माँ की याद में पंक्तियाँ जब इंसान पढ़ता है तो हर वो लम्हा ज़ेहन में आता है जो कभी उनके साथ बिताया था। 

माँ होती ही इतनी प्यारी है कि उनकी जगह और कोई ले ही नहीं सकता।इसी  बात को ध्यान में रखते हुए लेकर आयी हूँ माँ की याद में शायरी जो आपके दिल को छू जाएगी।

पढ़ना न भूलें

|माँ की कमी होने पर हृदयविदारक शायरी|

माँ की तारीफ में कविताएं

माँ की याद में कविताएँ 

1.

माँ मेरी ओ प्यारी माँ,

तुझ बिन सूनी मेरी दुनिया।

 

2.

माँ जबसे तू,

मुझसे दूर गई है।

सारी खुशियाँ मुझसे जैसे,

हमेशा के लिए रुठ गई है।

 

3.

मेरी प्यारी माँ तेरे बिना,

सब कुछ लगता है अब सूना।

 

4.

माँ तेरा वो आंचल,

याद आता है मुझे हर पल।

 

5.

माँ तू जब से,

दुनिया छोड़ गई है।

मेरी दुनिया सूनी-सी,

तब से हो गई है।

 

6.

माँ तेरा प्यार और लाड़,

रह रहकर आता है मुझे याद।

 

7.

माँ क्यों गई तू,

मुझ से इतनी दूर।

जहाँ आ नहीं सकती मैं,

हूँ इतनी मजबूर।

 

8.

माँ तेरे बिना,

यह जग लगता है सूना।

अगले जन्म भी तू माँ,

मेरी माँ बनकर ही आना।

 

9.

माँ आ जा अब,

घर पर तू जल्दी।

तेरे बिना यहाँ सबकी,

हर खुशी है अधूरी।

 

10.

माँ तेरा साया,

जबसे मुझपर से है उठा।

मेरा मन रहता उदास बहुत,

अब कुछ नहीं है मुझे भाता।

 

11.

माँ क्या कसूर था मेरा,

जो तू इतनी जल्दी मुझे छोड़ गई।

अभी तो मैंने तेरे साथ माँ,

अपनी सारी खुशी भी ना थी बांटी।

 

12.

माँ जब-जब मुझसे,

सब लोग मिलते हैं।

तुम हो बिल्कुल अपनी माँ जैसी,

यही वो मुझसे कहते हैं।

 

13.

माँ तुम जबसे,

हमें अचानक छोड़ गई।

लगता है नींव सब रिश्ते की,

बिखर कर रह गई।

 

14.

माँ दूसरी दुनिया से,

इस दुनिया में लौट आओ ना।

खुदा से कहो ना माँ,

अपने बच्चों के साथ ही मुझे रहना।

 

15.

माँ तुम क्यूँ नहीं,

वापस धरती पर लौट आती।

मेरी आखें दिन-रात,

तेरी याद में है आसूं बहाती।

 

16.

माँ सब कहते हैं तुम,

आसमान का एक तारा बन गई हो।

क्या माँ सचमुच तुम,

मुझसे इतनी दूर चली गई हो।

 

17.

माँ कैसे तुम हर दर्द पर,

मेरे मरहम लगाया करती थी।

माँ कैसे तुम हर रात लोरी सुना,

मुझे सुलाया करती थी।

 

18.

क्या खुदा तुझे यह नहीं पता, मेरी माँ से था मेरा गहरा नाता।

फिर क्यों तुमने मुझसे,

उसे हमेशा के लिए छीन लिया।

 

19.

माँ सब कहते हैं,

तुम अब ना वापस कभी आओगी।

ये सच है क्या बता माँ,

फिर मैं कैसे तेरे बिना जी पाऊंगी।

 

20.

जब से माँ मेरी गई,

मेरी जिंदगी बेरंग हो गई।

 

21.

