगे हम भी साल दर साल|
10)तेरी ख़ुशी में ही, हमारी अब बसती जान है
जन्मदिन पर भतीजे के,नाचते चाचा के पांव हैं|
11)हैप्पी बर्थडे भतीजे,ओय! चाचे दी जान
मस्ती से नाचने-गाने की, आई है ये शुभ शाम|
12)करते धन्यवाद दिल से प्रभु का,घर को एक उपहार दिया है
जन्मदिन पर उसने सबसे,अपनी लम्बी उम्र का आशीर्वाद लिया है|
चाचा बनने की ख़ुशी शायरी
13)जन्मदिन पर भतीजे के आए, रिश्ते-नाते और सभी नियर
धूमधाम मची है हर ओर,बधाई देते सभी दिल से तुम्हे डियर|
14)जन्मदिन पर भतीजे के खुश हो,निकलती दिल से शुभकामनाएं
केक चाकलेट मिलेगा जरा सब्र करो,पहले ले लो सब की दुआएं|
15)मिले जीवन में ख़ुशी और मान सम्मान में,हमेशा वृद्दि बढती जाए
जन्मदिन पर सुनो भतीजे,दिल से तुम्हे सभी दे रहे है प्यारी सी कामनाएं|
16)लबों पर रहे बसी हर हालात में,तुम्हारी प्यारी मुस्कान
जन्मदिन पर भतीजे प्यारे,चाहते है बने तुम्हारी शान-बान||
17)हो तुम हम से छोटे भतीजे जी,पर अभी से वर्चुल दुनिया का है ज्ञान
जन्मदिन पर रब से करते कामना,बने तुम्हारी खुद की ही अपनी पहचान|
18)तुम्हारे पैरों की रुनझुन से, घर-आँगन है महकाया
भतीजे के जन्मदिन पर,आसमां ने तारों का थाल है सजाया|
19)जन्मदिन पर चाहेंगे,हिम्मत के जिक्र में आए तुम्हारा नाम
भतीजे अपने चाचा समान करना,देश की रक्षा बन सैनिक लगा जी जान|
20)आफ़ताब सा तेज व महताब की शीतलता स्वभाव में रखना
जन्मदिन पर भतीजे करते कामना,परिवार के सदा खेवनहार बनना|
21)हर आता नया दिन देता रहे, तुम्हारे सुखद समाचार
जन्मदिन पर भतीजे के,निकलते हर चाचा के दिल से यही उद्दगार|
22)सजती रहें खुशियों अंजुमन में,भतीजे हो तुम्हारे पूरे काज
चाँद भी झांके ऊपर से आखिर,किसका है जन्मदिन देखे तो आज|
23)भतीजे के जन्मदिन पर हो भावुक,चाचा के भर आता आँखों में प्यार
मेरी उम्र भी तुझे लग जाए,दुआ मांगू खुदा से अपने यही आज बार-बार|
24)जहाँ हर ओरसे दिख रहा प्यारा-प्यारा,जन्मदिन भतीजे का है हमारा
बधाई गीत गए जा रहे घर में,खुशियों का मेला सा लागे हर पल न्यारा न्यारा|
25)भतीजे के बचपन में देखे,चाचा अपना बीता हर पल
जन्मदिन कैसे मने होंगे उनके,सोचे हो हर्षित पल-पल|
चाचा भतीजा status शायरी
26)करते रब से दुआ,बनाये रखे वो भतीजे पर अपनी रहमत
जन्मदिन ही नहीं हर पल,नवाजे उसे,करे पूरी सब उसकी चाहत|
27)अधरों पर रहे सदा बसी,यही चिरपरिचित मुस्कान
जन्मदिन पर तुम्हारे भतीजे,कामना यही मिले भरपूर सम्मान|
28)जन्मदिन पर भतीजे के,चाचा का नहीं रहता ख़ुशी का ठिकाना
पल पल हर लम्हे में जीता,क्यूंकि वो भी अपना वही बचपन सुहाना|
29)जन्मदिन पर तुम्हारे,देता प्रेम स्वरुप एक टाइटल-कूल भतीजे
विश्वास मुझे है तुम पर, हो मेहनती,लाओगे जीवन में सदा बेस्ट नतीजे|
30)चाचा भतीजे का है प्यार भरा अनमोल रिश्ता
जन्मदिन पर दिखता सुंदर,अपना ही भतीजा फरिश्ता|
31)चा-चा चा-चा सुन हर चाचा का,हो जाता दिल भाव-विभोर
जन्मदिन पर भतीजे के झूम के नाचे ऐसा,सब कहें वन्स मोर|
32)रोग रहित रहे तन सदा और कोमल भाव लिए हो मन
जन्मदिन पर दुआ यही भतीजे के लिए,रखते चाचा प्रतिदिन|
