भांजी के जन्मदिन पर शायरी लिखना यानि अपने दीदी व् जीजा जी के प्रति अपने दिली जज्बातों का इजहार करने जैसा है| हर मामा स्वाभाविक रूप से भांजी के लिए एक विशेष अनुराग रखता है|
मामा भांजी का रिश्ता एक बहुत ही प्यारा और दोस्ताना रूप लिए रहता है|
People also read
भांजी के जन्मदिन पर शायरी वाली रचनाएँ,मामा अपने दिल से प्यार को लिख कर जताएं|
भांजी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | 75 खूबसूरत कविताएँ
1)मामा की दिल की प्यारी सी गुड़ियाँ,दें बधाई बार-बार
जन्मदिन पर तुम्हारे,आशीर्वाद यही जियो हज़ारों साल|
2)मिले तुम्हे प्यारी भांजी इतनी खुशियाँ,हर ख़ुशी रहे दीवानी
जन्मदिन शुभ आया है आज,चेहरे पर तुम्हारी ख़ुशी रहे मस्तानी|
3)लाई हो बन हम सब की जिन्दगी में प्यारी सी खुशहाली
सालगिरह पर भांजी के लिए, मांगे दिन होली और रात रहे दिवाली|
4)खुद बन आई हो घर भर, एक सुंदर ईश्वरीय उपहार
जन्मदिन पर भांजी तुम्हारे,देते दिल से दुआएं अपरम्पार|
5)लाखों में एक भांजी प्यारी हमारी,सब के मन को है भाए
जन्मदिन आया है आज,घर सारा देता तुम्हे शुभकामनाएं|
6)जन्मदिन आए जब भांजी का,ख़ुशी की लहर आ जाती है
जीजा जी से पार्टी लेने का देख मौका,सब में होड़ भी मच जाती है|
7)साल दर साल यूहीं हम,मनाते रहे जन्मदिन शानदार
भांजी तुम हो इतनी शालीन और सभ्य,बधाई देते बार-बार|
8)एक उम्मीद बन आई हो जीवन में हमारी
जन्मदिन मुबारक भांजी,लगती हो सबसे प्यारी|
9)शब्दों से मानों टपकता शहद,फूलों सी सुंदर वाणी
,सालगिरह पर मांगते दिल से दुआ,खुदा की रहे मेहरबानी|
10)सुबह से ही आज,आफ़ताब की चमक में है एक सुंदर आभा
जन्मदिन है हमारी भांजी का,प्रकृति भी है खुश आज बहुत ज्यादा|
11)जन्मदिन पर भांजी के, विनती और करते यही दुआएं
ग़मों से बनी रहे दूरी,बुरी नज़र से खुदा तुम्हे सदा बचाए|
12)हो जिक्र जब मुस्कान का,तुम्हारा नाम सबके लबों पर आएं
अदब-कायदे की बनना मिसाल,जन्मदिन पर करते यही कामनाएं|
13)श्रेष्ठ कार्य करना इतने,दुनिया करे भांजी तुम्हे उठ कर सलाम
जन्मदिन पर दुआ यही,हर वक्त नाम ले तुम्हारा हीआदर से आवाम|
14)तोहफे में भांजी प्यारी,लबों पर तुम्हारे रहे हंसी,करता हूँ दुआ
सालगिरह है आज,सितारों सी चमक देखे सब ऐसी,कैसे सब हुआ|
15)ननिहाल में सबके दिल की हो भांजी तुम ही प्रिय राजकुमारी
जियो शान से सदा,नाना नानी मामा मामी के दिल को,लगती हो प्यारी|
भांजी बर्थ डे विशेस status
16)आँखों में ले बेपनाह हसीं ख्वाहिशें और तमाम सुंदर सपनें
जन्मदिन पर भांजी करते हैं कामना हों पूरे, तुम्हारे सभी सपनें|
17)खुश हो शिद्दत से तारों की थाली,आसमां ने है सजाई
जन्मदिन पर भांजी के देख ये, सबने आभार में तालियाँ बजाई|
18)जन्मदिन पर भांजी के लिए,दिल से निकलती यही दुआएं
हर दिन रात बीते खूबसरत,जग में बहुत ऊँचा नाम कमाएं|
19)सागर की चंचल लहरें इठलाती,कहती हैप्पी बर्थ डे डियर
जन्मदिन पर लयबद्ध में भांजी के,गाएं सब मामा और सब नियर|
20)जीवन के पथरीले रास्ते,बन जाए सुगम और आसां भांजी प्यारी
जन्मदिन पर आज,यह तुम्हारा मामा गर्व से कहता हो सबसे न्यारी|
