भाई के जन्मदिन के लिए संदेश अपनी बहुत प्यार भरी भावनाओं को उन तक पहुँचाने का ख़ूबसूरत तरीक़ा है।भाई चाहे छोटे हो या बड़े उनका जन्मदिन मनाना मानों घर में त्योहार मनाने जैसा है।

भाई के बर्थडे के लिए सन्देश में भ्राता कितनी भी दूर हो लेकिन उन की सालगिरह पर प्यार भरी भावनाओं को शायरी या कविताएँ,जिनसे एक विशेष रिश्ता होता है बहुत खास,इसीलिए लिखी है ये रचनाएँ खासमखास|

पढ़िए जरुर

|बड़े भाई के लिए सम्मान भरे अनमोल वचन|

 भाई के जन्मदिन के लिए सन्देश

भाई के जन्मदिन के लिए संदेश,हो लम्बी उम्र आपकी पूर्ण हो इच्छाएँ अशेष

  भैय्या की सालगिरह पर रचनाएँ91 प्यार भरी कविताएँ

1)रिश्ते में हैं भाई कहलाते,पिता के सारे हैं फ़र्ज़  निभाते

जन्मदिन पर ढेरों बधाइयाँ,कह मुबारकबाद प्यार हैं जताते।

 

2)जन्मदिन भाई हो मुबारक,ये शुभ दिन आए बारंबार

आज तो बनेंगे लड्डू,जलेबी और मिठाई की छाएगी बहार।

 

3)ग़म क्या है होता,ये आपकी ज़िंदगी में कभी न आए 

भाई जन्मदिन पर दिल से देते है,यही आपको दुआए।

 

4)ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ छाई है, जिधर देखूँ उस ओर

जन्मदिन है भाई का, मनाएँगे हम मचा के ख़ूब शोर।

 

5)ज़िंदगी रहे इतनी प्यारी कि हर पल चेहरे पर हँसी रहे क़ायम

भाई जन्मदिन पर देखो हमें तो चाहिए,रसगुल्ले एकदम मुलायम।

 

6)भाई और मैं रहते ऐसे,जैसे होते है सबसे अच्छे दोस्त

जन्मदिन पर भाई के खाओ-पीओ और रहो सदा मस्त।

 

भाई है जन्म से नाता तुम से,पर हो मेरे सबसे अच्छे राज़दार

आज  मनाएँगे आप का जन्मदिन,होगा जो अब तक का सबसे शानदार।

 

7)मेरे जीवन की ख़ुशियों में, आप सबसे बड़ी ख़ुशी हो भाई

मुबारक आपको जन्मदिन, दिल से देते बहुत बहुत बधाई।

 

8)जीवन के सर्वोत्तम पल जीने के,आप है असली हक़दार

साल का हर दिन मनाने को जन्मदिन,भाई आपका बार-बार।

 

9)ख़ुशनसीब हूँ मिला है,दुनिया का सबसे श्रेष्ठ भाई

जन्मदिन माना है तुम्हारा,पर खाएँगे ज़्यादा हम ही मिठाई।

 

10)ये मेरे कर्मों का मिला है,मुझ को सबसे मीठा अवसर

आप सरीखे जैसे भाई का,मना रहे जन्मदिन आज मिलजुल कर।

 

11)कहना चाहते है बहुत कुछ,पर ब्यां नहीं हैं कर पाते

प्यार बहुत है आपसे भाई,जन्मदिन पर बधाई कह है जताते।

 

12)दुनिया भर में देखा पर नहीं मिला,भाई आप जैसा कोई दूजा

जन्मदिन है आज आपका,फिर भी चिंता हमारी,कही किसी ने ऐसा देखा।

 

13)रोमांच भरा रहे ये जन्मदिन भाई,इस बार कुछ हो ऐसा 

सर्प्राइज़ देने का चलन है ज़माने में,करेंगे कुछ-कुछ बस वैसा।

 

14)जन्मदिन पर भाई के आए है,सब दूर के भी रिश्तेदार

ढोल बजेगा नाचेंगे सब मिल कर,होगा ये सब बहुत ही मज़ेदार।

 

