पत्नी की सुन्दरता पर शायरी में पति द्वारा अपनी जीवनसंगिनी के मधुर अहसास और मीठे हसीं जज्बातों से लबरेज कविताएँ लायी हूँ,जिन्हें पढ़ कर आप भी अपनी प्रिय सजनी को सुनाने से रोक नहीं पायेंगे|
आइए पढतें है कुछ खास लम्हों की बात,मोहब्बत भरे जज्बों के साथ|
यह भी पढ़ना न भूलें
|पत्नी को खुश करने वाली मोहब्बत भरी शायरी|
पत्नी की सुन्दरता पर शायरी,दिलाबेज ख्यालों से लिखी पति ने रचनाएँ प्यारी
जीवनसंगिनी की खूबसूरती पर कविताएँ| 95 मोहब्बत भरी रचनाएँ
1)सादगी की नायाब, मिसाल तुम हो
सुंदरता में सच में कमाल तुम हो।
❤️
2)सूरत और सीरत है इतनी प्यारी
ग़ुरूर होता है मिली पत्नी हमें न्यारी।
3)नफ़स दर नफ़स,धड़कनों में बसी हो
सुंदरता की मूर्ति बन,संग-साथ चली हो।
(नफ़स दर नफ़स=हर साँस के साथ जुड़ा होना)
4)आँखों में बसे ख़्वाब की,मूरत हो
क्या कहूँ तुम्हें,कितनी ख़ूबसूरत हो।
5)उफ्फ!तौबा है,रुख़सार पर सुर्ख़ नूर
शब्द नहीं मिलते,हो तुम ही मेरी कोहिनूर।
6)ख़ूबसूरती की तुम हो, ऐसी मिसाल
जब भी देखूँ,बस लगती हो बेमिसाल।
7)ख़ूबसूरती के होंगे,जितने भी बने पैमाने
तुम पर खरे होंगे,दिल कम को न माने।
8)निगाहों को जब जो भी भा जाएगा
दिल उसे ही तो सुन्दर कह पाएगा|
9)ख़ूबसूरती तुम्हारी और मोहब्बत हमारी
देखना जानम,देखेगी यह दुनिया सारी।
10)हर दिल अज़ीज,हो बेहद ख़ुशमिज़ाज
पत्नी हो हमारी,हो थोड़ी आईनामिज़ाज।
11)दिल जिसे जब टूट कर चाहता है
वो चेहरा सुंदर ही नज़र आता है|
12)हँसने पर गालों में पड़ते,ये तुम्हारे डिंपल
शायरी आ गई मुझ को भी,नहीं रहा सिंपल।
13)बच्चे सा मासूम दिल और ग़ज़ब की सुंदरता
पत्नी जी घायल कर देती हो,दिखा चंचलता।
14)सुना था पढ़ा था स्वर्ग से,आती हैं अप्सराएँ
पत्नी की सुंदरता,जन्नत की अनुभूति कराएँ।
💖
15)दिल की ख़ूबसूरती तुम्हारी,है एक सौग़ात
पति बन कर तुम्हारा,गर्वित होता हूँ आज|
16)लोगो की जलन नज़र,है आती साफ़-साफ़
सोचते होंगे कैसे,सुंदर पत्नी का मिला साथ।
17)कोई कुछ भी कहे,सुंदरता सबको भाती है
उस पर नज़ाकत भरी चाल,दीवाना बनती है।
18)ज़ुल्फ़ों-रुख़्सार की,यह सुर्ख़ गुलाबी रंगत
क़हर ढाती हो,दिल चाहे सिर्फ़ तेरी संगत।
19)सुन्दरता के आखिर मायने क्या कहे जाए
दिल की धडकनें जो बेहिसाब बढ़ा जाए|
20)तारीफ़ में अल्फ़ाज़ से नज़र आते नहीं
ख़ूबसूरती है इतनी,निगाह हटा पाते नहीं।
पत्नी की खूबसूरती पर Best Quotes.