माँ तेरे जाने के बाद,

तेरी तस्वीर जब मैं देखती हूँ।

अंदर ही अंदर में माँ,

बहुत ही ज्यादा तड़पती हूँ।

 

22.

माँ कह दे तू,

आज भी मेरे आसपास है।

कह दे ना दूर जाना तेरा,

बस एक बुरा-सा ख्वाब है।

 

23.

माँ तुमने तो कहा था,

मुझे छोड़कर तुम नहीं जाओगी।

हर सुख-दुख में तुम,

मेरा साथ हमेशा निभाओगी।

 

24.

माँ जब-जब चलती है,

अचानक सुहावनी हवा।

लगता है तेरी रूह ने,

मुझे आकर हो छुआ।

 

25.

माँ तुम हर पल में,

मुझे आती हो याद।

तुम्हारे बिना अच्छा नहीं,

लगता किसी का मुझे साथ।

 

26.

माँ है मेरी हर पल यह दुआ,

खूबसूरत हो तेरी दुनिया।

 

27.

माँ मेरी तू कब,

मिलेगी मुझे फिर।

राह ताकती रहती है तेरी,

मेरी ये दोनों नज़र।

 

28.

माँ तुम कभी कहीं जाती हो,

तो मुझे साथ ले जाया करो।

अपनी प्यारी बिटिया को,

अपने से दूर ना किया करो।

 

29.

माँ कौन सी अनजानी,

दुनिया में तुम चली गई।

जहाँ से तुम हमें,

कभी भी  दिखती नहीं।

 

30.

ना मुझे दौलत चाहिए,

ना ही शोहरत चाहिए।

माँ लौट आ मुझे बस,

तेरी गोद में थोड़ा सुकून चाहिए।

 

31.
माँ एक बार मिलकर,

तू मुझे गले लगा ले।

मुझे अपने पास बुलाकर,

लाड मुझपे लुटा लें।

 

32.

माँ जब से तू मुझे,

अकेला तन्हा छोड़ गई है।

मेरा जीवन हो गया अंधकारमय,

मेरी सारी दुनिया उजड़ गई है।

 

33.

माँ एक वादा कर,

तू जल्दी ही घर आएगी।

बार-बार मुझे यादों से,

अपनी ना रुलाएगी।

 

34.

माँ तेरे आगे कीमती,

नहीं है ना हो सकती कोई चीज़।

आजा अब तू घर जल्दी,

माँ कहती हूँ प्लीज प्लीज।

 

35.

ऐ! खुदा कभी तू ऐसा ना करना,

माँ को बच्चों से ना कभी दूर रखना।

 

36.

माँ ये सारा संसार,

नहीं है तेरी तरह प्यारा।

तू थी सबसे अनमोल मेरे लिए,

तेरी जगह ना कोई ले पाया।

 

37.

माँ बनकर याद बार-बार,

आती मेरे ख्यालों में तुम।

खुदा के पास चली गई,

मगर लगता हमेशा मेरे साथ ह़ो तुम।

 

38.

माँ आ जाओ ना,

हम साथ-साथ खेल खेलेंगे।

खुशियाँ भी बांटेंगे एक दूजे की,

सारे गम भी एक दूजे के ले लेंगे।

 

39.

माँ आता है तेरे हाथों के,

खाने का जब भी स्वाद।

आ जाता है मुझे मेरा,

प्यार भरा बचपन याद।

 

40.

भाई-बहन पिता,

तो है अभी भी मेरे साथ सब।

माँ मगर तेरे बिना कुछ भी,

नहीं अच्छा लगता मुझे अब।

 

41.

मेरी माँ बिटिया कहकर,

मुझे बुलाती थी।

प्यार से वह मुझे,

हर बात समझाती थी।

 

42.

माँ को मेरी ना था,

पढ़ाई का कुछ ज्ञान।

मगर फिर भी थी,

मेरे लिए वो सबसे महान।

 

43.

