शादी की सालगिरह पर पति के लिए शायरी,खूबसूरत जज्बातों से कही मन की बातें सारी 

शादी की सालगिरह पर पति के लिए शायरी किसी भी पत्नी के लिए एक सुखद व प्यार भरे पल होते हैं| पति पत्नी का रिश्ता बेहद प्यारा पर थोड़ा नाजुक भी होता है| बस इस मौके पर हंसी-हंसी में दिल की बातें कहें सारी| थोड़ी सी नोंक-झोंक,थोड़ा हास्य का रंग और प्रेम दर्शाती रचनाएँ लाई हूँ...