21)कारी बदरिया ने ख़ुशी दिखा,रिमझिम-रिमझिम बूंदे हैं बरसाईं
सालगिरह पर भांजी के,ननिहाल ने अपने आशीर्वाद से दी बधाई|
22)काश! जन्मदिन भांजी का एक बार नहीं,साल में कई बार आएं
केक सेरेमनी हो और खाए नयी स्वादिष्ट मिठाई,दें दिल से खूब दुआएं|
23)फिजाओं में खुशबू जैसी महकती रहे,भांजी जिंदगानी तुम्हारी
जन्मदिन पर कामना है करते,दिन रात हमेशा रहे सुहानी तुम्हारी|
24)कहकशां में जैसे रहती परियों की रानी,लगती हो तुम बिलकुल वैसी
जन्मदिन पर है चाहते भांजी प्रिय,जिन्दगी जियो तुम भी बस वैसी की वैसी|
25)घर बहार में दौड़ जाती ख़ुशी की लहर,देख भांजी की खिलखिलाहट
जन्मदिन पर होती हर मामा के दिल में,उनकी चिड़िया की रहे बनी चहचहाहट|
26)जन्मदिन की पार्टी रखी है मामा ने,
अपनी भांजी को दिखने अपना अनमोल प्यार
भांजी ने भी दिल जीत लिया चरण स्पर्श करके,
दिखाया सिर झुका अपना दिली आभार|
27))मामा जी ओ मामा जी,
आई हूँ आपके घर अंगना
जन्मदिन है मेरा नजदीक
चाहिए एक छोटा सा कंगना|
28)बनना घर परिवार की
शान आन बान और स्वाभिमान
जन्मदिन पर भांजी के
मामा करते कामना और अभिमान|
29)जन्मदिन पर भांजी के मामा मामी,
होते देख हर्षित देख अपनी प्यारी गुडिया
देते प्यार से खूब दुआएं,वैसे जानते है यह भी,
है वो शैतान और आफत की पुड़िया|
30)पुकारो माँ को दो बार,
और दौड़े चले आते है अपने डियर मामा
जन्मदिन पर डबल बधाई पर दी डबल थैंक यूँ,
है न वो डबल मा -मा|
भांजी के जन्मदिन की बधाई कविताएँ
31भांजी के जन्मदिन पर
खूबसूरत रौशनी है हर ओर छाई
क्या अद्भुत है नज़ारा,
हर तरफ से मिल रही है खूब बधाई|
32)है भोली भाली सी सूरत,
करती है मामा को बहुत ही तंग
जन्मदिन पर कहते मुबारक,
पर देख उसे शांत हुए कुछ दंग|
33)भांजी के जन्मदिन पर
दी सबने जी भर बधाइयाँ
भई,पार्टी में क्या है देरी,
कब मिलेंगी खाने को मिठाइयाँ|
34)जन्मदिन पर भांजी प्यारी
ला नहीं पाया बड़ा सा उपहार
लख-लख बधाई
तुम जियो हजारों हज़ार साल,करो स्वीकार|
35)जन्मदिन पर भांजी प्यारी
ला नहीं पाया बड़ा सा उपहार
लख-लख बधाई
तुम जियो हजारों हज़ार साल,करो स्वीकार|
36)मेहनत व ईमानदारी की बन मिसाल
दुनिया में इतना नाम कमाना
भांजी के जन्मदिन पर खुश हो,
मामा देते आशीर्वाद का प्यारा खज़ाना|
37)सारे जग में लगती मामा को,
अपनी भांजी प्यारी, देते मंगलकामनाएं
जन्मदिन पर गाएँ नाचे सब के संग मिल कर
और संग खूब सारी शुभकामनाएं|
38)हो तुम जितनी सवेंदनशील और
रखती हो सबका कितना ज्यादा ध्यान
जन्मदिन है आज शुभ तुम्हारा,
अपनी काबिलियत से मिले खूब मान-सम्मान|
39)है हमारी भांजी अद्भुत,मिलनसार
और बेहद दिल से अच्छी
सालगिरह मुबारक बिटिया,
बनी रहना हमेशा ऐसे ही जीवन में सच्ची|
40)भांजी के आने की खबर तोता,
आई ख़ुशी आई ख़ुशी कह देता है
जन्मदिन पर चाहते रखना
बेजुबानों के प्रति प्यार ऐसा ही,कहता है|
41)तुम्हारा बिंदास यह बेफिक्री का अंदाज़
सबसे जुदा करता हैं डियर भांजी
जन्मदिन आया है ले नायाब संदेशे,
सुनाने को दिल बेताब हुआ जाता है-डियर भांजी|
42)सुखद पलों में अपनों का अपनों से मिलना,
