मित्र के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ मानों दिल की कोई भी बात बेधड़क होकर कह दी जाएँ।जीवन का बहुत ही प्यारा,निस्वार्थ भावना से भरा ये अनमोल रिश्ता है।

दोस्त अपने दोस्तों के हमराज हुआ करते हैं|आपसी छेड़खानी करना तो उनका जन्मसिद्ध अधिकार होता है|पढ़िए,मित्र के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ सुनाइए और महफ़िल की शान बन जाइए|

पढ़ना न भूलें

|दोस्त को खुश करने वाली बेहतरीन शायरी|

मित्र के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ

मित्र के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ,ऐ!दोस्त चलो आज फिर मस्ती मनाएँ

दोस्त की सालगिरह पर हँसी से भरपूर रचनाएँ। 75 गुनगुनाती कविताएँ

1)जन्मदिन पर मित्र देते है दिल से,तुम्हें बहुत बधाई

बचपन के यार हो,क्या आज बस मिलेगी केक और मिठाई।

 

2)जन्मदिन यूँ तो लाता ख़ुशियाँ बहुत,पर थोड़ा सा हो रहा ग़म

देखो ढोल बज रहा है,अच्छा है पर वैसे तो हुआ न एक साल कम।🤭

 

3)हम निक्कमों को देख भाभी जी,है होती कभी-कभी नाराज़

जन्मदिन पर मित्र तुम्हारे,बहुत अदब से, की है नमस्ते हमने आज।

4)फक्कड़दास रहे हो तुम सदा मित्र,जब कुछ ख़र्च करने की बारी आई

जन्मदिन मनाने की लगता तो नहीं,योजना तुमने है कोई अब तक बनाई।

 

5)जन्मदिन है आज तुम्हारा दोस्त,करेगी मौज पूरी टोली हमारी

भाभी को कर दो दाएँ-बाएँ,सामने से वो आ रही गर्लफ़्रेंड तुम्हारी।

 

6)जन्मदिन पर तुम्हारे मित्र करता आगाह,सोच समझ कर सबको बुलाना

भाभी के सामने फ़ेस्बुक वाली बहना से,कहीं पड़ न जाए राखी का बँधवाना।

 

7)बचपन से अब तक तुम से है दोस्त मेरे,रहा ये सुंदर याराना

जन्मदिन पर केक संग कुछ इन्तजाम,देखो अलग से भी करवाना।

 

8)जन्मदिन पर देखो दोस्त,खाएँगे केक कम,लगाएँगे मुँह पर तुम्हारे ज़्यादा

पिछली सारी दावतों का हिसाब किया जाएगा,आज बस पूरा बाक़ायदा।

 

9)आज तुम्हें जो कहेंगे प्यारे,झक मार कर करना ही होगा

सोचो करते हो हमारे बर्थ डे पर ऐसा,क्या हाल हमारा हुआ होगा।

 

10)जन्मदिन पर मित्र आज केक संग,देखेंगे तुम्हारे ठुमके ज़ोरदार

अरे! मान भी जाओ,पता है कैसा नाचते हो,संग कोई गर नाचा,करते हैं ख़बरदार।

 

11)माना जन्मदिन है तुम्हारा मित्र,इस बार तो पर हमारी ही बात चलेगी

साड़ी पहन करोगे तुम डान्स,ज़रूरत दिखी तो मित्र मंडली भी करेगी।

 

12)जन्मदिन मनाने के रिवाज में,कुछ प्रचलन नया होना चाहिए

दोस्त के संग सामूहिक गाना,सबको ही एक साथ संग संग गाना चाहिए।

 

13)मित्र के जन्मदिन पर,थोड़ा हुड़दंग तो बनता है

ये फीकी-फीकी सी पार्टी में,रंग नहीं ऐसे जमता है।

 

14)पिछले जन्मदिन पर मित्र सिखाया था,हमेशा हाँजी-हाँजी बोलना

कुछ इंतज़ाम स्पेशल नहीं दिख रहा,सच बताना देख झूठ मत बोलना।

 