21)जीवन में साथ तुम्हारा,लगता बहुत न्यारा
बीवी हो इतनी हसीं,जहां लगता है प्यारा।
22)खूबसूरती जब दिल को,सुकून देती है
पाक रूह बन हृदय पर,राज करती है|
23)महजबी कहूँ तुम्हे या कहूँ तुम्हे दिलरुबा
सुन्दरता देख,माशा अल्लाह,इश्क मुझे हुआ|
24)दिल में बसी हसीं तस्वीर सी लगती हो
तसव्वुर में बसी वैसी खूबसूरत दिखती हो|
💙
25)तुम्हारा नाजुक कोमल, स्पर्श भाता है
गम कैसा भी हो,गायब सा हो जाता है|
26)सुख दुःख में जो दिल से, साथ निभाए
सबसे सुंदर इस जहाँ में, वहीँ है कहलाए|
27)हाथों में ले हाथ,एक आस बाँधती हो तुम
सुंदरता में खो तुम्हारी,मैं,ढूँढता उस में हम।
28)हाथों में ले हाथ,एक आस बाँधती हो तुम
सुंदरता में खो तुम्हारी,मैं,ढूँढता उस में हम।
29)दिल की दुनिया अब तो,हो गई आबाद
जीवन साथी हो खूबसूरत,जब अपने साथ।
30)तिरछी निगाहों के वार,झेल न हम पायेंगे
सुंदरता से हैं घायल,सितम न सह पायेंगे।
31)कोमल बोली लबों पर,तुम्हारे फबती है
पीड़ा कैसी भी झट से,मिनटों में हरती है।
32)तुम से हट कर कोई अब,जँचता ही नहीं
कमाल तुम्हारी सुंदरता का,मन भरता नहीं।
33)दिल में कुछ इस तरह,तेरी सूरत है बसी
दिल है कि कहीं भी अब तो,लगता ही नहीं।
34)ग़म हो चाहे कैसा,हो जाता पल में छूमंतर
कोमल स्पर्श से तुम्हारे,जैसे हो कोई जादूगर।
35)ज़िंदगी में हुई हो दाखिल,बन ख़ासमख़ास
सुंदरता में डूबा हुआ तब से,मन बावरा आज।
36)पत्नी का आत्म-विश्वास,नयनों को भा गया
सुंदरता संग चतुरता का संगम,हुनर छा गया।
37)घर भर का रखती हो,कितना ख़्याल ज़्यादा
सुंदर बीवी नख़रे है होते,नहीं तुम में ज़रा सा।
38)आईने में क्यूँ मेरी निगाहों से,ख़ुद को देखिए
दिल की सुंदरता से हो भरपूर,सँभाले रहिए।
39)तुम्हारे चेहरे की यह मासूमियत,उफ़्फ़ तौबा
मोहब्बत को बेचैन दिल मेरा,सुनो दिलरुबा।
🌹
40)बज़्मे-ईश्रत क्या ख़ूब,मुद्दतों बाद सजी थी।
निगाहें मगर कमबख़्त,सिर्फ़ तुम पर टिकी थी।
जीवनसंगिनी के लिए Love शायरी
41)सुंदरता को शब्दों में ब्यां करे कैसे तुम्हारी
ख़ुशनसीब हैं हम,बनी अर्द्धांगिनी जो हमारी।
42)गज़रे की महक,सुंदरता को निखार जाती है
चंदन सी तुम्हारी शीतलता,चार चाँद लगाती है।
43)इतिहास के पन्नों में है,कितने सारे हसीं क़िस्से
आपकी ख़ूबसूरती के आगे,प्रिया,फीके हिस्से।
44)दुनिया में सिर्फ़ तुम ही,खूबसूरत दिखती हो
नज़र न लगे कहीं,चश्मे-बद्दूर ठीक जँचती हो।
45)ये जो छोटा सा तिल है काला,नज़र बट्टू सा
फ़िदा हुआ था देख इसे,दिल बेचारा हुआ था।
46)तेरी ख़ूबसूरती से घर आँगन,
महका जाता है
सुनो जी सुन तुम से,
दिल मेरा बहका जाता है।
47)सांवली सलोनी सूरत और
उस पर भोलापन
सुनो जानम,कहीं दिखा न दें
अपना पागलपन।
48)तुम्हारी आँखों में
ख़ुशी के तराने बजते रहें
जीवन भर पत्नी जी,
प्यार के अफ़साने बनते रहें।
49)आँखों ही आँखों में,
बातें करती हो निःशब्द
उस पर सुंदरता ढहाती क़यामत,
हुआ मैं स्तब्ध।
🤗
50)सुंदरता तेरी मेरे दिल की,
धड़कनें यूँ बढ़ाती है
उस पर ज़ुल्फ़ें आ-आ कर,
चेहरे पर मुसकाती है।