33)भतीजा मेरा दुनिया में है,सबसे प्यारा राजदुलारा
जन्मदिन मनेगा ऐसा,याद करेगा जमाना सदियों तक नज़ारा|
34)सुनो मेरे भतीजे प्यारे,रखना सबसे सुंदर व्यवहार
जन्मदिन पर रब से दुआ,मिले तुम्हे आशीर्वाद का उपहार|
35)यह मस्ती यह नटखटपन, बना रहे जीवन में हरदम
जन्मदिन पर देखो बने है, स्वादिष्ट व्यंजन है जो तुम्हे पसंद|
भतीजे को जन्मदिन पर बधाई सन्देश
36)चाचा को भतीजे में और भतीजे को चाचा में दिखे अपना दोस्त
जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहते सभी,वाह क्या जोड़ी है मदमस्त|
37)जन्मदिन पर भतीजे के देते,चाचा प्यार से आशीष
स्वस्थ रहो हो दीर्घायु,सफलता मिले हर कदम देते शुभाशीष|
38)दुनिया जहाँ की खुशियाँ,आ द्वारे तुम्हारे रुक जाएँ
भतीजे जन्मदिन पर दिल से देते, प्यार भरी शुभकामनाएं|
39)उल्लासित रहे जीवन और संग रहे उत्साह और उमंग
जन्मदिन पर तुम्हारे है कामना,इन्द्रधनुषी रंगों सा रहे संग संग|
40)घर परिवार की खुशियों का,केंद्र बिंदु बने तुम्हारा नाम
अंतहीन आशीर्वादों से रहो सुशोभित,सालगिरह पर देते यह पैगाम|
41)करना ऐसे श्रेष्ठ कार्य,
खुशियों के बन पाओ स्वयं हक़दार
जन्मदिन शुभ आया है,
बधाई देते हृदय से भतीजे तुम्हे बेशुमार|
42)जन्मदिन जैसा ही हर दिन तुम्हारे जीवन को,
करे रौशनी से आलोकित
पढ़ लिख कर बनना श्रेष्ठतम,
घर-परिवार देश का नाम हो चहुंओर सुशोभित|
43)एक दिन हो बड़े अपने चाचा को,
न भूल जाना-ऐ -मेरे भतीजे यार
जन्मदिन पर पहली बधाई दूँ मैं,
याद रखना मेरी इच्छा,ऐ-मेरे भतीजे दिलदार|
44)तेरी हलकी सी मुस्कान भी,
मिटा देती है दिन भर की थकान
जन्मदिन पर भतीजे का थैंक-यू कहना,
लगता मिला हो जैसे इनाम|
45)हो हम से छोटे पर जिम्मेदारियां उठाने का,
साहस देख खुश होता हूँ
जन्मदिन पर भतीजे के बताने में सबको,
गौरान्वित महसूस करता हूँ|
46)लुभाती है तुम्हारी सौम्यता
और अदब कायदे के तौर-तरीके सदा
जन्मदिन पर ही नहीं भतीजे कायम रखना,
इसे बना अपनी अलग सी अदा|
47)चेहरे की अरुणिम आभा
लिए हुए है लालिमा
रुखसार पर हँसते हुए पड़ते डिंपल
लुभाते सदा
आशा के दीप सब के दिलों में
जलाये रखना हमेशा
जन्मदिन पर कामना,कार्यो से
तुम्हारे मिटे धरा की कालिमा|
48)दुनिया में सबसे खूब जोड़ी,
चाचा भतीजे की होती बेमिसाल
एक दूजे से बंधे रहते,
घर में करते मिल-जुल दोनों खूब धमाल
छुप-छुप कर कानों में कहता,
भतीजा अपने मन की सारी बात
गुपचुप गुपचुप की प्लानिंग,
जन्मदिन पर होंगी फरमाइश पूरी चाचा ने मानी बात|
49)घर के छोटू मियां भतीजे जी,
चाचा के कदम को रोक लेते हैं
शैतानी करते रहते खुद,
पर इल्जाम बेचारे चाचा ही तो सहते हैं
जन्मदिन की तैय्यारी की चाचा ने,
पर श्रेय मम्मी या दादी ले जाती हैं
गलती होने पर शह देने की बात चुपचाप,
सिर झुका सुन लेते हैं|
50)छोटे से भतीजे महाराज करते है,
जब चहलकदमी मैय्यां-मैय्यां
मम्मी की तो सांसे जाती अटक,,
भाग कर पकडे उसकी नन्ही बैंया
काम आते ऐसे में उनके चाचा,
चलते संग-संग सा- साथ कर बतिय्याँ
जन्मदिन में केक सेरेमनी में जोड़ी को देख,
सब बोले दैय्या री दैय्या|
Nephew birthday विशेस इन हिंदी
51)चाचा भतीजे ने किया