15)भाई ऐसा प्यारा पाकर, होता है मुझे ख़ुद पर नाज़

जन्मदिन पर आपके गाएँगे नग़मे,करेंगे आप भी इरशाद-इरशाद|

 

16)करते हो आप इतना प्यार,हो मेरे बहुत ही अद्भुत भाई

जन्मदिन पर आपके करते दुआ और देते हैं बारंबार बधाई।

 

17)कहते है ये दिल से खुदा से,सब आज हमारी कबूल हों दुआएं 

जन्मदिन पर माँगते आप के भाई,हो लम्बी उम्र आपकी हमेशा सफलता पाएं| 

 

18)एक बेहद सुकून भरी ज़िंदगी,प्रभु करें आपको प्रदान

जन्मदिन पर सुनते हैं आए,प्रार्थना कर स्वीकार मिलता है वरदान।

 

19)जन्मदिन पर भाई आपके,माँगते दुआ पूरे दिलोजान से

शिद्दत से होती है क़बूल सभी बातें,सुना है सच में पूरे ईमान से।

 

20)जन्मदिन का हर एक पल हर एक लम्हा,हो मुबारक भाई आपको

लबों पर हँसी यूँही बस बनी रहे,बुरी नज़र न लागे कभी भाई आपको।

 

भाई के जन्मदिन के लिए शायरी

 

21)जन्मदिन पर भाई आपके ख़्वाब हों पूरे,मुस्कान रहे लबों पर सजी 

खुदा ये दुआ हमारी हो क़बूल,करते ये इबादत,बस पूरी कर दें अभी।

 

22)चंदा जैसा मेरा प्यारा भाई,जन्मदिन है उसका आज मनाएँगे कर कुछ ख़ास 

सितारों जैसे झिलमिलाते ख़्वाब दिखते जो,आपकी निगाहों में हो पूरे आपके जज़्बात।

 

23)बादे -ए-सबा सा हँसता चेहरा,मंद-मंद रहती उनकी अधरों पर मुस्कान

जन्मदिन पर भाई आपके,बधाई बहुत-बहुत पूरे हों आपके सब अरमान।

(बादे -ए-सबा=सुबह की हवा)

 

24)न आए कभी कोई आँसू,आँखें न हो नम कभी भी

जन्मदिन पर भाई,ख़ुशियाँ मिलें झोली भर के देखें ये सभी भी।

 

25)वर्ष में जन्मदिन होता, हर किसी के लिए बहुत ही ख़ास

भाई आपको मुबारकबाद है देते क्यूँकि आप हमारे लिए हैं बहुत ख़ास।

 

26)कितना प्यार देते हो,करते हो घर भर की कितनी देखभाल

जन्मदिन पर भी अपने व्यस्त है आप,जानने को सब के हालचाल।

 

27)जीवन में लेते हो बढ़ कर हमेशा,संभाल मेरी डगमगाती नैय्या

जन्मदिन पर ओ! मेरे प्यारे भाई,हैप्पी बर्थडे टू यू भैय्या।

 

28)जीवन बन जाता बेहद ख़ूबसूरत,जब भाई करता हो इतनी केयर

जन्मदिन पर आपके देखिए करने वाली हूँ,कुछ ख़ास बात संग शेयर।

 

29)न महल चाहिए न ही चाहिए,मोतियों की सुंदर माला

जन्मदिन पर भाई के होगी ऐसी मस्ती,बस प्यार चाहिए झप्पी वाला।

 

30)जीवन के सुंदर लम्हों में है आप, सबसे पहले आते है भाई

जन्मदिन बने आपका इतना यादगार,हर कोई आके दे आपको बधाई।

 

31)भाई होते है पूरे घर भर के लिए,सुगंधित जैसे चंदन

जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और प्यार भरा करते हैं वंदन।

 

32)घर में भाई का होना भरता सबमें,सुरक्षित होने का अहसास

जन्मदिन पर भाई आपके,हम सब की तरफ़ से शुभ दिन के लिए प्यारे जज़्बात।

 

33)भाई के जन्मदिन मनाने के नहीं मिलते,जीवन में ऐसे सुनहरी मौक़े

घर भर को सजाएँगे धूमधाम से मनाएँगे,न कोई मुझ को आज टोके।

 