51)तुम सी अपूर्व सुंदरी पाकर,
हूँ बहुत अभिभूत
स्वप्न में भी नहीं सोचा था,
हुआ सब कुछ अद्धभूत।
52)परियों की कहानी वाली,
मुझे है मिली पत्नी जी
दिल की धड़कनें सुनाने लगी हैं,
सरगम प्यार की।
53)घर भर के चेहरों पर,
जो संतुष्टि तुम से आती है
दुनिया में सबसे सुन्दर हो,
मेरी नज़र यह बताती है।
54)पत्नी जी आपकी सुंदरता है,
ऐसी करिश्माई
मुझ नादाँ से इंसान की,
क़िस्मत भी है चमकाई।
55)ज़िंदगी भर हम दोनों का प्यार,
रहे बना ऐसे ही
सुंदरता तुम्हारी और जुनूँ की इंतिहा
हो जैसे ही।
56)लफ़्ज़ों को चुन-चुन कर,
तुम्हारी तारीफ़ करेंगे
सूरत और सीरत के मेल की पूजा भी
हम करेंगे।
57)कहूँ न कैसे अब प्रिये,
जब तुम हो ही लाजवाब
सुंदरता या बुद्धिमत्ता,
नहीं कोई तुम्हारा जवाब।
💚
58)तेरे चेहरे की ये कशिश,
खींचती अपनी ओर
दूर जाकर भी बंधे है रहते,
जैसे पतंग संग डोर।
59)तुम से मिल कर हुआ,
मेरा जीवन यूँ मुकम्मल
सोचा न था आँगन में चाँद,
रहेगा यूँ मुसलसल।
60)बहादुर हो पत्नी जी संग सुंदरता भी,
ग़ज़ब है पाई
अपन राम तो करेंगे आराम,
क़िस्मत अच्छी है पाई।
पत्नी की तारीफ में सुंदर कविताएँ
61)ख़ुदा ने बहुत ही फुर्सत में,
बनाया होगा तुम्हें
यूँ ख़ुदमिज़ाज़ी और सुंदरता से,
सजाया तुम्हें।
62)ऊँचे माथे पर छोटी सी बिंदी भी,
क़हर ढाती है
ज़्यादा न सजा करो,
नज़र अपनी भी लग जाती है।
63)तमस् चाहे हो कितना भी,
परछाई बन साथ रहूँगा
जुगनू सी रोशन तेरी सुंदरता का,
ध्यान रखता रहूँगा।
64)सुंदरता दिल की जब नूर सी,
चेहरे पर झलक जाए
दुनिया की सबसे बड़ी दौलत भी,
फीकी नज़र आए।
65)प्रेम में सुना है,
पुरुष एक शिशु मानिंद,है बन जाता
यह सच है और मैं दिल से ही,
यह बात हूँ मानता।
66)एक जान के लिये नहीं,
सातों जन्म का साथ रहेगा
बस आँखों में सुंदर ग़र तुम्हारे,
यही प्यारा भाव रहेगा।
67)जब-जब भी डोले,
प्यार की नैया बीच मँझधार
अपनी मोहक अदा से बचा लेना
बन कर खेवनहार।
68)जीवन के हर सुख दुख में,
साथ तुम्हारा निभाना है
सूरत व सूरत मिले एकसाथ जब,
कहाँ फिर जाना है।
69)एक मुझ जैसे आवारा को,
शायर तुमने बना दिया
सुंदरता देख तुम्हारी,
शायरी कहना भी सीखा दिया।
70)तुम से एक चाहत भरा,
किया है पत्नी जी इक़रार
रूठना न कभी हमसे,
हो न जाए एकतरफ़ा प्यार।
71)तुम्हारे लिए प्रिय मेरी कुछ भी करना,
अच्छा लगता है
आकर्षक व्यक्तित्व संग मेरे,
ख़्याल अच्छा लगता है।
72)सुंदरता से पत्नी जी आपकी,
चढ़ा हुआ है ख़ुमार
दिन रात डूबा रहता दिल मेरा,
करने आपको प्यार।
73)चेहरे पर खेलती ज़ुल्फ़ों से,
सूरत लगती और भी प्यारी
अब काम पर कैसे ध्यान लगाओगे,
पूछे दुनिया सारी।
74)नाकाम से बंदे को,
तेरे प्यार ने कामयाब बनाया
सुंदर हो इतनी कि बात भी,
टालने का ख़्याल न आया।
75)सुंदर निगाहों को अपनी,
यूँ न इस्तेमाल कीजिए
जो पहले से ही हुआ हो घायल,
उसे परेशान न कीजिए।
76)ऐ-आसमाँ वाले चाँद सुनिए,
न इतना अब इतराइए
पत्नी की ख़ूबसूरती से,
कहीं जलन में मर न जाइए।
🤩
77)मेरी निगाहों से देखो तो जरा
