माँ की जब आये याद,पढ़ें मेरी रचनाएँ और करें अपनी पूरी मुराद

माँ की कमी होने पर शायरी लिखना मानो दुख में भी अपनी जननी के समीप होने के अहसास को बयाँ करने जैसा है | माँ की याद में शायरी लिखते हुए लगता है जैसे दुनिया में अपने बेशकीमती ख़ज़ाने को खो दिया हो। दिल को उनके पास होने की भावना को बनाए रखने में शायरी से बढ़कर और क्या...

जीवन का सबसे ख़ूबसूरत अहसास, माँ की याद में सुंदर पंक्तियों के साथ!

माँ की याद में पंक्तियाँ जब इंसान पढ़ता है तो हर वो लम्हा ज़ेहन में आता है जो कभी उनके साथ बिताया था।  माँ होती ही इतनी प्यारी है कि उनकी जगह और कोई ले ही नहीं सकता।इसी  बात को ध्यान में रखते हुए लेकर आयी हूँ माँ की याद में शायरी जो आपके दिल को छू जाएगी। पढ़ना न भूलें...