माँ हर तकलीफ में मैंने,

जब-जब तुझे पुकारा है।

तूने आगे बढ़कर माँ,

मुझे हर दुख से बाहर निकाला है।

 

44.

सूनी है हर गली,

सूना है हर रास्ता।

गली से जाने वाला शख्स,

माँ तू है कहाँ ये पूछता।

 

45.

जब तू थी माँ,

सब तरफ था बसा प्यार।

तेरे दूर जाने से माँ,

रिश्तों के बीच आ गई दीवार।

 

46.

दिल से माँ तुझे कैसे निकालूं,

तेरे साथ बिताएं लम्हें मैं कैसे भूलूँ।

 

47.

हर रिश्ता है छोटा,

प्यारी माँ तेरे बिना।

माँ तेरे साए में पलकर ही,

मैंने सीखा जीना।

 

48.

जा रही है माँ इतनी जल्दी,

बता फिर कब मेरे पास आएगी।

जल्दी कर लेना अपना हर काम,

वादा कर मेरे साथ समय बिताएंगी।

 

49.

जो चला जाता है दुनिया से,

वापस कभी नहीं वो आता।

मगर मेरी माँ आ जाए वापस,

मेरा दिल हमेशा यहीं दुआ मांगता।

 

50.

माँ तू थी तो सुख था,

तू गई तो दुख ही दुख है।

जीवन लगता है कांटों जैसे,

जिसे जीना असंभव है।

 

51.

लोग कहते हैं माँ मैं,

आजकल बहुत उदास रहती हूँ।

हाँ ये सच ही तो है माँ,

तेरे याद में मैं हर पल जो रोती हूँ।

 

52.

काश करिश्मा ऐसा हो जाए,

मेरी माँ धरती पर फिर लौट आए।

 

53.

माँ मुझे नहीं किसी भी,

हीरे जवाहरात की जरूरत।

माँ मिलना चाहती हूँ तुझसे एक बार,

याद आती है तेरी वो प्यारी सूरत।

 

54.

जीवन जी तो रही हूँ,

मगर अब जीना नहीं चाहती।

माँ तेरी गोद में रखकर फिर सर,

तेरे पास ही रहना हूँ चाहती।

 

55.

माँ तेरा आंचल कभी,

मेरे लिए छोटा ना पड़ा।

फिर क्यों माँ तूने,

मुझे तन्हा छोड़ दिया।

 

56.

दुआओं में आज भी,

माँ को शामिल करती हूँ।

उसके जाने के बाद भी,

उसे हमेशा मैं याद करती हूँ।

 

57.

माना जहां है ये बहुत खूबसूरत,

मगर मुझे तो माँ है बस तेरी जरूरत।

 

58.

रंगीन दुनिया मेरी बेरंग हो गई,

जबसे माँ तू खुदा के पास गई।

 

59.

अच्छे लोग क्यों ऐसे जाते हैं,

हमेशा याद बनकर याद आते हैं।

माँ तू भी तो बहुत अच्छी थी,

कौन सी दुनिया में जाकर बस गई।

 

60.

माँ अगर तू मेरे,

कभी भी साथ नहीं।

तू खूबसूरत दुनिया में भी,

माँ कोई बात नहीं।

 

61.

माँ मैं मुस्कुराना तो,

बहुत बार चाहती हूँ।

मगर तेरे बिना मेरी माँ,

मैं मुस्कुरा नहीं पाती हूँ।

 

62.

मेरी आँखों में होते हैं,

आज भी आँसू माँ।

जब सब लोग बार-बार,

तेरा ही जिक्र करते हैं माँ।

 

63.

मेरी प्यारी माँ तूने ही तो,

दिया था मुझे धरती पर जन्म।

फिर क्यों अकेले छोड़कर गई मुझे,

अभी तो जिया नहीं था मैंने बचपन।

 

64.

मैं कर लूंगी माँ,

तेरे लिए कुछ भी।

एक बार वादा कर बस,

तू मिलेगी मुझसे जल्द ही।

 

65.