विश्व सुंदरी लगती हो तुम्हीं
सगाई और गरिमा युक्त हो
दिलों पर राज करती हो तुम्हीं।
78)ख़्वाबों में थी जो एक तुम से,
मिलती जुलती सी तस्वीर
यक़ीनन पत्नी तुम सी पा कर,
क्या खूब मेरी तक़दीर।
79)ईश्वर भी हैरां होकर,
अपनी अनुपम कृति को निहारता है
कैनवास पर तूलिका से बनी,
अद्धभुत आकृति को संवारता है।
80)पत्नी मिले हो जो हो सूरत और दिल की धनी,
श्रेष्ठ कर्म मानता हूँ
मोती दान किए होंगे,
ऐसा मान ख़ुद को बादशाह मानता हूँ।
पत्नी की सुन्दरता पर शेरो-शायरी
81)पा कर तुम सी खूबसूरत पत्नी,
मानी ख़ुद को ख़ुशक़िस्मती
दुआएँ ऐसे क़बूल होंगी,
सोचा न था बनेगी ज़िंदगी मेरी ज़हेनसीबी।
82)सदियों तक याद करे जमाना,
ऐसे प्यार की ख्वाहिश है
सुंदरता तुम्हारी और दीवानापन मेरा,
इतिहास यही बनाना है।
83)क़त्ल करते हो और गुनाहगार भी,
साबित हमें करते हो
ग़ज़ब की बात है यह हादसा कब हुआ,
ज़िक्र तक नहीं करते हो।
84)तुम्हारी बड़ी-बड़ी आँखों में देख ख़ुद को,
सुकून है मिलता
आज के इस जमाने में,
कौन किसको है इतना चाहता।
85)ये किसने अफवाह है उड़ाई,
चाँद आसमां में है बसता
मेरी आँखों में झाँकों तो सही जरा,
सिर्फ यहीं पर दिखता|
86)शर्मीली निगाहों से झुका सिर,
दिल को बहुत ही लुभाता है
कलियुग के जमाने में भला कोई
सुंदर-सुशील पत्नी कहाँ पाता है।
87)करवा चौथ पर हमारी करती हो,
बन ठन कर पूजा
अपने चाँद तो चाहने के सिवा,
नहीं कोई काम हमें दूजा।
💞
88)पाए-नाज़ुक रखा करो सम्भाल कर,
चोट न लग जाएँ
महो-अंजुम भी ताकते आसमाँ से,
नज़र लगा न जाएँ।
(पाए-नाज़ुक=कोमल पैर।महो-अंजुम=चाँद-सितारें)
89)जब से ज़िंदगानी में तुम,
ख़ुशबू-ए-रूह बन हो आई
सुंदर आचार-विचार से रहना,
आदत भी मेरी है बनाई।
90)रिश्ते तो ख़ुद बनते,
ईश्वर के यहाँ से,बात यही सुनी सुनाई
प्यारी सी बीवी हो संग,
मानने में फिर कहाँ है बुराई।
91)पहली नज़र में ही तुम्हारी सुंदरता ने,
मन को मेरे था मोह लिया
संवेदनशीलता ने,तुम्हें अपना बनाने का
मन था तभी बना लिया।
92)कभी शर्मीली सी मुस्कान
तो कभी बिन शब्द बोले ज़ुबान
हर रूप में सुंदरता के क्या कहने,
घायल करती हो बिन तीर-कमान
93)ख़्वाबों में बसा था जो चेहरा,
मिलने की थी उस से आरज़ू
वही नाक-नक़्शा,वही सुंदरता से गढ़ी हुई
आँखें एकदम हूबहू।
94)जीवन का मृदुल अहसास,तुम्हीं हो
दिल की धड़कनों का,साज तुम्हीं हो
सुंदरता की देवी बन,आओगी जीवन में
ख़्वाबों ख़्यालों का,हसीं आग़ाज़ तुम्हीं हो।
95)ईश्वर कब कहाँ किस रूप में,हो जाए मेहरबान
इंसान नहीं जानता,ज़िंदगी बनेगी इतनी आसान
एक चाँद सी पत्नी की तम्मना,यूँ सुन ली जाएगी
धरा पर ख़ुद मेनका,मुझ पर प्रेम स्नेह बरसाएगी।
❤️💙❤️
पत्नी की सुन्दरता पर शायरी में एक पति के दिल में उठते हसीं जज्बातों को बयां किया हैं|पूरी उम्मीद है की आपको जीवनसंगिनी की खूबसूरती पर quotes बेहद पसंद आयेंगे| बस पढ़िए और हाँ,COMMENT BOX में एक सुंदर सा review देना भी मत भूलिए|😃
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।