सिद्धांतों पर शायरी यानी ईश्वर द्वारा प्रदत्त सबसे अमूल्य गुणों में से एक खूबसूरत अहसास पर लिखने की सुंदर अनुभूति जैसा है।
अपनी बात पर सही से सोचना और किसी भी परिस्थिति में उस पर अडिग रहना एक आत्म-विश्वासी व दृढ़ इच्छा-शक्ति वाला इंसान ही रह सकता है।
आइए मन के भाव पढ़ते हैं|
पढ़ना न भूलें
|जिन्दगी के तजुर्बे पर शानदार शायरी|
सिद्धांतों पर शायरी,हर हाल दृढ़ता से अपनी बात पर कायम रहने की,बात करें सारी
सही सोच पर अनमोल वचन| 57 दिल को छूने वाली कविताएँ
1)सिद्धांत भरा हो जीवन दर्शन
रहे हर हाल अडिग जब हम|
2)दुख विपत्ति है,प्रकृति प्रदत्त इम्तिहान
सिद्धांतों के सही ग़लत की,होती पहचान।
3)वक्त ही सबसे बड़ा,सख़्त गुरु होता है
सिद्धांत को कसौटी पर,वही परखता है।
4)सिद्धांतों की मधुर गूंज,पहुँचे फ़लक तक
इरादा बस इतना सा ही है,मेरा अब तक।
5)जीवन वो ही कहलाता सफल
अपने सिद्धांतों पर रहे जो अटल।
6)जीवन मूल्य जान से भी, बढ़ कर
सिद्धांतों पर रह अडिग, बने अमर।
7)निराशा भी आशा में बदल जाती है
सिद्धांतों की बात जब नज़र आती है।
8)फलदार वृक्ष तो सदा ही,पूजे जाते है
सिद्धांतों पर अपने,जब क़ायम रहते हैं।
9)मुश्किल हालात है, बन जाते अक्सर
सिद्धांतों पर जब बात करे बढ़ कर।
10)दुनियादारी में हमेशा ही,कच्चे साबित हुए
सिद्धांत तोड़ न पाए,अनाड़ी भी कहे गए।
11)क़िस्मत जब अपना ज़ोर दिखाए
सिद्धांत भी तब ज़िद पर आ जाए।
12)जीवन के संघर्ष में रहे,सदा ही उल्लासित
फल सुंदर देते है,जब होते हम सैंद्धांतिक।
13)यह तय है बिल्कुल,सिद्धांत नहीं बदलेंगे
क़ुर्बानी देंगे,पर ग़लत बात नहीं सहेंगे।
14)सिद्धांतों से ही बनती है,एक पहचान
वक्त-बेवक्त लेता ही,रहता इम्तिहान।
15)जिन सिद्धांतों को ले,चले थे साथ साथ
सलामे-आख़िर तक,बना रहे संग-साथ।
सिद्धांतों पर अनमोल रचनाएँ
16)सही होते हुए भी,जब न माने कोई बात
सिद्धांतों पर कर भरोसा,सौंप दें रब के हाथ।
17)जानते है दुनियादारी भी,निभानी है पड़ती
सिद्धांतों की आगे,मगर दिल की नहीं चलती।
18)ज़िंदगी तो एक जंग है,लड़ना ही होगा
मुसीबतों को सिद्धांत से,जीतना ही होगा।
19)आंसू छलछला कर,बहे जैसे आबशार
सिद्धांत बन रहगुज़र,देता रहा सदा प्यार।
20)सेवा भाव एक नैसर्गिक गुण हुआ करता है
है जिसमें ये बात,वो शख़्स सबसे जुदा होता है।
21)बात सिद्धांतों की आ जाए,तो अड़ना ज़रूरी है
पर यदि ग़लत समझा,तो झुकना तभी ज़रूरी है।
22)सब चलता है,ये आदत अच्छी नहीं है होती ज़नाब
सिद्धांतों पर चल कर ही,होता इंसान कामयाब।
23)सिद्धांत है मेरा,कड़वा न कभी किसी से बोला जाए
दिल दुखा कर किसी का,हासिल क्यों किया जाए।
24)सिद्धांतों पर चल कर,कोई भ्रम नहीं मन में रहता
रास्ता तो काफ़ी कठिन है,पर सुकून बहुत है देता।
25)जीवन में सुख दुख का,आना जाना तो होगा
सिद्धांत जब सही हों तो दुख ज़्यादा दिन नहीं रहेगा।
26)हर व्यक्ति का होता है,अपना जीने का अन्दाज़
सिद्धांतों पर चलने वालों को कहते सभी-क्या बात।
27)सिद्धांतों पर चल कर ही,जीवन को जीतना है
देर से सही मगर ख़ुद को,जवाब भी तो देना है।
28)सच बोलने की बात,हर महफ़िल में होती है
तराज़ू में बैठने की हिम्मत,कम ही दिखती है।
29)मन-मस्तिष्क ने विचारों का,एक मेला जब लगाया
सिद्धांत ने क्या ख़ूब,उसमें अव्वल दर्जा था पाया।
30)तर्रज़े-तक्कलुम भी साथ,क्या खूब निभाता है
सिद्धांत जैसी कड़वी दवा को,प्यार से पिलाता है।
(तर्रज़े-तक्कलुम=बातचीत का तरीका)
Best सिद्धांत quotes
31)असफलता ने आईना बन,अपना अक्स दिखाया
