रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी यानि जीवन के एक बेहद खूबसूरत शब्द प्यार,जो दुनिया का सबसे चर्चित शब्द है जिसे तमाम भाषाओँ  में सबसे ज्यादा लिखा गया,पढ़ा गया|प्यार एक ऐसा अहसास है जिसे इन्सान तो क्या पशु पक्षी भी समझते हैं|

प्यार दुनिया का सबसे पुराना अल्फाज़ और जहीन जज्बा है, जिससे कोई बच नहीं पाता|प्यार का इजहार करती यह सुंदर कविताएँ|

जरुर पढ़िए

|बेइंतहा मोहब्बत पर दिलकश शायरी|

 रोमांटिक-प्यार-का-इजहार-करने-वाली-शायरी

रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी,मोहब्बत के अल्फाजों की online diary

बेइंतिहा प्यार का जताती शायरी| 51 खूबसूरत कविताएँ

1)मीठी मिश्री सी बोली बोल, दिल जीत लेते हो

तौर तरीके शालीनता से भरे,मन मोह लेते हो|

 

2)मनमोहक हो चाल,हुई अब मेरी मस्तानी

प्यार तुम्हारा पाकर,हुई ज़िंदगी दीवानी।

 

3)मेरे अंर्तमन को पढने का हुनर, खूब रखते हो

और क्या चाहिए रब से,प्यार इतना जो करते हो|

 

4)बिन कहे शब्दों को, पढ़ स्वयं खूब लेते हो

जादूगर हो मन के,मन को भांप लेते हो|

 

5)जब मुझे अपना कह,किसी से मिलवाते हो

सच कहूँ ख़ुशी से आंसू ,नैनों में भर लाते हो।

 

6)सुबहोशाम हो या रात का घना अंधेरा

लबों पर रहने लगा,तेरे नाम का ही पहरा।

 

7)जिस दिन तुम नैनों की भाषा, पढ़ पाओगे

प्यार कितना हम है करते,खुद जान जाओगे|

 

8)अदब-क़ायदे से जब भी,हम से मिलते हो

ख़ुशियाँ दे दूँ सारी,ख़्याल दिल में भरते हो।

 

9)हर वक्त दिल चाहता है करना,तुम से गुफ़्तगू

इतनी सी ख्वाहिश है ख़ुदा,ज़्यादा नहीं आरज़ू।

 

10)दिल है हमारा,ज़रा कुछ थोड़ा आईना मिज़ाज

पसंद हो इसलिए क्योंकि,तुम भी हो ख़ुशमिज़ाज।

 

11)आँखों की चमक,ख़ुदबख़ुद ही बढ़ जाती है

नयनों में तुम्हारे हमारी सूरत,नज़र जब आती है।

 

12)न कोई राग ना ही कोई द्वेष,मन में रखते हो

गर बुरा लगता है तो, सीधे हम से ही कहते हो|

 

प्यार का इजहार करती सुंदर रचनाएँ

 

13)मेरी गलती पर जब धीमे से,मुस्कुरा देते हो

समय मिलने पर फिर प्यार से,समझा देते हो।

 

14)मेरा चैन मेरा सुकून,तुम संग ले जाते हो

बदले में एक बैचेन भरी,शाम दे जाते हो।

 

15)ख्वाबों की पंखुड़ी में,तुम्हारा प्यारा सा साथ

मानों कमल के पत्ते पर,हो नरम कोमल आस|

 

16)हर बात को इतनी, सरलता सहजता से लेते हो

चेहरे पर सुंदर सौम्यता की, मूरत से दिखते हो|

 

17)मन में मिट्टी की सौंधी-सौंधी सी,महक आती है

रात्रि प्रहर जब तुम्हारे ख़्याल में,गुज़ारी जाती है।

 

18)तुम्हें हम और तुम हमें देखो,ऐसे ही जी भर के

पलकों पे ख़ुशी ठहर जाए,बस इतरा करके।

 

19)तुम से मिलकर अधरों पर, मुस्कान सजने लगी है

सात सुरों की मीठी सरगम,हृदय में बजने लगी है|

 

20)मन की अलमारी में, कैद कर रखी है तुम्हारी यादें

वक्त-बेवक्त अकेले में काम,आएगी तुम्हारी बातें|

 

21)भीड़ में तन्हा महसूस, किया करते थे हम यूहीं अक्सर

मुलाकत ऐसी हुई तुम से,जिन्दगी ने दिया प्यार बढ़ कर|

 

22)करते है ख़ुदा से दुआ,हमारी बस आज क़बूल हो जाए

साथ जीवन भर का रहे,हम दोनों का यही उसूल बन जाए।

 

23)तुम संग बीते लम्हों को,समेट कर रखना चाहते हैं

सुनहरी पलों को अकेले में,यादगार बनाना चाहते है|

 

24)तुम्हारे संग सुंदर परिवेश, लगने लगता है आसपास

दिलाबेज़ ख्यालात आने लगते है जेहन में अपनेआप|

 

इजहार शायरी कोट्स 

 

25)ज़ुबा से हक़ीक़त को कहना,है हमारे लिए थोड़ा मुश्किल

तुम ही कह दो न,क्या है इतना तुम्हारे लिये भी मुश्किल।

 

26)तुम से मिल हृदय रहता,हरदम बहुत उल्लासित

बसंत खिल सा जाता,कर दिल को प्रफुल्लित।

 

27)तुम्हारे चेहरे पर धीमी मुस्कुराहट,बहुत जँचती है

ख़ास कर जब हमारे लिये हो,क़यामत करती है।

 

