संयुक्त परिवार पर शायरी लिखना यानि वास्तव में भारत की वास्तविक पहचान व सांस्कृतिक धरोहर से परिचित करने का सुअवसर है, जो अपनी सभ्यता और संस्कृति पर गौरव महसूस करते हैं अपने संयुक्त परिवार में एक साथ कई पीढ़ियों के साथ संग रहना पसंद करते हैं|
आज के दौर में विश्व-प्रसिद्ध भारत के विशाल परिवार टूट रहे हैं।विचारणीय सवाल है| मिल कर हल निकालते हैं|
पढ़ना न भूलें
संयुक्त परिवार पर शायरी के शम्माए-अरमान,पीढ़ी दर पीढ़ी साथ-साथ,हैं दुनिया हैरान
संयुक्त परिवार पर गर्व से भरी कविताएँ | इस ब्लॉग में 61 सुंदर रचनाएँ
1) अपनी सभ्यता और संस्कृति पर,रखा गर्वित भाव सदा
संयुक्त परिवार दुःख के सांझीदार,साबित हुआ यह सदा|
2) नमन करती हूँ पूर्ण श्रद्धा और पूज्यनीय भाव से
संयुक्त परिवार में रहने वाले, हर एक महानुभाव से|
3) दुःख का समय जब-जब जीवन में आया
साथ अपने संयुक्त परिवार को ही,संग पाया |
4) एक नहीं दो नहीं,कई पीढियां जब साथ बैठतीं हैं
समां कितना सुंदर होता है,बज़में -इश्रत जब सजती है|
(बज्मे-इश्रत =ख़ुशी की महफ़िल)
5) रसोई का पूरा आनंद आता है, संयुक्त परिवार में
अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद, मिलता है संग-साथ में|
6) दादा जी हैं होते मुखिया,संयुक्त परिवार में ऐसे
बरगद के नीचे चिंता मुक्त, ठंडी छांव मिलती है जैसे|
7) देख मेरे सुंदर तौर-तरीके,अक्सर सब राज पूछ रहें हैं
संयुक्त परिवार में देख,आचरण बच्चें वही से सीख रहे हैं|
8) बड़ों का अनुशासन, खलता है कभी-कभी
तरिक्की में सहायक बनता जब ,समझ में है आता तभी |
9)बड़ों की डांट में भी, स्नेह छुपा होता है
आगे चल कर जीवन को, सफल यही करता है|
10) जब-जब होता है कहीं,अदब कायदे का जिक्र हमारा,
संयुक्त परिवार से है,सोच गौरव से सीना तनता हमारा|
11) बिन अपनों के भला, कौन कब सुख से रह पाया है
यह हमारे विशाल परिवार के,आशीर्वादों की ही माया है|
12) संयुक्त परिवार एक ऐसा, गृहस्थ समूह संकेत है
कई पीढ़ियों का निवास स्थान, एक ही स्थान पाया जाता है|
13) किसी न किसी रक्त संबंध से,जुड़ता जब कोई है नाता
संयुक्त परिवार बन जाता है,समाज में एक विशेष आदर है वो पाता|
14) सह-निवास और सह-रसोई की कल्पना, सब नहीं सोच पाते
भला एक मत हो सब, अद्भुत होते,हैरानी से,कैसे जुड़ है जाते ये नाते|
15) सत्तात्मक संरचना से बना है, इसके मूल सिद्धांतों का आधार
घर के सबसे बड़े बुजुर्ग हैं बनाते,सब नियमों का सुंदर अधिकार|
family कोटस इन हिंदी
16) मुखिया ही देते हैं सामान्य कोष से, जीवनयापी उचित राशि
पर कई बार यही बात आपस में कटुता भी, बिन वजह है बन जाती|
17) अनुष्ठान सारे आपस में मिलजुल कर,हैं जोर शोर से मनाते
संयुक्त परिवार की इस विशेषता को देखने,पड़ोसी भी हैं आते||
18)आपसी भावपूर्ण चाहत से बनती,मोतियों की सुंदर माला
अनदेखी कर दी जाती है,बेमतलब की जलती जब ज्वाला।
19) मातृसत्तात्मक में भी ठीक होता है, ऐसे ही माँ का स्वामित्व
संपति की उत्तराधिकारिणी,होती बेटियाँ,हैं न कितना विचित्र|
20) दुख के पल झट से भाग, सुखद फिर हो जाते हैं