34)पिता तुल्य प्रेम करने वाला दिया भाई,ईश्वर करते है आपका आभार

जन्मदिन है उनका आज,दीजिए उन्हें आशीर्वाद संग दें बहुत स्नेह और प्यार।

 

35)भाई है जन्म से नाता तुम से,

पर हो मेरे सबसे अच्छे राज़दार

आज  मनाएँगे आप का जन्मदिन,

होगा जो अब तक का सबसे शानदार।

 

भाई के जन्मदिन पर बधाई

 

36)भाई का जन्मदिन होता है पूरे घर के लिए,

बहुत ही अहसास भरा जज़्बात

सब बड़ों से पैर छू भाई लेते है उनका,..

स्नेह भरा आत्मीय आशीर्वाद।

 

37)मेरे प्रिय  भाई जन्मदिन पर हों पूरी,

सभी आपकी मनोकामनाएँ

बधाई हो भाई आपको,ढेर सारी देते हैं दिल से,

अनेकों मंगलकामनाएँ।

 

38)मेरे दोस्त बन मेरे मार्गदर्शक,

कराते हो शिक्षक की भाँति पढ़ाई

जन्मदिन भाई आज आपका,बहुत सारी,

बहुत ही सारी बधाई।

 

39)जन्मदिन भाई है आपका,

कुछ मनाने का भी होना चाहिए निराला अन्दाज़

हम सब ने है सोचा,

मिलकर गाएँगे नाचेंगे झूमेगी धरती और आकाश।

 

40)बचपन का क्या समय था,

कितना था मोहक और सुहाना

जन्मदिन पर भाई,

क्या आज फिर दोहराए वही चंदा मामा वाला गाना।

 

41)हर ख़ुशी चाहे थी छोटी या बड़ी,

बाँट देते थे अपना भी हिस्सा

जन्मदिन पर भाई याद आती है वो बातें,

हर एक कहानी हर एक क़िस्सा

 

42)यूँ जिसे देखिए जिधर देखिए,

केक ख़ाने के लिए है कर रहे इंतज़ार

जन्मदिन भले ही हो भाई का,

केक पहले मिलेगा हमें,दिखते हैं न बेक़रार।

 

43)मेरी हर ख़ुशी के लिए,

सबसे हो लड़ जाते आप भाई

आज आपके जन्मदिन पर देंगे,

पहले हम ही प्यारी सी बधाई।

 

44)बड़े बड़े तोहफ़े दिखते हैं,

लाए सब तुम्हारे लिए ही तो भाई

जन्मदिन पर केक कटवाने की रस्म,

पर आपने हम से ही करवाई।

 

45)जीवन में महकें फ़िज़ाएँ,

कामयाबी क़दम चूमें तुम्हारा

जन्मदिन पर यही कामना मन की हमारी,

ख़ुश रहे सदा भाई हमारा।

 

भाई के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

 

46)जिस राह चलें भाई आप,

बन जाए बहुत ही सरल और आसान

जन्मदिन पर है यही ख़्वाहिश,

अव्वल रहे सदा हो चाहे भी कैसे इम्तिहान।

 

47)सुबहो से शाम चाहे दिन हो रात,

मिले ख़ुशियाँ हरपल,न हो कभी बेहाल

जन्मदिन पर निकलती दिल से है यही दुआ हमारे,

आप जिए हज़ारों साल।

 

48)भाई भाई के बीच में हो जाता है मनमुटाव,

बेवजह कभी कभार

जन्मदिन है सुंदर अवसर,

केक खिला कर मिट जाती है आपस की तकरार।

 

49)रखते हो भाई सब का हर पल

हर बात का कितना ज़्यादा ध्यान

कामना यही जन्मदिन पर,

ख़ुशियाँ मिलें इतनी छोटा लगे आसमान।

 

50)मिला इस जीवन में साथ आपका भाई,

स्नेह भरा सान्निध्य ये मेरा सौभाग्य

जन्मदिन पर कहते प्रभु से,

हर जन्म मिले गर साथ ऐसे,होगा मेरा अहोभाग्य।

 