माहौल को खुशनुमा बनाता है
जन्मदिन पर देना आशीर्वाद
खुद की जिम्मेदारी का अहसास बढ़ा जाता है|
43)जन्मदिन पर मामा भांजी की बेहतरी हो,
रब से कहते करे कृपा अपनी प्रदान
बने वो कर्मशील,धर्मशील,
ऊँची उड़ान भरें, दें इतना साहस और बने बलवान|
44)हृदय जीत लेती हो अपने तौर-तरीकों से,
यूहीं दिलों पर करना राज
जन्मदिन पर खायेंगे खूब मिठाई,नहीं करेंगे
कोई भी किसी भी तरह का परहेज|
45)जन्मदिन पर प्यारी भांजी
करो स्वीकार मामा की बधाइयाँ
खूब पढो लिखो आगे बढ़ो जीवन में,
करते यही प्यारी कामनाएं|
प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
46)मेरी प्यारी सी भांजी का है जन्मदिन आज
देते दिल से बहुत आशीष
मामा यानि डबल माँ,
रहूँगा साथ तेरे सदा,बहुत सारा तुम्हे स्नेहाशीष|
47)ननिहाल यानि नाना नानी मौसी का
मिलता ढेर सारा प्यार
जन्मदिन पर मामा ही देते सबसे ज्यादा
तोहफे और आशीर्वाद बेशुमार|
48)जन्मदिन पर भांजी के,मामा रब से मांगे,
हो उनकी दुआ कबूल
हंसती खेलती रहे उनकी गुड़ियाँ ,
कायम रहे बनाये जो नेक उसूल|
49)भांजी के जन्मदिन की तारीख,
भूलने की नहीं कोई परमीशन मामा डियर
सोच लीजिये भूले तो देनी होगी बड़ी पार्टी
बुलाने होंगे सब अपने नियर डियर|
50)मामा मामी को हो लगती बहुत ही प्यारी,
नाना नानी की लाडली गुडिया दुलारी
जन्मदिन पर सब आयेंगे ले दुआएं इतनी,
नज़र नहीं लगेगी कभी सुनो राजकुमारी|
51)जन्मदिन पर हर साल रहता भांजी को,
मामा अपने के आने का इंतजार
तोहफे लाते खूब सारे,आशीर्वाद की झड़ी सी लग जाती,
करते है जो इतना प्यार|
52))जन्मदिन पर भांजी को है बहुतअच्छे से,
यह प्यारा सा सच्चा आभास
जीवन में सब समस्याओं का हल है
क्योंकि मामा है न हमेशा उसके पास|
53)भांजी जब भी आए मामा के घर
लगता हर दिन मन रहा हो कोई त्योहार
जन्मदिन इस बार मनेगा बहुत शान से
आशीर्वाद के संग तोहफे मिलेंगे बेशुमार|
54)भांजी के जन्मदिन पर बताया मामा ने,
बेटी को रत्न समान
गए ज़माने वो जब सिर्फ बेटे ही
करते थे रोशन खानदान|
55)पिछले साल इसी दिन दीदी के थी घर गूंजी
नन्ही-नन्ही सुरीली सी किलकारियां
जन्मदिन पहला है भांजी का आज
मामा का प्यार दूर रखेगा,जीवन भर दुश्वारियां|
56)भांजी के जन्मदिन पर मामा मांगे दुआ
हो लम्बी उम्र बने दीर्घायु
बने यशस्वी और मनस्वी
प्रभु दें आशीर्वाद हो चिरायु|
57)अपनी प्यारी मुस्कान कभी न छोड़ना,
हो चाहे कैसे भी हालात
जन्मदिन पर तुम्हारे भांजी
मामा की यह सलाह रखना हमेशा याद|
58)जन्मदिन पर भांजी के,मामा रब से मांगे,
हो उनकी दुआ कबूल
हंसती खेलती रहे उनकी गुड़ियाँ ,
कायम रहे बनाये जो नेक उसूल|
59)लक्ष्मी सरस्वती का ले रूप सलोना
भांजी आई हमारे घर आँगन में
जन्मदिन पर करते सभी दिल से दुआ
प्यार से बंधी रहना ऐसे ही मनभावन में|
60)बहुत नाजों से पली है हमारी भांजी
पर है थोडा सा आईना-मिजाज
जन्मदिन पर खुश होते देख उसका तौर-तरीका
बना रहे सबके लिए यही नफासत का अंदाज़|
(आईना-मिजाज=नाजुक दिल वाली)
भांजी बर्थडे स्टेटस इन hindi
61)दीदी संग मिल बनायेंगे,भांजी को अपनी शिक्षित
और थमाएंगे हाथों में, उसके सूझ-बूझ वाली तलवार