15)पीछे देख भाई मेरे दोस्त,आई है भूतकाल की सहपाठी बालिकाएँ

  बहन जी कह स्वागत करना,नहीं तो मुफ़्त में मिलेंगी भाभी की चरण पादुकाएँ।😋

 

दोस्त के जन्मदिन पर हास्य बधाई संदेश

 

16)दोस्त है तुम्हारे,शान बान से, जन्मदिन मस्ती से ख़ूब आज मनाएँगे

ग़लतियों की करे जो अनदेखी,वही तो जिगरी यार कहलाएँगे।

 

17)जब से हुई तुम्हारी शादी मित्र,कुछ अपसेट से नज़र तुम हो आते

जन्मदिन है आज तुम्हारा,इजाज़त तो कुछ पुरानी यादों को ताज़ा करवा दे।

 

18)जन्मदिन पर मित्र के,योजना सब ने मिल कर एक बनाई

देख अचानक उसे घबराए,झट से पहले दी सबने बढ़कर प्यारी बधाई।

 

19)जन्मदिन पर जनाब आए है,मत कहना है बहुत ही महँगाई

घर पर ही रख ली पार्टी,कोई नहीं,अब ले लो मित्र हमारी बधाई।

 

20)ये वैलेंटायन पर ही तुम मित्र थे जन्मे और शादी भी इसी दिन करवाई

अरे!ऐसी भी क्या कंजूसी है, बात-बात पर देता रहता है महँगाई की दुहाई।

 

21)माना दोस्त तुम हो पहुँचे हुए कवि और बढ़िया व्यंग्यकार

जन्मदिन है तुम्हारा कुछ हमारे लिए भी,दो-चार शब्द कह दो यार।

 

22)हाँ ठीक है चलाते हो योग क्लास और पिलाते हो रोज सबको करेले का जूस

जन्मदिन पर दोस्त मेरे,गर ये बनवाया,तो खा जाएँगे बाद में तेरा दिमाग़ ठूँस-ठूँस।

 

23)बर्थ डे पर मित्र के कराया इस बार,विशेष कुछ ऐसा कारनामा

केक जैसे ही भाभी को खिलाया,बजा भैया मेरे राखी के बंधन वाला गाना।🤪

 

24)देख चकाचक इंतज़ाम जन्मदिन पर मित्र के,याद दिला दिया लिया हुआ उधार

चेहरा उसका उतरते देख,भोला मुँह बना कहा,हैप्पी बर्थ डे टू यू यार।

 

25)जन्मदिन पर सुना है मित्र,घर पर ही तुमने बनवाया ये केक विशेष

तो सुन लो भईए,अब चट कर जाएँगे हम,नहीं छोड़ेंगे कुछ भी शेष।

 

26)जन्मदिन पर चाल तुम्हारी दोस्त,है ऐसी जैसे चल रहा हो कोई कछुआ

क्या ज़्यादा ख़र्चा करवाया दिया भाभी ने,ख़ाली हो गया क्या तुम्हारा बटुआ।

 

27)जन्मदिन पर होनी चाहिए पार्टी तुम्हारी मित्र,कुछ तो ख़ास

बचपन वाला रैनडान्स करके बना देते है,दावत आज खासमख़ास।

 

28)पार्टी की तैयारी हो रही है कई दिन से,देख रहे है अपनी छत से मुसलसल

क्या कोई ख़ास आ रहा है भाई,करने जन्मदिन को तुम्हारे मुक्कमल।

(मुसलसल=लगातार)

 

29)क्यूँ हो इतने अस्त-व्यस्त,कम से कम बदल तो लो कुर्ता-पाजामा

जन्मदिन की बात है मित्र,मान भी लो वरना भाभी करेंगी अभी हंगामा।

 

30)क्या बात है मित्र लटकाए हुए हो क्यों,अपना सुंदर चेहरा

जन्मदिन तो याद है न,कही सोच तो नहीं रहे,बँधेगा आज  सेहरा।

 

मित्र  के बर्थ डे स्टेट्स पर हास्य शायरी

 

31)जन्मदिन पर अरे दोस्त ये क्या बनवा लिए,

घिया के लड्डू

देख अच्छा तो ना लग रहा पर कहना तो पड़ेगा ही,

हैप्पी बर्थ डे टू यू।

 