बड़े परिवार में सब छोटे-बड़े,जब आपके संग हो जाते हैं।
21) दादा-दादी चाचा-चाची माँ-पापा, जब एक साथ ठहाके लगाते हैं
चाँद भी झाँकता ज़मीं पर आसमां से, तारें झूम-झूम के ख़ूब गाते हैं।
22) दौरे-खिजाँ का दौर भी जब आता,चुटकियों में होता है हल
सामूहिक जूनून के सामने नहीं टिक पाता,भागता एकदम उसी पल।
(दौरे-खिजाँ=पतझड़)
23) प्रेरणा घर के बुज़ुर्गों से मिलती है, हर रोज़ कुछ न कुछ
किताबें ज्ञान देती हैं पर चमत्कार नहीं दिखाती,कैसे करना है कब।
24) माना जाता है कि कई मर्तबा नियम,संयुक्त परिवार में सख्त
सफलता मिलती है जब,फायदा इनका सबको है दिखता तब।
25) गाँव-चौपाल के वो किस्से, वो हंसने-हँसाने का दौर
सख़्ती तो बहुत थी उनमें,एका न देखा ऐसा फिर कहीं ओर।
26) सफ़ल हो के जश्न में, बड़े परिवार के संग जब छुट्टियां मनाते हैं
ख़ुशियों के पल होते मस्त,हवाओं में महक के दौर खिलखिलाते हैं।
27) दूर देश की नौकरी,बच्चों को है अब बहुत ही भाती
संयुक्त परिवार में आज़ादी नहीं, यह सोच अब बनती है जाती|
28)एक दूजे को जोड़े रहते हैं,घर के नन्हें-नन्हें बच्चे
कड़ियाँ आपस में जोड़कर,माहौल को हंसते-हँसते।
29)पूजा पाठ दर्शन के लिए, मंदिर क्यूँ जाना
परिवार को देख ख़ुश, भगवान को ही है यूँ पा जाना।
30) माँ-दादी पड़दादी से मिलीं, जहाँ एक साथ ममता
बहुत प्यार करती हैं,संयुक्त परिवार में दिखती एक समता।
संयुक्त परिवार पर अनमोल वचन
31) कितने सारे अद्भुत रिश्तों से मिल,बना संयुक्त परिवार
सुख दुख के साँझी सभी, मनाए ज़ोरों से सारे संग सब त्योहार।
32) कभी-कभी फटकार,कभी मिलता हैं जी भर सबका प्यार
बात गर बड़ों की नहीं मानेंगे,तो बता भी देंगे गुण-दोष हर बार।
33) हर तस्वीर के संग,न जाने कितने क़िस्से जुड़े होते हैं
परिवार के बड़े फ़ायदे ही फ़ायदे, बस हुआ करते हैं|
34) सधे कुम्हार मनिंद होते हैं, बुज़र्गो के प्रेरक अनुभव जीवन के
हर समस्या का समाधान हो जाता है, बढ़ते क़दम संभावनाओं के।
35)माना बहुत हैं बंदिशे और आज़ादी मिलती है थोड़ा कम
खुशिया का ख़ज़ाना जो मिलता है,क्या नेमत से है वो कम|
36)ख़ुश रहता हूँ हर वक़्त, है मेरे पास सबका प्यार
बहुत से लोग हैं न,आशीर्वाद देता यह संयुक्त परिवार।
37) मुझ में है आत्म-विश्वास,
जीवन को सुंदर जी पाउंगा
संयुक परिवार के तौर-तरीकों से,
सब का हृदय जीत जाऊंगा।
38) संयुक्त परिवार लगता है,
संजीवनी बूटी हो जैसे
हर समस्या का निदान होता,
चाहे छोटी बड़ीं निपटे वैसे|
39) जीवन नैय्या की बागडोर,
हो जब परिवार के हाथों में
हार में भी कुछ नहीं होता,
रहते सब प्यार से जब अपनों में।
40)संयुक्त परिवार का है,
एक सुंदर स्वर्णिम प्राचीन इतिहास
विश्व प्रसिद्द विशाल परिवार पर,
रही दुनिया भर में हमेशा बात।
41) माँ बुआ को बनाने अपनी सहेली,
बाहर नहीं ढूँढना होता
अपना दुःख सुख, विश्वास करना,
मिलना यूँ इतना आसा नहीं होता।
42) नए मेहमानों का ,
सारे लोग एक साथ स्वागत हैं करते
आवभगत कर्तव्य हमारा कह,
खूब दिल से प्यार हैं करते।
43)छोटी-छोटी बातों पर मिलता
सब का बहुत प्यार भरा प्रोत्साहन
नयन नीर भरते हैं,
जब मिसाल देते हैं और लोग,लगता मनभावन।