जन्मदिन पर उज्जवल भविष्य की, करते हैं कामना
जीवन में मिलें सबसे आदर और प्यार अपरम्पार|
62)नन्ही भांजी के जन्मदिन पर की आरती
माथे पर लगाया रोली और चंदन
करना कार्य इतने पवित्र अपने जीवन में
मिले सम्मान और सबका प्यारा अभिनंदन|
63)दिवस सुंदर है जन्मदिन भांजी के मनाने का
फिजाओं में देखो गुनगुनाती हैं हवाएं
केक और चाकलेट मिल रहे है बहुत सारे
मिठाई खाते हुए कर रहे प्यारी कामनाएं|
64)रहना हमेशा ही प्रसन्न और स्वस्थ
दुनिया में बहुत ऊँचा नाम हो
जन्मदिन पर देते विशेस तुम्हे ढेर सारी
श्रेष्ठ उच्चारण में तुम्हारा नाम हो|
65)जन्मदिन है खास,देते है मामा
खास मुबारक दिल से आज
रब बनाये रखे तुम पर भांजी,
खुशियों का सुंदर सा आशीर्वाद|
66)ननिहाल में भांजी की मीठी हंसी से
घर मानों जन्नत सरीखा सा है लगता
जन्मदिन भी संग है वाह है आया आज
दुआएं देने से उसे जी ही नहीं है भरता|
67)नन्ही सी भांजी लगती बिलकुल परी सी
मीठी बोली बोले हमारी छोटी सी गुड़ियाँ
जन्मदिन पर मनपसंद तोह्गा न मिलने पर हुई नाराज
अरे बाप रे,बन गई ये तो अब आफत की शैतान पुड़ियाँ|
68)बेटी की बेटी जिस घर है आती
होते है वो घर बहुत ही खुशनसीब
जन्मदिन पर देख उसकी नटखट शैतानियां
भूर्ण हत्या देते है जो कर,है न कितने वो बदनसीब|
69)दीदी के बाद हुए सूने घर में
भांजी का आना बहुत सुखद लगता है
जन्मदिन पर करनी ढेर सारी शापिंग
खुशिया को मानों दुगुना करता है|
70)एक सौंधी -सौंधी खुशबू से
घर का कोना-कोना महकाया है
भांजी का जन्मदिन है आज शुभ
सब अपनों ने इस अवसर पर मिलवाया है|
71)भांजी प्यारी के पहले जन्मदिन पर हूँ आया
एक अपनेपन की भावना का है उस पर भी असर
जन्मदिन पर करता हूँ कामना दिल से यही आज
दिलों को जीतने की कला उसकी बनी रहे ताउम्र|
72)है साक्षी इतिहास के सुनहरी पन्नें
घर की बेटियों ने नाम सदा है कमाया
जन्मदिन पर दीदी की तरह बिलकुल वैसे ही
ननिहाल में भांजी ने अपना आभार है जताया|
73)जन्मदिन पर भांजी के
एक उत्साह सा छाया हर ओर
ढोलक मंजीरे की थाप पर
भजन कीर्तन का मधुर शोर
सर झुका भांजी ने लिया
आगे बढ़ कर सबसे आशीर्वाद
दुर्गा स्वयं पधारी है,
नन्ही गुडिया का ले कर सुंदर स्वरुप|
74)ननिहाल के स्नेह भरे रिश्तों को मिली,
अब एक नयी पहचान
भांजी ने आ लगाई अपनी उपस्थिति,
दिखा अपनी मधुर मुस्कान
गौरान्वित मह्सूस करते हैं मामा भी आज,
कह स्वयं को भाग्यवान
सालगिरह पर देते ढेरों बधाइयाँ
,जियो बिटिया मिले तुम्हे खूब सम्मान|
75) भांजी के जन्मदिन पर वाह!
मिल रही सीख और बधाई
मामा बन बनना अब जिम्मेदार,
सुनो खोल कान ऐ-गोसाई
मीठी बोली और सुंदर आचार-व्यव्हार
सीखेगी तुम से ही
नए सिरे से रिश्तों को समझने की कर दी
शुरू हमने भी पढाई|
भांजी के जन्मदिन पर शायरी लिखना यानि अपने बचपन को फिर से दोहराना भी होता है|मामा भांजी के रिश्ते पर बधाई सन्देश हमेशा सुखद और रुचिकर होते है|भांजी की सालगिरह पर शायरी,मामा मामी के दिल में खिले फूलों की फुलवारी|
पढ़िए और COMMENT BOX में अपनी राय भी जरुर दीजिये|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।