32)लाएँगे बड़े-बड़े तोहफ़े हम ऐसे ही,

दिल खोल कर,दोस्त से है जो प्यार

बटुआ खुला रखना बस,

जन्मदिन की बधाई देंगे तुम्हें बार-बार।

 

33)मिले हर जन्म में तुम्हें हमारे जैसे दोस्त,

लाए हैं ठंडी ठंडी हवाएँ

 हो तो हमसे उम्र में बड़े,

पर फिर भी हैं देते दिल से बहुत बधाई।

 

34)जन्मदिन पर सुगंधित गुलाबों का बनवा हार,

हम सब दोस्तों की टीम है लाई

ध्यान से पकड़ना भईए ज़रा,

काँटों की नहीं हुई है अभी कटाई-छँटाई।😂

 

35)ऐ! दोस्त मेरे हो बहुत ही प्रिय मुझे,

सपनों के तुम्हारे सुंदर दीप जले

घर पर मनाने का नहीं है मन,

चलो न कहीं आज बाहर ही चले।

 

36)छुओं नित नयी-नयी ऊँचाइयाँ,

करते है प्यारे मित्र ये दुआ

पार्टी बढ़िया देखो चाहिए,

आख़िर जन्मदिन आपका आज ये हुआ।

 

37)जन्मदिन पर दीजिए दिल खोल मित्र को,

प्यार से बहुत प्यारी बधाइएँ

तोहफ़ा न लाने का रहा अफ़सोस,

संग ये भी ज़रूर उसे जताइए।

 

38)जन्मदिन पर मित्र देखो,

संग दोस्तों के लगाए ग़ुब्बारे व चमकाया हर कोना

देखो रिटर्न गिफ़्ट देना सब को अच्छे से,

पैसे कम का बस रोना नहीं रोना।

 

39)जन्मदिन पर देते शुभकामनाएँ,

मित्र तुमको हृदय से करते बहुत प्यार

अपना रिटर्न गिफ़्ट भी ले आया हूँ,

परेशान मत होना सोच के ये बार-बार।

 

40)ओ बैचलर मित्र,तुम्हारे बर्थ डे पे चाहिए,

सबको एक स्पेशल विश

केक जब काटोगे तुम संग दोगे,

हम सब को एक प्यारी सी किस्स।

 

41)यूँ तो जन्मदिन लाता है ढेर सारी ख़ुशियाँ,

हँसते है सभी यार हमदम

साल एक कम हो जाने पर,

सोच कर होता है थोड़ा सा ग़म।

 

42)लड़कियाँ कहती तुम्हें कभी वरुण

तो कभी कहती लगते हो अर्जुन रामपाल

हैप्पी बर्थ डे दोस्त सच बोलूँ,

मुझे तो लगते हो हमेशा जैसे हो राजपाल।

 

43)जन्मदिन की बधाई तुम्हें,

ऐ मेरे भोले-भाले बुद्धू से यार

खिंचाई कितनी भी कर लें,

हँसता है रहता,मुबारक यार।

 

44)उलटी सीधी कर हरकतें क्या करते रहते हो,

समझ के स्वयं को जादूगर

जन्मदिन पर दोस्त सब बुला तो हैं लिए,

कंट्रोल रखना मगर ख़ुद पर।

 

45)ये नाक पर क्यों रखते हो इतना ग़ुस्सा,

तेरे बी.पी बढ़ने की चिंता होती कभी-कभी

जन्मदिन पर स्पेशल बनवाई है मित्र,

लौकी की फीकी सब्ज़ी बस अभी-अभी।😜

 

मित्र के जन्मदिन पर हास्य शायरी

 

46)माना पूरे परिवार के ख़र्चे की है दोस्त हमारे,

तुझ पर भारी ज़िम्मेदारी

जन्मदिन पर तुम्हें बधाई,शादी करने से पहले ही,

कर दे पूरी ख़्वाहिशें हमारी।

 

 