सिद्धांतों ने अपनी मौजूदगी का,अहसास कराया।
32)ख़ुदा छोटी सी इल्तिजा है,करना बस क़बूल
सिद्धांतों पर बात आये,तो न टूटे मेरे उसूल।
33)ज्ञान ने आदर का भाव,प्यार से जब जताया
सिद्धांत भी धीमे से आ,मुस्कान बन मुस्कुराया।
34)सिद्धांतों ने सिखाया जीना,स्वाभिमान के साथ
पथरीले रास्ते भी न डिगा पाए,रहे शान के साथ।
35)बारिश की बूँदे,बहते आंसुओं को छिपा गई
सिद्धांत बन छतरी,आके संग रक़ीब बन गई।
(रक़ीब=दोस्त)
36)सिद्धांतों के चलते दिल ने,
चोट भी है खाई
दर्दे-दिल के बावजूद,
सुकून की नींद पर आई।
37)सिद्धांत ऐसे न हो,
किसी का दिल ही दुखा जाए
थोड़ी सी व्यावहारिकता का,
व्यवहार भी अपनाया जाए।
38)बात मानने और मनवाने में,
फ़र्क बहुत बड़ा होता है
सिद्धांत को मानने वालों का,
जिगर भी बड़ा होता है।
39)ख़्वाहिशमंद होने में कभी भी,
कोई बुराई नहीं हैं
पर उसके लिये कुछ भी मान लेना,
तो सही नहीं है।
40)ईश्वर ने अपने होने का अहसास,
कुछ इस तरह से कराया
सिद्धांत को तराज़ू पर पार तौलते ही,
तब-तब पाया।
41)दिल और दिमाग़ की लड़ाई,
खुल कर सामने आ गई
सिद्धांत ने भी अपनी सुंदरता,
बखूबी से फिर दर्शाई।
42)कोशिशें हर हाल,
ताउम्र पूरे दिल से ही होनी चाहिए
सिद्धांत को संजीवनी बूटी की तरह,
लिया जाना चाहिए।
43)सिद्धांत होते जब-जब सही,
ईश्वर से होती मानों बात
डगमगाते कदम बढ़ाते बैचेनी,
क्यों करें ऐसे हालात।
44)दिलों पर राज़ करने की ख्वाहिश,
सबकी होनी चाहिए
सिद्धांतों पर अपने चलने की,
कोशिश भी पुरज़ोर होनी चाहिए।
45)कदम दर कदम,
हर रोज़ मिलते हज़ारों प्रलोभन
ज़रूरी है सिद्धांतों पर डटे रहे,
करें स्वयं अपना अवलोकन|
सिद्धान्त युक्त जीवन पर सुंदर कोट्स
46)सच को झूठ और झूठ को सच,
न बन सके शातिर
दिमाग़ ने कहा बदल जाओ,
दिल नहीं माना आख़िर।
47)कुछ समय के लिये,ग़लत समझ लिया जाऊँ,
हो सकता है
कालचक्र में सच को,हर हाल सामने भी लाऊँ,
ये पक्का है।
48)रिश्तों में मौक़े कई बार,
न चाहते हुए ऐसे भी आते हैं
सिद्धांत के बदले दिल की बात,
सुनने की दुहाई दी जाती है।
49)गलती कर महसूस,
माफ़ी जब माँग ली जाती है
सिद्धांत कहते है,
एक मौक़े की ज़रूरत सबको होती है।
50)जीत का जुनून रहता है,हर वक्त सवार कुछ यूँ
ज़मी तो ज़मी आसमाँ भी,सिद्धांत देखे हैरां हो यूँ।
51)विचारों का टकराव,
तो समझ में सबके आता है
पर ग़लत बात पर अड़ना,
सिद्धांत नहीं कहलाता है।
52)ख़्वाबों को हक़ीक़त में बदलने का मन,
यूँ तो सबका ही होता है
पर अपने उसूलों से समझौता न करने का दम,
कितनों में होता है।
53)सच बोलने की आदत से,
मुश्किल से होते है हालात कभी कभी
दिल और दिमाग़ की जंग में,हृदय ही जीतता,
नहीं मानता कभी
54)आवाज़ अपने सिद्धांतों की बुलंद,
इतनी ज़्यादा होनी चाहिए
अहो-अंजुम भी हैरानी से आसमाँ से झांके,
फ़लक तक गूंजनी चाहिए।
55)सिद्धांत की राह में,
मंज़िले-मक़सूद देर से हुई हासिल
अच्छा ये हुआ कि पहचान
अपने बलबूते हुई साबित काबिल।
56)बज्मे-ईश्रत में सिद्धांत की ही,
चर्चा-ए-आम खूब हुआ
जो सबसे ज़्यादा बोला,
रूखसत सबसे पहले उसने ही किया।
(बज्मे-ईश्रत=ख़ुशी की महफ़िल)
57)स्वाभिमान और दौलत थी सामने,
दोनों ही अपनी ओर खींचे
सिद्धांत ने स्वाभिमान चुना,
दौलत स्वयं ही आयी पीछे-पीछे।
सिद्धांतों पर शायरी में जीवन में कुछ अच्छा करने व स्वयं को प्रेरित करने में सहायक सिद्ध हो,ऐसा प्रयास किया गया है।सिद्धांत पर बेहतरीन शायरी पढ़िए और पढ़ाइए व COMMENT BOX में अपनी राय लिखियेगा भी।😊

रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।