51)दूर भले ही हूँ  भाई आपसे,

मन से जुड़े हैं कोमल हृदय तार

जन्मदिन पर लीजिए

शुभकामनाएँ और हार्दिक बधाई बार-बार।

 

52)सिर्फ़ आप संग मेरे हैं,

ये बात भरती एक उमंग और उल्लास

जन्मदिन अवसर है ऐसा,

मन से मिटाता ख़ुद ही हर उदासी और विषाद।

 

53)आने वाले साल बीते हँसते-खेलते,

ये दुआ हम है करते रहे आप मुस्कुराते

जन्मदिन पर सुनो! प्यारे भाई,

जाते हुए अब रिटर्न गिफ़्ट भी है दिए जाते।

 

54)छोटे भाई कामना करते है तुम्हारे लिए,

बनी रहे तुम्हारे जीवन में ख़ुशहाली

जन्मदिन पर देखो,

पेठा और दालमोंठ चाहिए बस हमें ख़ास आगरे वाली।

 

55)चाँदनी चौक की गली पराँठे वाली से,

है मँगवाए पराँठे ख़ास तुम्हारे लिए

जन्मदिन पर पेड़ें भी मथुरा के,

बस आज का दिन है यूँ सब तुम्हारे लिए।

 

सालगिरह  की शुभकामनाएँ भाई

 

56)कैसे करूँ शब्दों में ब्यां भाई,

तुम हो दुनिया में बेमिसाल

जन्मदिन पर बहुत-बहुत मुबारक तुम को,

जियो हज़ारों साल|

 

57)जन्मदिन भाई आपका हमेशा

बना रहे हम सब के लिए विशेष

इच्छाएँ हो पूर्ण सारी आपकी,

शुभकामना हमारी हो अशेष।

 

58)स्नेह सद्धभावना बनी रहे,

हम सब भाई बहनों के बीच और आपसी प्यार

सबसे मज़बूत कड़ी भाई हैं आप,

जन्मदिन पर आपके देते है बधाई बार-बार।

 

59)हम पर बनाए रखे बड़े भाई,

आप सदा ऐसा ही स्नेहाशीष

विशेष है आप हमारे भाई,

जन्मदिन पर मिले आशीर्वाद प्रभु द्वारिकाधीश।

 

60)शुभ दिन आज है आया भाई,

जन्मदिन आपका मनाने का लेंगे आनंद

रिश्ते-नाते जब हो एकत्रित,

वो बेला दिखती बसंत चाहते सर्वत्र परमानंद।

 

61)माँ सरस्वती के है प्रिय पुत्र,

आप हमारे आदरणीय भाई

ख़ुशक़िस्मती हमारी जो जन्मदिन पर आपके,

सान्निध्य की मिली प्यारी परछाई।

 

62)इस अनंत जीवन में आप भाई,

है मज़बूत सुंदर आधार

जन्मदिन पर ये फ़ूल करते समर्पित

महके आपकी सुगंध बेशुमार।

 

63)घर भर पूरे का रखते हो सदा ध्यान

जैसे हो सब के पालनहार

शुभ जन्मदिन आया आज आपका,

स्वीकारिए ये फूलों का हार।

 

64)दिल की धड़कनों में साँस की तरह हो,

समाए हुए हो

छोटे हो ज़रूर मगर जन्मदिन पर भी,

अपना रौब जमाए हुए हो।

 

65)ख़ूब करते है तंग तुम्हें,

हर पल हर लम्हा मेरे प्यारे भाई

रहेंगे आज शांत हम,

क्यूँकि घड़ी जन्मदिन तुम्हारे मनाने की है आई।

 

 

66)करें दिन दुगनी रात चौगुनी,

तरक्की  हर पल हर बार

सुंदर आयोजन जन्मदिन पर भाई

बीते साल यूँही हर बार।

 

67)करते हो इतनी मेहनत,

ताकि हम सब रहे ख़ुशहाल हर हाल

केक हमी खाएँगे पहले,

जन्मदिन भले ही आपका मनेगा इस साल।

 