44) संयुक्त परिवार एक ऐसा,
ख़ूबसूरत नगीना है अनमोल
दुनिया की हर दौलत फीकी है,
लगा न पाए कोई इसका मोल।
45) सुंदर इमारत से नहीं,
आप देख सकते हैं संयुक्त परिवार को
छोटी-छोटी बातों को न दिल से लगाना,
बुजुर्ग संभाले जिम्मेदारी को|
संयुक्त परिवार की अहमियत शायरी
46)पितृवंशीय संयुक्त परिवार में होते हैं,
केंद्र में पिता ही दिखते हैं खडें
वंशावली में उनका नाम,संपति स्थानांतरण होती उन्हें,
हैं उनके बेटे जो बड़ें|
47) नित नई सफ़लता की पार्टियाँ,
जब और लोगों के संग साझा करते हैं
सच बताए अपने दिल पर रख हाथ,
याद क्या तब अपनों को नहीं करते हैं|
48) जो रिश्ते आपस में,
परिवार में खुल कर हँसते
उन्हें रूठने दें ऐसी बात तो,
कभी भी नहीं करते।
49) दुनिया को जीतना है लगता आसां,
संयुक्त परिवार में
मुस्कान को हर हाल लबों पर रखना,
हरेक को नहीं आता हर हाल में|
50)समुद्र अशांत लहरों को स्वयं में,
समाहित कर लेता है जैसे
संयुक्त परिवार में आता है दुःख बन सबका,
अचूक औषधि जैसे|
51)माँ की डाँट और पिता की मार से,
बड़ा परिवार है बचाता
बच्चा है, सीख जाएगा,
ऐसे हाथ उठाना शोभा नहीं देता|
52) अपने जीवन के लिए हूँ,
संयुक्त परिवार की बहुत आभारी
जिस मुक़ाम पर हूँ,
करती शत प्रतिशत प्रणाम,हो वारी-वारी|
53) माँ सीखे दादी से अचार-मुरब्बे डालना,
साल दर साल
समान प्यार से सिखाती दादी माँ,
उलाहना दे, जाती भूल क्यूँ हर साल।
54) न रुकेंगे न झुकेंगे, न पीछे रहेंगे ,
परिवार पर आएगी, जो गर आंच
परिवार के मायने के बारे में, जानता हूँ,
परिवार होता हर कदम पर साथ,मानता हूँ|
55) संयुक्त परिवार से बनती है हर व्यक्ति की
एक शानदार पहचान
गर्व से लोग परिचय है जब कराते
स्वयं पर तब होता है अभिमान।
बेस्ट संयुक्त परिवार स्टेटस्
56) यदि माँ है प्रथम गुरु तो
संयुक्त परिवार है पाठशाला
संस्कार, आदर सिखा बनाए श्रेष्ठ मानव,
जग में हो नाम निराला।
57) दुनिया को जीतना लगता है आसां,
संयुक्त परिवार का साथ है भाता
गांभीर्य और मुस्कान को हर हाल,
लबों पर हरेक को नहीं आता|
58) यह सर्व सत्य शाश्वत,नियम है प्रकृति का
दिल अपनों का दुखा,सुखी न रह पाया कोई
निराशा और सफलताओं में सब संग
चुनौतियाँ में फिर कहाँ रह जाता कोई दम||
59) जिन को अपना मानने की,करते हैं भूल
पैसे की चमक फीकी होते ही, जाते वो भूल
हैं अपना संयुक्त परिवार ही,अपना होता है
मुसुकुराते संग, जैसे बगिया में खिलते फूल|
60) ऐसी सफलता किस काम की,
गर परिवार का दिल दुखा कर मिले
कम दौलत ही है इससे अच्छी
साथ जो बड़े लोगों का हरदम मिले|
61) गैरों के संग हर मिनट की कीमत,चुकानी पड़ती है
कितना दाम है पास आपके,हैसियत दिखानी पड़ती है
मेरे अनुभव बताते जीवन के दौर में, हर समय हर बार
यह संयुक्त परिवार ही है, लुटाते जो मोहबत हो के बकरार|
संयुक्त परिवार पर शायरी लिखते हुए यह कहना चाहूंगी कि समय की मांग है किअपनों और अपने परिवार को अहमियत दी जानी चाहिए|सुंदर संयुक्त परिवार कविताएँ ज़रूर पढ़ें|
COMMENT BOX में आपके विचार जानने की उत्सुकता रहेगी|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।