मैं कल आऊंगी कहकर,

माँ तू कल मुझसे दूर गई थी।

जाने कितने कल बीत गए,

मगर तू तो आज तक आई ही नहीं।

 

66.

माँ जो तूने सिखाया,

वो सीख याद रखी है मैंने।

तेरे दिए संस्कारों को,

कभी नहीं दिया मैंने मरने।

 

67.

खुदा दो मुझे,

बस एक यही वरदान।

माँ के जाने के बाद भी,

मुझ पर बना रहे उसका आशीर्वाद।

 

68.

सुबह काश कुछ ऐसा,

चमत्कार हो जाए।

मैं खोलूं आंखें और,

सामने माँ नजर आए।

 

69.

हे प्रभु! तू चाहे तो मेरा,

सब कुछ ले जा।

मगर मेरी प्यारी माँ को,

वापस मुझे लौटा जा।

 

70.

माँ तेरे बिना खाली मेरी झोली है,

तू नहीं तो कंगाल मेरी जिंदगी है।

 

71.

माँ तेरी ही लोरियां सुनकर,

मैं बचपन में सोती थी।

तेरे आंचल की छाँव में,

महफूज मैं हमेशा रहती थी।

 

72.

माँ इस बार मेरे जन्मदिन पर,

आना तुम मेरे ससुराल।

जब होगी तू मेरे साथ,

तो जन्मदिन बन जाएगा खास।

 

73.

जीत के भी मुझे अब,

बहुत खुशी नहीं होती।

माँ जो नहीं है अब जो,

मेरी तरक्की पर गर्व महसूस करती।

 

74.

ऐ नीले आसमां,

मुझको ये बता।

मेरी माँ तेरे पास आकर,

क्या तुझ पर भी लुटाती है ममता।

 

75.

मैं तेरे बिना नहीं,

मेरा कोई अस्तित्व।

आ जा फिर मेरे पास,

तेरे बिना लगता नहीं मेरा मन।

 

76.

माँ तू जब बड़े प्यार से,

मुझे खाना खिलाती थी।

मेरी भूख तब तो,

दुगनी बढ़ जाती थी।

 

77.

दूर जाकर भी कभी  तू,

मुझसे दूर नहीं हुई।

माँ तेरी याद में अब मैं,

सब कुछ भूलने लगी।

 

78.

माँ तुझसे रिश्ता मेरा,

है सागर से भी गहरा।

जो तेरे जाने के बाद भी,

कभी नहीं टूट सकता।

 

79.

माँ कैसे तू बन के छाँव,

मुझे हर धूप से बचाती थी।

जख्मों पर हरदम मेरे,

ममता का मरहम लगाती थी।

 

80.

दूर गई जबसे तू मेरी भोली माँ,

 बहुत दुश्वार हो गया है मेरा जीना।

 

81.

माँ तूने दुनिया से जाते हुए,

आखिरी बार मेरा हाथ थामा था।

उस पल ने मुझे सचमुच माँ,

बहुत बहुत दर्द दिया था।

 

82.

हाँ माँ तुम बहुत ही,

याद आती हो।

मेरे सपनों में आकर भी,

मुझ पर  बहुत लाड़ जताती हो।

 

83.

अगर सपने भी होते हैं,

कभी- कभी सच।

तो माँ तू आजा फिर धरती पर,

फिर से मेरी माँ बनकर।

 

84.

माँ के जाने के बाद में,

खुद को भूल गई हूँ।

माँ तेरी याद में मैं,

इतना अब खो गई हूँ।

 

85.

माँ तू कभी मुझसे दूर ना जाती,

काश मैं इतनी खुशकिस्मत होती।

 

86.

माँ दूर चली भी जाए,

मगर प्यार उसका साथ रहता है।

खुदा के रूप में ही,

उसका आशीर्वाद साथ रहता है।

 

87.

माँ तूने मुझे ज्ञान दिया,

अपना नाम दिया।

मगर फिर भी क्यों,

अपने से जुदा कर दिया।

 

88.