47)आज जन्मदिन  दोस्त है तुम्हारा,

नहीं चलेगा कोई भी बहाना

केक कटेगा बाद में,

पहले ढंग से होगा तुम को आज तो नहाना।

 

 

48)सोचा था एक्स्ट्रा कुछ इंतज़ाम किया होगा,

आख़िर तुम हो हमारे यार दिलदार

मुबारक दोस्त पर ये क्या,

अरे! जन्मदिन पर भी लोगे हमी से ओर उधार।

49)जन्मदिन पर वाह! क्या बढ़िया किया है,

ख़ास डीजे का इंतज़ाम

बधाई मिलेगी तभी पूरी,ततैंया नाच दिखाना होगा,

फिर बनेगा मस्त प्रोग्राम।

 

50)जन्मदिन पर तुम हो लगते स्वीट सिक्सटीन के,

कर चुके हो यूँ तो चालीस पार

बता दूँ क्या,क्यूँकि केक वाला फ़ोन से है पूछ रहा,

उम्र तुम्हारी बार बार।

 

51)जन्मदिन की रात पर चमक दमक संग,

गाने की आवाज़ भी गूँजे दूर-दूर

बधाई संग सुर मिलाने दिल से,

वो देखो कालेज वाली बहनें आयी बन के हूर।

 

52)ये फ़ेस्बुक वाली बहना हो परेशान,

बुला रही है तुम्हें क्यूँ बार बार

जन्मदिन पर उससे राखी बँधवा के,

स्पेशल सा कुछ कर दो न यार।

 

53)देखो मित्र पहन नयी शर्ट,

चश्मा सही नम्बर वाला ही लगा कर केक काटना

हम भी होते हैं लाईन में खाने को,

यार इस बार ये बात मत भूल जाना।

 

54)जन्मदिन पर देते है तुम्हें मुबारक,

बने रहना ऐसे ही हमारे लंगोटिया यार

पार्टी हो ख़त्म इससे पहले हो जाए,

तेज़ हँसी की गूँज दमदार।🤩

 

55)बचपन के दोस्त का है जन्मदिन आज,

ख़ूब धूमधाम से केक सजाएँगे

बटुआ होगा मेरा,

जश्न किसी होटल में जाकर धूम-धाम से ही मनाएँगे।

 

56)बालपन से हैं दोस्त से रिश्ता हमारा,

थोड़ा खट्टा-कभी थोड़ा मीठा

जन्मदिन पर आज बधाई कहेंगे प्यार से,

खिलाएगा खाना नहीं तो फीका-फीका।

 

57)दिल पर करते हो राज हमारे,

है तुमसे दिल का स्नेहिल लगाव

जन्मदिन मना रहे हैं दोस्त,

छेड़ेंगे हम तो पर मत रखना कोई मन में खटास।

 

58)जन्मदिन की बधाई प्रिय दोस्त,

नहीं कोई रखेंगे आज तुम पर दोस्ती का बंधन 

साल भर सताएँगे सुन लो अभी,

एक दिन का ही मिला है बस ये रिलैक्सशन।

 

59)जन्मदिन पर मित्र के देते है,

दिल से बहुत-बहुत बधाई

सलाह देते हैं सदा अच्छी पर ये बता तो ज़रा,

बुरा क्यूँ मानता है भाई।

 

60)दोस्त कम बड़े भाई सा रखते हो,

हम सब का कितना ध्यान

बधाई जन्मदिन की,

पर हम तो शरारत करेंगे बन छोटे भाई लक्ष्मण समान।

 

मित्र के बर्थ डे पर funny poems in हिंदी

 

61)बात आज मान लेना मेरे प्यारे दोस्त,

रख थोड़ा सा मेरा मान-सम्मान

बधाई लो जी,पर मिठाई न खाना,

रख अपनी डायबिटिज का ध्यान।

 

62)अब जन्मदिन है तुम्हारा मित्र,

नहीं बनाएँगे तुम्हारी बात का अफ़साना

बधाई देंगे बाद में,मोबाइल दें न,

पुरानी फ़ोटो वाला देखना है वो ख़ज़ाना।🤓

 