68)अपने अद्भुत ज्ञान से किया

आपने भाई सदा हमें प्रकाशमान

जन्मदिन की शुभ बेला पर करते दुआ,

किस्मत  रहे सदा आप पर मेहरबान |

 

69)कभी माँ जैसे कभी बन पापा,

जैसा करते हो कितना प्यार

काश! जन्मदिन आपका आता रहता,

साल में बस कई-कई बार।

 

70)भाई न सिर्फ़ रखते हो ध्यान,

है आपकी कितनी मधुर ज़ुबान

जन्मदिन पर आपके चाहिए हमें,

देदें रिटर्न गिफ़्ट में कुछ ऐसा थोड़ा सा वरदान।

 

भाई को जन्मदिन बधाई संदेश

 

71)जन्मदिन भाई लाए,

आपके जीवन में ख़ुशियाँ अपरंपार

तोहफ़े में देखो तो भर-भर लाए,

इंद्रधनुषी रंगो की सप्तरंगी बहार।

 

72)जन्मदिन पर एक नयी आशा उत्साह का,

होता है दिल में संचार

सब सज-धज कर देंगे बधाई व आशीष,

देखो न कितनी-कितनी बार।

 

73)जन्मदिन अवसर ऐसा भाई आपका,

खिंचे चले आते सम्मोहित से हर बार

दोस्त आज वो भी आएँगे,

जिनसे मुलाक़ात करेंगे बरसों बाद इस बार।

 

74)सुख संपत्ति और ऐश्वर्य संग लम्बी उम्र,

प्रभु करे आपको प्रदान

सत्य की राह पर आप ऐसे ही रहे चलते

मिले जग प्रसिद्ध मान-सम्मान।

 

75)इतने बड़े ओहदे पर होकर भी,

तनिक सा छू न पाया अभिमान

जन्मदिन पर करते प्रार्थना उस ईश्वर से,

दें आशीष संग लंबी उम्र का भी वरदान।

 

 

76)सबके रहें हैं आप आदर्श,

करते सबका बहुत-बहुत सम्मान

बरसे धन दौलत इतनी ताकि जन्मदिन पर भी,

ग़रीबों को देते रहें ऐसे ही दान।

 

77)हो प्रण आपका पूरा,

उठाया जो करने जनमानस का कल्याण

ऐसे ज्ञानी पुरुष मेरे हैं भाई,

जन्मदिन मना रहें है हम उनका ही श्रीमान।

 

78)राम सरीखा पुत्र हो,

ऐसी ही है होती हर माता की अभिलाषा

जन्मदिन पर माँ देती आशीष,

मेरे घर ही आना बन मेरे राम हमेशा| 

 

79)होता मुझे बहुत गर्व

कराई जाती,जब भाई आपके नाम से पहचान

जन्मदिन पर करते हृदय से कामना,

बना रहे यूँही हमेशा आपका नाम।

 

80)कृष्ण  सरीखे बन सारथी,

आप है अद्भुत ज्ञान के भंडार 

जन्मदिन पर निकलती दुआएँ इतनी,

झोली भर जाए आशीर्वादों से अपरंपार।

 

भाई को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ संदेश

 

81)नटखट कान्हा माँ कह बुलाती थीं बचपन में,

तुम्हें सदा ही माखनचोर,

ख़ुद को मान माँ यशोदा माता,

प्यार से देती आवाज़ सुन ओ! मेरे ब्रजकिशोर

जन्मदिन पर आपके भाई,मटकी में रख दिखाती,

मिश्री माखन का ढेर

आज फिर से हमारे कन्हैया शोर मचा बुलाएँगे,

आपको आ जाओ नंदकिशोर।

 

82)झूठ की राह है आसान,

खिंचती बरबस सबको अपनी ओर

सत्य की डगर कठिन है मगर,

चैन की नींद सुलाती,समय पर दिखाती भोर

सुन मेरी गुड़िया,अकेले ही चलना पड़े तो चल पड़ना,

क्यूँकि दुनिया है कठोर

जन्मदिन पर भाई,याद आपकी बातें,

नहीँ पड़ने देती एक पल भी कमजोर|

 

83)ख़ुद पर इतराने की बात,

तो है बनती आप से ही भैय्या

विनम्रता की देते सभी आपकी ही मिसाल,

वाह मेरे भैय्या

जन्मदिन शुभ हो इतना,लोग याद रखें,

आपकी सादगी को मेरे भैय्या

आज भी सबको खिलाने में हो व्यस्त,

कितने प्यारे हो मेरे भैय्या।

 

 

84)जीवन के पग-पग पर.