एक बड़ा ऐलान
सुनो-सुनो सभी घर के
प्यारे प्यारे मेहरबान
जन्मदिन मनेगा धूमधाम से,
भतीजे जी है हमारी जान
चलेगी हमारी मर्जी,
हम है शहंशाह और आलाकमान|
52)उल्लासित हृदय और मंगलमय
लगने लगा जीवन
चाचा बन के ही जाना, जिम्मेदारी का ही
है दूजा नाम जीवन
दोल नगाड़े बज है रहे,
झूमे है घर के सब लोग हो मस्त
जन्मदिन पर भतीजे के,
मन मयूरी नाचे होसब मदमस्त|
53)देख भतीजे की चंचल शैतानी,
हर पल जी लेता हूँ
लगता है मुझे ऐसा अपना बचपन ही,
फिर जैसे देखता हूँ
खुशियों की ले सुंदर सौगात ले,
घर में बहारें संग में लाया है
जन्मदिन पर भतीजे ने नया नाम,
चार्मिंग प्रिंस का दर्जा पाया है|
54)एक छोटे से बच्चे ने आकर,
दोस्त का अहसास दिया मुझे
दुनिया हो भले इधर-उधर,
जीवन भर साथ का वायदा दिया मुझे
आब तक खुद को समझ छोटा,
जिद भी अक्सर कर लिया करता था
ताचा-ताचा बोल जन्मदिन पर,
बड़ा हो गया हूँ मै, चुपके से बता दिया मुझे|
55)हो हमारे भतीजे पर सलाह आज,
तुम्हे एक नेक देता हूँ
जीवन में करना उत्तम कार्य,
भाई भतीजावाद न कभी करना
बहुत ही पवित्र और प्यारा है रिश्ता,
बनाये रखना इसकी गरिमा
दुनिया में हो नाम इस बंधन का,जन्मदिन पर दुआ यही करता हूँ|
56)हंसी पर उसकी कुर्बान सा,
हो जाता है यह दिल
मचलता है लेने चाकलेट
,मना नहीं कर पाता यह दिल
जन्मदिन पर तुम्हारे,
आदतें बिगाड़ने का लगेगा इल्जाम
न जाने क्यों इस बात को हैं जानते
,फिर भी जिद पूरी करता है दिल|
57)भतीजे के संग रखते कदम घर में,
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
कोने कोने से चिड़ियों के चहचहाहट की,
आवाज़ सुनाई देती हैं
जन्मदिन पर करते यही कामना,
खुश रहना सदा मेरे छोटे राजकुमार
ठुमक-ठुमक कर नन्हें पांव,
करें सपनों की ख्वाहिशें पूरी बेशुमार|
58)भतीजे के दुनिया में आते ही
बदले हालात
लाड़ जो मिलता था मुझे,ले बैठे
आते ही जनाब
खुश हूँ जन्मदिन पर आज उसके,
हुआ जो उसका आगमन
मिला मुझे भी चाचा बन,
बहुत ज्यादा ही सबसे सम्मान|
59)देख भतीजे के चेहरे की मोहक मुस्कान,
सुकून सा मिलता है
नन्हें हाथों की थिरकन में कान्हा की शैतानी सा,
आभास दिखता हैं
जन्मदिन पर दुआए करते दिल से,
मिले सफलता कदम दर कदम
चाचा बनने का गुमान मेरे रुख से,
घर में सबको साफ-साफ झलकता हैं|
60)चाचा भतीजे का रिश्ता,
है मिलता उसे जो हैं खुशनसीब
रूठने मनाने का सिलसिला भी,
कहाँ हैं होता सबको नसीब
एक सुंदर प्यार के अपनेपन का भाव
जो लिए रहता है सदा
सालगिरह पर चाहते है खुदा से,
दोस्त बन रहे दिल के करीब|
61)कान्हा सा नटखटपन लिए,
भतीजा मेरा है सुंदर सलोना स्वरुप
मासूमियत लिए चेहरे पर,
भोर की अरुणिमा सा लालिमा लिए रूप
बहुत खुश हूँ पाकर नन्हें से राजकुमार को,
अपने घर में अपने साथ
जन्मदिन पर कामना यही है,,
शम्माए-अरमान की बनना एक उम्मीद|
भतीजे के जन्मदिन पर शायरी द्वारा मन के सुंदर भाव इन 61 कविताओं के माध्यम से बताई है|अपने प्यार भतीजे की सालगिरह पर शायरी वाली रचनाओं से आज ही कोई भी चुनिए और अपना प्यार जताए|
COMMENT BOX में अपनी राय जरुर बताइये|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।