63)जन्मदिन पर प्रभु का लेने आशीर्वाद,

जाओ न भाभी संग मंदिर तक 

लंच के बाद उपवास हम भी करेंगे सब मिल,

केक काटने तक।

 

64)एक वायदा देना होगा,

इस मोबाइल को दोगे कम समय,

सुनो दोस्त हमारेये हम नहीं कह रहे,

 सुना था भाभी को करते रिक्वेस्ट,

पिछली बर्थ डे पर तुम्हारे।

 

65)कहते हो हमेशा कि हूँ मैं,

तुम्हारी ज़िंदगी में बहुत ख़ास

जन्मदिन पर बस एक बढ़िया सी क़ुल्फ़ी ही

खिला दो दोस्त आज।

 

66)जानते है हम दिल में तुम्हारे बसते हैं

और करते हो बहुत हम से प्यार

जन्मदिन पर मिठाई मत ज़्यादा खाना,

यारों की बात भी मान लिया कर।

 

67)बहुत दिन हुए यारा मिले तुम से,

जन्मदिन पर तुम्हारे है आना

पार्टी हम से ही लेना दोस्त,

पता है खड़ूस है तू कितना पुराना।

 

68)जन्मदिन के बहाने,मिलने आएँगे तेरे घर,

खाएँगे वहीं पर खाना

तेरा ख़र्चा भी होगा कम दोस्त कंजूस,

मिलकर गाएँगे वहीं लड्डू वाला गाना।

 

69)गिले-शिकवे सारे हो जाएँगे दूर,योजना

जन्मदिन की है एक बनाई

बर्थ डे पर पार्टी मिलेगी ठुमके वाली,

देंगे सब फिर तुम्हें ताली बजा के बधाई।💃🏻

 

70)साठ के ऊपर वाले जन्मदिन पर,

जोश जश्न का माहौल रहना चाहिए

घर पर दावत अब होगी मुश्किल मित्र,

जन्मदिन बाहर मानना अब चाहिए।

 

71)लगते हो अब भी बाँके-सजीले,

जैसे मना रहे हो अपना सोलहवाँ जन्मदिन आज

अमाँ यार शर्माना शुरू मत कर देना,

समझ दूल्हा ख़ुद को अपने आप।

 

 

72)सूरज उगने से पहले ही आए है,

अपने प्यारे दोस्त को करने बर्थ डे विश

गर्लफ़्रेंड को मनाते रहना अब तुम,

केक खिला देना संग देके मीठी किस|

73)ये कुर्ता पाजामा है न तुम्हारा ही,

या लाए हो माँग इसे भी किसी से उधार

जन्मदिन पर इतने दीन-हीन सा,

क्यूँ हुलिया बना रहे हो यार

तोहफ़ा अब तक लाए नहीं कभी,

इस बार फिर क्यों लाएँगे

मुबारक देते है दिल से सदा,

ये रस्म हर साल ध्यान से निभाएँगे।

 

74)जन्मदिन की बधाई मित्र,

भाभी तक ये हमारा संदेशा ज़रा पहुँचाना

सुना था हमने कह रही थी तुमसे,

सुनो!दोस्त वही बुलाना 

सही सलामत हो जो,

जिनको नहीं हुआ अब तक कोरोना।

टीके का प्रमाणपत्र भी लाए क्या,

मिलेगा तभी सबको क्या आज खाना।🥴

 

 

75)जानता हूँ बचपन से हो बड़े कंजूस,

आ जाओगे हाथ ख़ाली

जन्मदिन पर भाई मेरे देख,

लिफ़ाफ़े में नोट मत रख देना जाली

रिश्ते के दूर के फूफा जी मेरे काम करते है,

इंनकम टैक्स में 

ऐसा न हो जाए गोदाम में कल ही न हो जाए,

तेरे यहाँ छापामारी।

मित्र के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ लिखना कितना मज़ेदार अनुभव होता है।अपने मित्र को भेजिए या सुनाइए और उनके साथ ख़ुद भी गुनगुनाइए।हैप्पी बर्थडे यार।किस रचना को आपने पसंद किया उसे COMMENT BOX में अवश्य बताइए।