चलना सिखाया आपने भाई

छोटी थी जब,ऊँगली थाम संग-संग,चलते थे आप भाई

उम्र में यूँ तो नहीं हो बहुत बड़े,

बड़प्पन पर रखते हो भाई

जन्मदिन पर छोटी बहन है लाई,

भर थाल ढेरों ढेर बधाई भाई।

 

85)महकता रहे आँगन,

छँटा रंगो की रहे हर दिन जैसे हो होली

उमंग-तरंग की ख़ुशियों से सजे,

हर बार दिवाली की रंगोली

जन्मदिन शुभ रहे आपका सदा,

देते हैं अनेकों शुभकामनाएँ

सतरंगी बहार और रोशन से जगमगाए हर कोना,

मन की हैं यहीं मंगल कामनाएँ।

 

86)प्रेम भाव हम सब का बना रहे,

समझाते हो आप सदा भाई

जीवन में सबसे बड़ी दौलत आपसी भाईचारे की,

देते हो हमेशा यही दुहाई

त्याग तपस्या से ही जीवन बनता है सुंदर,

रहनी चाहिए ऐसी ही भावनाएँ

लख-लख मिले बधाइयाँ,

जन्मदिन पर आपके करते इतनी दुआएँ।

 

87)जन्मदिन आया है आज भाई आपका,

करते यही कामना

जीवन में उत्साह उल्लास की छाई रहे,

हमेशा सुंदर भावना

जीवन पथ पर फूल रहें बिछें,

खिले हर ओर बसंत के रंग

कीर्ति फैले हर दिशा में

,इंद्रधनुष से बिखरे रहे सप्तरंग।

 

 

88)जीवन हो इतना सुरमय,

जैसे हो गुंजित मुरली की तान

प्रेम की गंगा घर में सदा बहे,

आपस में बन अविरल सौहार्द की शान

रहे सदा स्वस्थ सक्रिय,

है आप भाई हम सबकी अनोखी आन बान

जन्मदिन की लीजिए शुभकामनाएँ,

आपसे ही  है हमारा सब सम्मान।

 

89)जितना भी सीखा जीवन में,

भाई आप ने ही है दिया आत्मज्ञान

रहे आप ही मेरे मार्ग-दर्शक,

मैं तो हूँ बस नादान और अज्ञान

आपके आशीर्वाद की रहे सदा ही

मुझ पर,मंगल कामनाएँ

जन्मदिन पर अपने लिए ही,

आपकी लम्बी उम्र की करते है बहुत दुआएँ।

 

90)मन का बसंत खिला-खिला रहे सदा,

न कभी भी मुरझाए

सरस्वती व लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहें,

हवायें गुनगुनाए

नित नूतन फूल महकें मन की बगिया में,

तितलियाँ अपना डेरा यही बसाए

भाई आज जन्मदिन पर आपके,

देते है दिल से बहुत सारी दुआएँ।

 

 

91)सब का साथ यूँही बना रहें,

मानो मिला कोई तबाब

   काँहकशा से झिलमिलाता चाँद हो हैरान,

हैं कौन ये जनाब

सफलता की सीढ़ियों से रास्ता जब बने आसान,

उमंग उत्साह मिलता बार-बार

स्नेह मिलें अपरंपार,जन्मदिन मुबारक हो भाई,

हर साल बारंबार।

भाई के जन्मदिन के लिए सन्देश  लिखना सच में बचपन से अब तक के सुहाने सफ़र की कहानी जैसा है।इस बार चाहे भाई छोटा हो या बड़ा,बस कोई भी कविता चुन कर अपने दिल के जज़्बात ब्यां करने से न चूके।

Comment Box में अपनी पसंदीदा शायरी की बताना भी न भूलिए।