28)खतावार है तुम्हारी आँखें,चैन हमारा लिए जा रही हैं

मोह्हबत में तुम्हारी बिन डोर,बांधें चली जा रही हैं|

 

29)अंधेरे से अब तक जाने में,बहुत ज़्यादा डरते थे हम

साथ तुम्हारे होने के अहसास से,हिम्मती हो गये हम।

 

30)अहो-अंजुम ने आसमाँ को,चाँदनी से सजा दिया

इज़हार करने में हो आसान,इसलिए यह सब किया।

 

(अहो-अंजुम=चाँद-सितारें)

 

31)ये लबों की खामोशी,बिन कहे सब कह रही है

तुम्हारे मुँह से मगर सुनने की,तलब भी लग रही है।

 

32)दिल हमारे पर तुमने, उमीदे-आशियाँ बना ही लिया

चुपके-चुपके से अपना दिल भी,तोहफ़े में हमें दे दिया।

 

33)यह कैसी जिद है,कि प्यार का हम ही इज़हार करें

ख़ुद से भी आँखों की,भाषा पढ़ने की कोशिश तो करें।

 

34)सिर्फ तुम्हारे एक ख्याल से ही,तबियत सुधरने लगती है

सुकून खुद ही आ जाता है,दुनिया हसीं लगने लगती है|

 

35)तुम्हारी आँखें दिल का सारा हाल, बया किया करती हैं

तारों को गिनने में गुजरी रात का,किस्सा कहा करती हैं|

 

36)हृदय के कोरे पन्नों में,सुंदर अल्फ़ाज़ से दिखते हो

शब्दों की बना अलबेली माला,पहनाने को आतुर लगते हो।

 

दिल के जज्बात बताने वाली कविताएँ

 

37)शब्दों को गूँथ सच्चे मोतियों सा,

प्यार की माला है बनाई

प्रीत के धागे में बांध,

नाम की अलख तुम्हारी ही है लगाई|

 

38)यह सुर्ख़ गुलाब का हसीं फूल,

क्यूँ छिपा कर रखा है

झुक कर देना होता है,

दस्तूर जमाने का यही कहता है।

 

39)मेरी उलझी-उलझी जिन्दगी,

तुम संग सुलझने लगी है

आंसुओं के सैलाब को,

मुस्कुराहटों में बदलने लगी है|

 

40अजनबी कुछ लोग कैसे,

अपनों से ज्यादा अपने बन जाते हैं

हैरानी होती है,

दिल में बसेरा जन्मों तक का फिर बना लेते हैं|

 

ज़ुबा से हक़ीक़त को कहना,है हमारे लिए थोड़ा मुश्किल

तुम ही कह दो न,क्या है इतना तुम्हारे लिये भी मुश्किल।

 

41)ग़मों को ख़ुशी में बदलने का,

हुनर क्या खूब रखते हो

नाज़ है हमें तुम पर,

बातचीत का प्यारा अन्दाज़ रखते हो।

 

42)चश्मे-मयगूँ से तुम से मिलने की चाहत,

ख़ुद बयाँ हो रही है

जिधर देखूँ उधर सिर्फ़ तुम्हारी ही,

सूरत नज़र आ रही है।

 

43)तुम्हारे व्यवहार में यह गहरा प्यारा ठहराव,

बहुत भाता है

शालीनता सौम्यता का भाव,

चेहरे पर साफ़ नज़र आता है।

 

44)प्रीत की फुलवारी के सबसे,

खूबसूरत फूल नज़र आते हो

मन उपवन में रचा प्रेम को,

प्यार का सुंदर रूप रचते जाते हो।

 

45)मेरा मन मयूरी ख़ुशी से,

तब नृत्य झंकार खूब करता है

अचानक देख सामने तुम्हें,

थोड़ा बावला सा मचलता है।

 

46)सामने होते हो जब-जब,

दिल सम्भाले ही नहीं सँभलता

ज़ुल्फ़ों-रूख़्सार का चंचल अन्दाज़,

दिल ओर है देख मचलता।

 

47)दोपहरी में पक्षियों की चहचहाहट,

मधुर संगीत लगती है

तुम से मिल कर हर ऋतु,

बसंत काल सी ही लगती है।

 

48)हृदय सुरमय हो झंकृत,

बांसुरी की मीठी सुरीली तान सुनता है

बन मेरे कान्हा उर में हो आ बसे,

मुँह राधा सुनने को जी चाहता है।

 

सच्चा प्यार का इजहार करने वाली शायरी 

 

49)यह कम्बखत दिल तुम्हें देखने को,

हर वक्त मचलता रहता है

चाहे कितना भी समझाये,

बिलकुल भी नहीं अब हमारी सुनता हैं|

 

50)कड़ी धूप में और शीतल चाँदनी में,

साथ तुम्हारा अच्छा लगता है

छोटी छोटी बातों को कहानी-क़िस्से बना कर,

सुनाना अच्छा लगता है।

 

51)रिश्तों की कोमल डोर को,

सँभालते रहते हो सदा प्यार से

अपने दिल से भी ज्यादा,

औरों का ख्याल रखते हो प्यार से|

रोमांटिक प्यार का इजहार करने वाली शायरी तमाम उन सभी प्रेमियों के लिए है जो अपने प्यार का इजहार करना चाहते है|बस पढ़िए मोह्हबत से भरी प्यार करने वाली रचनाएँ|COMMENT BOX में अपनी राय भी जरुर लिखिए|