खुशियाँ तो है बहुत,

मगर तेरी है कमी।

माँ तेरे बिना मुझे,

कोई खुशी अच्छी नहीं लगती।

 

89.

कोशिश की लाख मैंने माँ,

दर्द ना अपना सबको दिखाऊँ।

मगर रोना आता है हर बार माँ,

जब तस्वीर में तेरी माला चढ़ी देखूँ।

 

90.

हाँ माँ मैं हो गई हूँ,

बहुत ही ज्यादा लाचार।

आज भी निकल नहीं पा रही,

माँ तेरी यादों से मैं बाहर।

 

91.

जब भी गम को मैंने,

बहुत भूलना चाहा।

मगर तेरे जाने का गम,

माँ मुझसे ना भूला जा रहा।

 

92.

माँ कभी डांटती,

कभी मारती थी तू।

मगर सच कहूं माँ,

मेरी दुनिया थी तू।

 

93.

आज माँ मेरे सपने में आई,

मैं खुशी से झूम गई।

टूटी नींद टूटा सपना,

मैं फिर उदास हो गई।

 

94.

माँ जब आओगी मेरे पास,

ले आना अपने बने हाथ का खाना।

माँ वैसा स्वाद और कहाँ,

उस स्वाद को चखे हो गया जमाना।

 

95.

माँ करते हैं काम कैसे,

समय पर पूरा तूने सिखाया।

दूर रहकर भी कभी तूने,

दूर होने का एहसास ना कराया।

 

96.

माँ जिस दिन तू,

नजरों से मेरे हुई ओझल।

सुकून का जिया नहीं,

तबसे मैंने एक भी पल।

 

97.

माँ तू मेरे लिए थी अनमोल,

 याद है मुझे तेरे हर मीठे  बोल।

 

98.

परेशानी से मुझे बचा लेती थी,

मेरी प्यारी माँ कुछ ऐसी ही थी।

 

99.

माँ  ईश्वर के आगे,

मैं जब सर झुकाती हूं।

जहां है तू वहां खुश रहे,

बस यही दुआ मांगती हूँ।

 

100.

माँ यह परिवार,

तेरे बिना है अधूरा।

लौटा आ फिर यहाँ वापस,

कर दे फिर से इसे पूरा।

 

101.

मेरी प्यारी माँ मेरी,

सबसे अच्छी दोस्त थी।

दूर होकर भी वह हमेशा,

मेरे ही साथ थी।

 

102.

माँ तुम जब-जब,

मेरे साथ मुस्कुराती थी।

मुझे भी मुस्कुराने की,

एक वजह मिल जाती थी।

 

103.

माँ जब करती थी,

तुम सोलह श्रृंगार।

लगती थी बहुत खूबसूरत,

लगती थी बिल्कुल देवी समान।

 

104.

अचानक तुमने दूर जाके,

मुझे माँ इतना दर्द दिया।

माँ अभी तक वह दर्द,

लगता है नहीं भरा।

 

105.

मेरी जान, मेरी माँ,

तुझमें बस्ती थी।

तू मुझे हमेशा एक,

नई प्रेरणा देती थी।

 

106.

माँ कुछ कहानी,

आज फिर सुना दे।

मेरे साथ है तू आज भी,

ये एहसास करा दे।

 

107.

आज मैं कितने साल बाद,

माँ के चरणों को छूऊंगी।

उससे मिलकर फिर सारे,

गिले-शिकवे दूर करूँगी।

आशा करती हूँ कि माँ की याद में पंक्तियाँ  आपको पसंद आयीं होगी। माँ जहाँ भी हो, रहेगी हमेशा आपके दिल में और उतने ही प्यार के साथ।  

माँ की याद में कविताएँ जो मैंने लिखी, वो आपको कैसी लगी, ये ज़रूर मुझे संदेश भेज कर साझा कीजिएगा ।